Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
उप मुख्यमंत्री आज आयेंगे रीवा - विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 15 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 16 फरवरी को रीवा आयेंगे। उप मुख्यमंत्री 15 फरवरी को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर प्रात: 8 बजे रीवा पहुंचेगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में कैंसर शिविर की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उप मुख्यमंत्री प्रात: 11.30 बजे से बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे से आयोजित बैठक में सिविल लाइन पार्क की निर्माण की प्रगति की तथा दोपहर 12.30 बजे से आयोजित बैठक में नवीन सर्किट हाउस निर्माण की समीक्षा करेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे आमजनों से भेंट करेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे ग्राम पहड़िया पहुंचकर बेस्ट टू इनर्जी प्लांट के कमिशनिंग एवं ग्रिड सिक्रोनाइजेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कार द्वारा रीवा से बनारस के लिए प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री बनारस एयरपोर्ट से रात 9.30 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। उप मुख्यमंत्री रात 11.15 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगे तथा मध्यप्रदेश भवन में रात्रि विश्राम करेंगे।
रीवा और मऊगंज जिले की 27 समूहों की मदिरा दुकानों की नीलामी 23 फरवरी को
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 15 फरवरी 2024. रीवा और मऊगंज जिले की 27 समूहों की मदिरा दुकानों की वर्ष 2024-25 के लाइसेंस के लिए दुकानों की नीलामी लॉटरी के माध्यम से 23 फरवरी को की जायेगी। नीलामी की कार्यवाही लाटरी के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार रीवा में प्रात: 11 बजे आरंभ होगी। इस संबंध में सहायक आबकारी अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि लॉटरी की कार्यवाही जिला स्तरीय समिति द्वारा की जायेगी। नीलामी में शामिल होने के लिए बोलीदार 19 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से 22 फरवरी को शाम 5.30 बजे तक आवेदन पत्र जिला आबकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 22 फरवरी को शाम 6 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र के लिए 50 हजार रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है। सहायक आयुक्त श्री जैन ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए 27 समूहों की मदिरा दुकानों के नवीनीकरण के लिए वर्ष 2023-24 के वार्षिक मूल्य में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नवीनीकरण का प्रस्ताव मांगा गया है। इच्छुक आवेदक मदिरा दुकानों के लायसेंस के नवीनीकरण के लिए 17 फरवरी को शाम 5.30 बजे तक 50 हजार रूपये की राशि जमा कर आबकारी कार्यालय से प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्रपत्र 22 फरवरी को शाम 6 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति आनलाइन और आफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। नवीनीकरण के लिए जिन मदिरा समूह के प्रस्ताव प्राप्त नहीं होगें उनके के लिए लॉटरी के माध्यम से नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए आनलाइन और आफलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। यदि जिले में संचालित कम्पोजिट मदिरा दुकान समूह के लिए आरक्षित मूल्य का 75 प्रतिशत अथवा इससे अधिक राशि का आवेदन पत्र प्राप्त होता तो ऐसी समस्त आवेदित मदिरा समूह का निष्पादन जिला समिति द्वारा पात्र आवेदक को किया जायेगा। आरक्षित मूल्य में 75 प्रतिशत से कम राशि का आवेदन प्राप्त होने पर इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसके बाद समस्त मदिरा समूहों का निष्पादन आरक्षित मूल्य पर ई-टेंडर के माध्यम से किया जायेगा।
मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेसिंग से खाद्य सुरक्षा के संबंध में दिये निर्देश
खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें - मुख्य सचिव
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 15 फरवरी 2024. प्रदेश के मुख्य सचिव श्रीमती बीरा राणा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा कि खाद्य पदार्थों के नियमित रूप से नमूने लेकर उनकी जांच करायें। दूध तथा दूध से बने हुये विभिन्न खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी के लिए इनके सेम्पल की नियमित जांच करायें। खाद्य पदार्थों में किसी भी प्रकार की मिलावट पाये जाने पर कठोर कार्यवाही करें। सभी कलेक्टर साप्ताहिक समीक्षा बैठक में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर उनकी जांच की समीक्षा करें। सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी हर सप्ताह निर्धारित संख्या में सेम्पल लेकर उनकी जांच करायें। मिलावट करने वालों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करें। सभी कमिश्नर खाद्य सुरक्षा अभियान की नियमित समीक्षा करें। जिलों में खाद्य सुरक्षा से संबंधित समिति की प्रत्येक तिमाही बैठक आयोजित कराकर उसमें लिये गये निर्णयों से अवगत करायें। खाद्य सुरक्षा अभियान की नियमित मानीटरिंग करें। खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलायें। आमजनता को सरल तरीके से खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने के उपायों की जानकारी दें। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवड़े, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ब्राजेश कुमार को किया गया सम्मानित।
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा 15 फरवरी 2024. समाचार डाक विभाग के मध्यप्रदेश जोन को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार रीवा विधानसभा चुनाव में सराहनीय योगदान देने के लिए निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के डाक विभाग के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ब्राजेश कुमार को सम्मानित किया है। भोपाल में आयोजित निर्वाचन आयोग के वार्षिक राज्य पुरस्कारों के वितरण समारोह में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने मुख्य पोस्ट मास्टर पुरस्कार और ट्राफी प्रदान की। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के डाक घरों के माध्यम से 78 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र ईपिक कार्ड का वितरण किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा डाक विभाग के मध्यप्रदेश जोन के पोस्ट मास्टर जनरल को सम्मानित किया गया है।
लोकसभा चुनाव की तैयारी बैठक आज
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 15 फरवरी 2024. लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल 16 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। संबंधित अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करें - कलेक्टर
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार संयुक्त निगरानी दल बनाकर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नमूने लें - कलेक्टर रीवा 15 फरवरी 2024. जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने तथा संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा खाद्य कारोबारियों के यहां सेंपलिंग करने की कार्यवाही करें उक्त आश्य के निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक में अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य विभाग व राजस्व विभाग का संयुक्त दल बनाकर मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण विक्रय, परिवहन करने वालों के विरूद्ध निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिवस के अनुसार लक्ष्य लेकर सेंपलिंग करने तथा प्रकरण बनाकर प्रस्तुत करने तथा कार्य में शिथिलिता बरतने वाले खाद्य सुरक्षा अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि खाद्य कारोबारियों को लायसेंस देने व रजिस्ट्रेशन किये जाने के लिये तहसील स्तर पर कैंप का आयोजन भी करें। कलेक्टर ने स्वसहायता समूहों का तीन दिवस में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करने तथा विद्यालयों में हेल्थ क्लब का गठन तीन दिन में कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। दुग्ध शीत केन्द्रों व दुग्ध संग्रहण केन्द्रों की नियमित जांच करने तथा नमूने लिये जाने की कार्यवाही सतत करने के निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों को दूध में मिलावट व अन्य मिलावट से होने वाले दुष्परिणाम हेतु जागरूक करें। खाद्य संगठनों से संबद्ध व्यक्तियों की कार्यशाला का आयोजन कर मिलावट से स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम के बारे में बतायें। उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर गठित दल की सूची व की जाने वाली कार्यवाही का विस्तार से विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश बैठक में दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक नियमित हों इस पर विशेष ध्यान दिया जाय। मैजिक बॉक्स व चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से खाद्य पदार्थों की प्रारंभिक जांच कर मौके पर ही जप्ती व लीगल नमूनें लेने की कार्यवाही सम्पादित कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होंने असुरक्षित खाद्य पदार्थों के प्रकरण बनाने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस आशीष दुबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम 23 फरवरी को
आवेदन आज तक जमा होंगे
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 15 फरवरी 2024. मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना का आयोजन नगर पालिक निगम रीवा में 23 फरवरी को किया गया है। ऐसे हितग्राही जो सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेना चाहते हैं वह अपने वार्ड अन्तर्गत जोन कार्यालय अथवा नगर पालिक निगम रीवा के कमरा नं. 22 पेंशन शाखा में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है।
पहड़िया में नवनिर्मित 6 मेगावाट वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के कमिशनिंग एवं ग्रिड सिंक्रो
नाइजेशन (सी.ओ.डी.) कार्यक्रम आज
उप मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 15 फरवरी 2024. 15 फरवरी 2024 रीवा क्षेत्रीय एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना (पी.पी. माडल) रीवा क्लस्टर अतर्गत नवनिर्मित 6 मेगावाट वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के कमिशनिंग एवं ग्रिड सिंक्रो नाइजेशन (सी.ओ.डी.) कार्यक्रम श्री राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में आज 16 को अपरान्ह 2.30 बजे पहाड़िया ग्राम में आयोजित किया गया है। प्लांट में नगर निगम रीवा एवं सतना सहित, रीवा- सीधी सतना मैहर एवं मऊगंज जिले के 28 नगरीय निकायों से उत्पन्न होने वाले कचरे को एकत्रित कर 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। योजना की लागत 158.67 करोड़ रूपये है जिसमें 55 प्रतिशत राशि शासन द्वारा एवं 45 प्रतिशत राशि एमएसडब्ल्यू मैनेजमेन्ट सॉल्यूशन लिमिटेड रीवा द्वारा देय होगा तथा जिसका पूर्ण स्वामित्व रामकी इन्वायरो इजीनियर लिमटेड हैदराबाद का है। इस प्लाट से बनने वाली बिजली के क्रय हेतु ऊर्जा विभाग से अनुबंध किया गया है। क्लस्टर में सम्मिलित सभी 28 नगरीय निकायों से उत्पन्न होने वले 350 मीट्रिक टन प्रतिदिन कचरे का परिवहन कर वैज्ञानिक तरीके से कचरे का प्रसंस्करण करते हुये 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जायेगा। प्लाट के निर्मित हो जाने से वैज्ञानिक पद्धति से कचरे का निष्पादन होगा। कचरा जलने के उपरांत निकलने वाली राख का पुर्नउपयोग हो सकेगा, पुराने एकत्रित कचरे (लीगेसी बेस्ट) का निस्तारण हो सकेगा, तथा कचरे के जलने से उत्सर्जित होने वाली हानिकारक गैसों का उपचारित कर वायुमंडल में छोड़ा जावेगा। कार्यक्रम में सांसद, जिलो के विधायक, नगर निगमों के महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष, पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा श्रीमती संस्कृति जैन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थिति का अनुरोध किया गया है।
अपर कलेक्टर को मिला खाद्य विभाग का प्रभार
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 15 फरवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी को खाद्य विभाग के जिला आपूर्ति नियंत्रक का प्रभार सौंपा है। अपर कलेक्टर खाद्य विभाग के लिए आहरण संवितरण अधिकारी के रूप में भी कार्य करेंगी। खाद्य विभाग के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिंह सिकरवार को जवा अनुभाग का एसडीएम बनाये जाने के कारण यह कार्यवाही की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें