Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
शहर को साफ और सुन्दर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल
उप मुख्यमंत्री ने नगर निगमों सहित 28 निकायों के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा की रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दो नगर निगमों एवं 28 नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा की। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर को साफ और सुन्दर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कचरे का हर घर से प्रतिदिन संकलन होना अनिवार्य है। नगरीय निकाय घर-घर से कचरा संग्रहण की व्यवस्था कर उसे ट्रांसर्फर स्टेशन में पहुंचाये। रेमकी कंपनी सभी नगरीय निकायों में ट्रासर्फर स्टेशन बनाकर वहा कचरे के पृथक्करण की व्यवस्था करायें। साथ ही कचरे का समय पर उठाव करके उसे बिजली बनाने के लिए पहड़िया के बेस्ट टू एनर्जी प्लांट लेकर जाय। शहरों के कचरे का 10 फरवरी तक शत-प्रतिशत उठाव करा दें। इसके लिए अतिरिक्त वाहन तैनात करें। बैठक में रीवा नगर निगम के महापौर श्री अजय मिश्र बाबा ने कहा कि नगरीय निकाय और रेमकी कंपनी की बीच की कठिनाइयाँ दूर की जायेंगी। कंपनी कचरे के तत्काल उठाव की पहल करें। लंबित बिलों के भुगतान के लिए समिति गठित कर दी गयी है। समिति की अनुशंसा के बाद बिलों का भुगतान नगरीय निकाय करेंगे। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे क्षेत्र को कचरे से मुक्त बनाने और इस कचरे से बिजली बनाने के लिए यह प्रोजेक्ट शुरू किया गया था। रेमकी कंपनी और नगरीय निकायों द्वारा समन्वय से काम न करने के कारण कई कठिनाइयाँ उत्पन्न हुई। अब सभी कठिनाइयों का समाधान कर दिया गया है। रेमकी कंपनी द्वारा किये गये कार्य के अनुसार नगरीय निकाय उसका भुगतान कर दें। कंपनी कचरे के उठाव की समुचित व्यवस्था करें। सभी नगर परिषद अध्यक्ष और सीएमओ एक माह में वाहनों की व्यवस्था करके हर घर से कचरे का उठाव करायें। कचरा संग्रहण की लगातार मानीटरिंग करें। नगरीय निकायों में बनाये गये कचरा स्टेशन में रेमकी कंपनी दो काम्पेक्टर लगाये। इसे चलाने के लिए नगरीय निकाय ट्रासर्फामर लगाकर बिजली का कनेक्शन उपलब्ध करायें। बैठक में मृत पशुओं के निष्पादन के लिए की जा रही व्यवस्था के संबंध में उप मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नगरीय निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने बैठक में कहा कि पहड़िया प्लांट में कंपनी 600 किलो प्रतिदिन मृत पशु निष्पादन का प्लांट लगाये। इसके लिए आवश्यक 15 करोड़ रूपये की राशि नगरीय प्रशासन विभाग देगा। बैठक में रीवा तथा सतना नगर निगम एवं 28 नगरीय निकायों में कचरा प्रबंधन की निकायवार समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि जिन पांच बिन्दुओं पर बैठक में सहमति बनी है उन पर तत्परता से कार्यवाही करें। पहड़िया के कचरे से बिजली बनाने वाले प्लांट का 14 फरवरी को शुभारंभ प्रस्तावित है। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। कचरे का नियमित उठाव होने पर ही नगरीय निकाय स्वच्छ रहेंगे। बैठक में सीधी में कचरे ट्रांसर्फर स्टेशन के जमीन निर्धारण तथा चित्रकूट से कचरे के एक सप्ताह में उठाव के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, सीधी, रीवा और सतना जिले के सभी नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के अध्यक्ष, शहरी विकास अभिकरण में विधायक प्रतिनिधि श्री राजेश पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, संयुक्त संचालक आरपी सोनी, सभी सीएमओ तथा रेमकी कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा आज
जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार श्री राम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा आज 22 जनवरी को की जायेगी। इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले में भण्डारा, रंगोली, दीपदान एवं आरती व भजन-कीर्तन के कार्यक्रम होंगे। रीवा शहर में सभी मंदिरों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पचमठा आश्रम में वृहद दीपदान एवं बीहर नदी आरती के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके साथ ही सभी प्रमुख मंदिरों में जन सहयोग से वृहद भण्डारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
जिले में समर्थन मूल्य हुई 391014 टन धान की खरीद
रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा था। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा था। जिले में खरीदी समाप्त होने पर 59453 किसानों से 391014 टन धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 853 करोड़ 58 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को उनके बैंक खाते में अब तक 658 करोड़ 26 लाख 15 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है। खरीदी गई धान में से अब तक 376818 टन का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया गया है।
मतदाता सूची का पुनरीक्षण आज तक जुड़ेंगे नाम
रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। मतदाता सूची में एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि में मतदाताओं के नाम शामिल किए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा पृथक करने के आवेदन लिए जा रहे हैं। पात्र व्यक्ति 22 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम शामिल करने तथा मृत मतदाताओं के नाम पृथक करने की कार्यवाही लगातार जारी है। मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावे-आपत्तियों तथा आवेदन पत्रों का निराकरण 2 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। मूल मतदाता सूची के साथ पूरक मतदाता सूची तैयार करके 6 फरवरी तक मुद्रित की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी मतदाता सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिन मतदान केन्द्रों में पुरूष और महिला मतदाताओं का अनुपात ठीक नहीं है वहाँ विशेष प्रयास करके छूटी हुई महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। सभी बीएलओ कम से कम 10 पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं।
राम दरबार की प्रतिमूर्ति व जयकारों के साथ निकली भब्य कलश यात्रा
चिरहुला मंदिर से लक्ष्मण बाग तक निकाली गई कलश यात्रा रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार श्रीराम मंदिर में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व आयोजित उत्सव कार्यक्रम के तहत भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में भगवान राम, माता सीता व भ्राता लक्ष्मण का स्वरूप धरें, बच्चों ने कलश यात्रा को भव्य रूपता प्रदान की। कलश यात्रा का आयोजन चिरहुला हनुमान मंदिर से लक्षणबाग परिसर तक किया गया। कलश यात्रा के पूर्व हनुमान मंदिर में राम भजन, नृत्य नाटिका, सुंदर कांड का आयोजन किया गया। तदुपरांत बड़ी संख्या में कलश लेकर महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा में भाग लिया। यात्रा में श्री राम के जयकारों की धूम रही। वही लक्ष्मणबाग में भगवान के भजन व कीर्तन भी आयोजित हुए। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में भव्य कलश यात्रा में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय एवं संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पाठक की उपस्थिति में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं सहित जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने सहभागिता की। इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक अमित अवस्थी, मेंटर्स, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिले के रायपुर कर्चुलियान, जवा एवं नईगढ़ी में भी कलश यात्राओं का आयोजन किया गया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल पहुंचे रीवा
हवाई पट्टी पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया स्वागत
रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा आज 21 जनवरी को अपरान्ह रीवा पहुंचे। चोरहटा हवाई पट्टी पर उप मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया।
जिले में आज रहेगा आधे दिन का अवकाश
रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जिले के सभी शासकीय तथा अर्द्धशासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अवकाश दोपहर 2.30 बजे तक के लिए घोषित किया गया है।
शिक्षण संस्थाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में आज अवकाश रहेगा
रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारअयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में आज 22 जनवरी को अवकाश रहेगा। इसी प्रकार सभी आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में भी आज 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है।
आज रहेगा शुष्क दिवस
रीवा 21 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार आज 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा रीवा जिले के लिए 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित करते हुए सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, भांग एवं वाइन आउटलेट, देशी-विदेशी मदिरा बॉटलिंग प्लांट तथा मद्य भण्डारण को बंद रखे जाने एवं मदिरा के क्रय-विक्रय व परिवहन को प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें