Rewa spot news 23.01.24 कलेक्टर आज करेंगी राजस्व महाअभियान की समीक्षा - Query-mug

IMG_20240701_075244

Query-mug game idea, play tricks, poems,attraction,spell,Elevation,Hypnosis

demo-image

Post Top Ad

demo-image

Rewa spot news 23.01.24 कलेक्टर आज करेंगी राजस्व महाअभियान की समीक्षा

Share This
Responsive Ads Here

Rewa Spot News. Editor; Acharya Asheesh Mishra Bureau Chief rewa-fatwa samachar, head office Bhopal.  रीवा स्पाट न्यूज, आचार्य आशीष मिश्र, ब्यूरो चीफ रीवा- फतवा समाचार प्रकाशन प्रधान कार्यालय भोपाल।      For better results click on website version button given below.  बेहतर परिणाम के लिए नीचे दिए गए बेवसाइट संस्करण बटन पर क्लिक करें।      Special Information:-For franchise membership for news publishing and journalism, contact through our social media channels given below.  विशेष सूचना:-समाचार प्रकाशन एवं पत्रकारिता के लिए फ्रेंचाइजी सदस्यता हेतु नीचे दिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से सम्पर्क करें।      Follow, share and subscribe us.  हमें फॉलो करेंं, शेयर करें और सब्सक्राइब करे।      contact us through our social media channels to get your proprietary website design for free.  अपने स्वामित्व की नि:शुल्क बेवसाइट डिजाइन के लिये हमारे सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से हमसे संपर्क करें।      For all types of application writing, document writing, news writing, information, notification writing, complaint writing, address writing, people building, all types of e-invitations, invitation cards, contact us through our social media channels. सभी प्रकार के आवेदन लेखन, दस्तावेज़ लेखन, समाचार लेखन, सूचना, अधिसूचना लेखन, शिकायत लेखन, पता लेखन, लोगों के निर्माण, सभी प्रकार के ई-आमंत्रण, निमंत्रण कार्ड के लिए, हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से हमसे संपर्क करें। Follow, share and subscribe us. हमें फॉलो करेंं, शेयर करें और सब्सक्राइब करे।  have a nice day.   आपका दिन मंगलमय हो।



         Rewa spot news     
         विंध्यप्रदेश का दर्पण 

  • विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश

 

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मध्य प्रदेश की झांकी में समृद्धि और महिला सशक्तिकरण की झलक दिखेगी 

भारतीय वायु सेना की प्रथम महिला फाइटर रीवा की अवनि चतुर्वेदी लड़ाकू विमान से साथ दिखेगी
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार विकास का मूल मंत्र - आत्मनिर्भर नारी’’ पर केंद्रित मध्यप्रदेश की झांकी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2024 की शोभा बढ़ाएगी। झांकी में प्रदेश की समृद्धि, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन होगा। प्रदेश की झांकी आत्मनिर्भर और प्रगतिशील नारीशक्ति पर केंद्रित है। आधुनिक सेवा क्षेत्र से लेकर लघु उद्योग और पारंपरिक क्षेत्र में समान रूप से सक्रिय प्रदेश की महिलाओं की उन्नति को इस झांकी में दर्शाया गया है। झांकी में खेत-खलिहान से लेकर वायुयान तक प्रदेश की नारी की प्रगति का प्रदर्शन किया गया है।
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
झांकी के अग्रभाग में भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फाइटर पायलट रीवा की अवनि चतुर्वेदी मिग बाइसन लड़ाकू विमान के साथ दिखाई गई हैं। अग्रभाग के निचले हिस्से में गोंड चित्रकारी प्रदर्शित की गई है। झांकी के मध्य भाग में महिला कलाकार मटके पर चित्रकारी का सजीव प्रदर्शन कर रही है। चंदेरी के बादल महल गेट की पृष्ठभूमि में बुनकर महिलाएं चंदेरी, महेश्वरी और बाघ प्रिंट साड़ियों का विक्रय हेतु प्रदर्शन कर रही हैं। मध्य भाग के निचले हिस्से में पद्मश्री से सम्मानित श्रीमती दुर्गाबाई की गोंड भित्ति चित्रकारी और साथ में स्टोन कार्विंग करते हुए महिला कलाकार दिखाई दे रहे हैं।
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
झांकी के पृष्ठ भाग में "मिलेट वूमन ऑफ़ इंडिया" के बैनर के नीचे बांस टोकनियों में रखे विभिन्न प्रकार के श्रीअन्न के साथ डिंडोरी जिले की सुश्री लहरी बाई की प्रतिकृति दिखाई गई है। इसके निचले हिस्से में विभिन्न श्रीअन्न से निर्मित भित्ति चित्र दिखाए गए हैं। झांकी के साथ "विकसित-सक्षम-सशक्त-समृद्ध, हमारा प्यारा मध्य प्रदेश" की धुन पर महिला कलाकारों का समूह मालवा अंचल का मटकी लोक नृत्य करता चलेगा। 
उप मुख्यमंत्री आज आयेंगे रीवा

रीवा 23 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल आज 24 जनवरी को शाम 6 बजे सीधी से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे निज निवास रीवा पहुंचेंगे। 
रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त रीवा 23 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा सहकारी सोसायटी अधिनियम के तहत समितियों में संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त कर दिये गये हैं।
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित तमरादेश के लिये सहकारी निरीक्षक नीलेश पाण्डेय, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित जरहा एवं देवरी के लिये सहकारी निरीक्षक विकास माठे तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मनिकवार के लिये सहकारी निरीक्षक एमएल साकेत को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 25 जनवरी को

रीवा 23 जनवरी 2024. शासकीय संभागीय आईटीआई रीवा में 25 जनवरी को प्रात: 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। आईटीआई उत्तीर्ण युवक/युवतियाँ आईटीसी फाइवर इनोवेशन लिमिटेड (सीहोर) में वर्कमैन ट्रेनी के पद पर भर्ती हेतु इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। प्राचार्य ने बताया कि 18 से 26 वर्ष आयु के युवा समस्त दस्तावेज व पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स के साथ नियत समय पर उपस्थित हो सकते हैं। चयनित ट्रेनी को 14521 रूपये मानदेय प्राप्त होगा। 

गणतंत्र दिवस पर जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायत में होंगे समारोह 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय में एसएएफ मैदान में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियाँ निकाली जाएंगी। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर 21 जनवरी से ही सभी शासकीय भवनों में रोशनी कर दी गई है। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह नगर निगम के टाउनहाल में शाम 6 बजे से आरंभ होगा जिसमें जबलपुर और सिंगरौली के लोक कलाकारों के दल आकर्षक प्रस्तुति देंगे।
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ऐसी नगर परिषदें जो विकासखण्ड मुख्यालय में स्थित नहीं हैं वहाँ नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इन समारोहों में ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्टर ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी ध्वज संहिता का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल में प्राथमिक उपचार की सुविधा सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस समारोह में सांसदगण, विधायकगण, महापौर, पार्षदगणों, गणमान्य नागरिकों, सैन्य व असैनिक अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वयोवृद्ध हैं अथवा अस्वस्थ हैं उन्हें उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा। 
गणतंत्र दिवस में झांकियों के माध्यम से होगा विभागीय और गतिविधियों का प्रदर्शन 

रीवा 23 जनवरी 2024. जिले में 26 जनवरी आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार को गणंतत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों के माध्यम से विभागीय नवाचारों और गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा। समारोह में नवाचार और गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली झांकिया प्रस्तुत की जायेंगी।
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जल संसाधन, नगर पालिक निगम, हाउसिंग बोर्ड तथा ऊर्जा विभाग को विभागीय नवाचार एवं गतिविधियों तथा योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। इसके साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, स्वास्थ्य, वन, सामाजिक न्याय, उद्योग, आदिम जाति कल्याण, जेल तथा महिला विकास विभाग भी नवाचार आधारित झांकियां प्रस्तुत करेंगे। 
गणतंत्र दिवस का फाइनल रिहर्सल आज 

रीवा 23 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को एसएएफ मैदान में परंपरागत ढंग से समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। समारोह का फाइनल रिहर्सल आज 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे से एसएएफ मैदान में होगा। आयोजन से जुड़े संबंधित व्यक्तियों को पूरी तैयारी के साथ फाइनल रिहर्सल में उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं। 
उप मुख्यमंत्री होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि 

रीवा में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे ध्वजारोहण रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस उमंग और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली जाएगी। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिये आवश्यक प्रबंध करने तथा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। 
अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें - अपर कलेक्टर 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारकलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक जन सुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने आमजनता से मिले 49 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सात दिनों की समय सीमा में आवेदन पत्रों के निराकरण के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने कहा कि जन सुनवाई शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। सभी अधिकारी प्रत्येक मंगलवार को निर्धारित समय प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों पर तत्परता से कार्यवाही कर समुचित निराकरण करें। किसी भी आवेदक को आवेदन पत्र के निराकरण के लिए पुन: जन सुनवाई में आने की आवश्यकता न रहे। संवेदनशीलता के साथ आवेदनों का निराकरण करें। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी आमजनता के आवेदनों में सुनवाई की। जन सुनवाई में आवेदिका सुधा यादव रसोईया ग्राम रमपुरवा को छ: माह के लंबित मानदेय का मौके पर ही भुगतान कराया गया।
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
जन सुनवाई में ओमप्रकाश गिरि निवासी कोष्टा ने बिजली बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल को बिलों का परीक्षण कर समुचित सुधार के निर्देश दिए। दयानंदन मिश्रा निवासी ग्राम चौरा ने खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को सात दिवस में आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। मदन सिंह निवासी महसांव ने जमीन के नक्शा तरमीम तथा आबादी भूमि घोषित कराने के संबंध में आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम गुढ़ को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। सुरेश कुशवाहा निवासी मझगवां ने जल संसाधन विभाग की क्षतिग्रस्त नहर में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को नहर में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। जन सुनवाई में नामांतरण, पेंशन प्रकरण, मजदूरी भुगतान, भू अर्जन का मुआवजा सहित विभिन्न प्रकरणों में सुनवाई की गई। 
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन भारत पर्व में प्रस्तुत किए जाएंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस की संध्या में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 26 जनवरी की शाम 6 बजे नगर निगम रीवा के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत पर्व में संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के दो दलों को अधिकृत किया गया है। भारत पर्व में सिंगरौली के लोक कलाकार श्री रामगोविंद रंगीला भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में जबलपुर के देविंदर सिंह ग्रोवर और उनके साथी मोहक लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से भारत पर्व कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को होगा आयोजित 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। रीवा जिले का मुख्य कार्यक्रम ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय सभागार में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केन्द्र में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्य तथा मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस में संबंध में शिक्षण संस्थाओं में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय बनाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं। 
मऊगंज जिले के 5 थाना क्षेत्रों में परिवर्तन की अधिसूचना जारी 

रीवा 23 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने शासन के निर्देशों के परिपालन में 5 थाना क्षेत्रों की सीमा क्षेत्रों में परिवर्तन की अधिसूचना जारी कर दी है। जिला स्तरीय समिति की अनुसंशा के बाद दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 2 खण्ड एस के प्रावधानों के तहत मऊगंज जिले के राजस्व गांव के तहत परिवर्तित गांवों को शामिल किया गया है। जारी अधिसूचना के अनुसार रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के ग्राम गेरूआरी और नीबी को मऊगंज जिले के लौर थाने में शामिल किया गया है। रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िला, गढ़वा रामदेव सिंह, रिमारी, सिगटी नानकार, पैकनगांव, मनकहरी, टेढ़ताल, घुचियारी, नौआ, हर्दिहा 1054, डोरी नारजी बहेरा, बुड़वा, खैरहई सोहाई काटन, पुरवा, चोरौवा, पटपरी, गहिरा, डाड़ी तथा गढ़ी कुल 19 गांव मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाने में जोड़े गए हैं। इसी तरह नईगढ़ी थाने के ग्राम झूसी, अटरा, डाढ़, फुलहा, मड़ना, हर्दिहा 1055, उसरा, बहेरा, जुड़मनिया मुरली, बन्नई, अलौहा तथा जुड़मनिया रघुनाथ गांवों को लौर थाने में शामिल किया गया है। नईगढ़ी थाने के अमिरती गांव को मऊगंज थाने में शामिल किया गया है। हनुमना थाने के ग्राम विझौली, बगैहा, ब्राम्हागढ़, बलभद्रगढ़, खोडमानी, पीताम्बर गढ़ तथा उकसा को शाहपुर थाना क्षेत्र में शामिल किया गया है। 
कलेक्टर आज करेंगी राजस्व महाअभियान की समीक्षा 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट सभागार में 24 जनवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल राजस्व महाअभियान की समीक्षा करेंगी। बैठक में बी-1 के वाचन, राजस्व प्रकरणों के दर्ज करने तथा निराकरण एवं किसान सम्मान निधि में ई केवाईसी अपडेशन की समीक्षा की जाएगी। सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 
प्रभारी कमिश्नर बैठक के पालन प्रतिवेदन की आज करेंगी समीक्षा 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में 5 जनवरी को संभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में लिए गए निर्णयों तथा दिए गए निर्देशों पर संबंधित विभागों पर कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी कमिश्नर रीवा संभाग श्रीमती प्रतिभा पाल 24 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में शाम 4 बजे से आयोजित बैठक में पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करेंगी। सभी संभागीय अधिकारियों को पालन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। 
मऊगंज में कलेक्टर गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय श्रीवास्तव प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी तथा अन्य दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से आयोजित किए होंगे।
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
विभाग द्वारा प्रदेश की उपलब्धियों तथा नए कानूनों के संबंध में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों तथा सभी शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। 
गणतंत्र दिवस में सम्मानित होंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा वीर नारियाँ 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह एसएएफ परेड मैदान में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की वीर नारियों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की वीर नारियों, सैन्य अधिकारियों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों को सभी एसडीएम गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें एवं अधिक आयु अथवा स्वास्थ्य कारणों से जो समारोह में शामिल न हो सकें उन्हें घर पर जाकर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित करें। 
मऊगंज में भारत पर्व में होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार नवगठित मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि भारत पर्व में बघेली लोक गायिका मणिमाला सिंह बघेली लोकगीत प्रस्तुत करेंगी। समारोह में कटनी की कत्थक नृत्यांगना डॉ मिली वर्मा अपने दल के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम स्थल में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों तथा नवीन कानूनों के संबंध में प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उन्होंने आमजनता से भारत पर्व के विभिन्न आयोजनों का लाभ उठाने की अपील की है। 
राजस्व महाअभियान में अब तक 3538 प्रकरणों का हुआ निराकरण

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक जिले भर में तहसील न्यायलयों में सुनवाई करके 3168 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अवधि में नामांतरण के 1440, सीमांकन के 330, बंटवारा के 286 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई करके 370 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं।
20240211_124524
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पटवारी बी-1 का वाचन करके फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज कर रहे हैं। अब तक फौती नामांतरण के 1216 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान अविवादित बंटवारे के 213 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। इनके निराकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है।
राजस्व महाअभियान के तहत प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को आयोजित होंगे विशेष कैंप 

रीवा 23 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों में त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से राजस्व महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों की अधिकतम संख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार को विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निर्देश दिये हैं कि अधिक लंबित प्रकरणों के ग्रामों में दो-दो विशेष चलित न्यायालय कैंप आयोजित कर प्रत्येक कैंप में 100 प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित करें। 
शासकीय भवनों में 26 जनवरी तक की जाएगी रोशनी 

रीवा 23 जनवरी 2024. ह

जिलेे के सभी ऐतिहासिक स्थलों तथा शासकीय भवनों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 21 जनवरी से 26 जनवरी तक रोशनी की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप शासकीय भवनों में 26 जनवरी तक सजावट और रोशनी निरंतर कराएं। इस व्यवस्था में आवश्यक व्यय विभागीय बजट से करें। 
राजस्व महाअभियान में अब तक 1459 गांवों में हुआ बी-1 वाचन 

रीवा 23 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले की सभी तहसीलों में 15 जनवरी से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने के लिए ग्रामवार शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में तैनात पटवारी गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थल तथा ग्राम पंचायत में बी-1 का वाचन कर रहे हैं। अभियान में अब तक 1459 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने बताया कि जिले के कुल 1747 राजस्व ग्रामों में बी-1 का वाचन करने के लिए 29 फरवरी तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले में अब तक 83.51 प्रतिशत गांवों में बी-1 का वाचन हो चुका है। अब तक तहसील जवा के 214, त्योंथर के 305, गुढ़ के 125, मनगवां के 240 तथा सेमरिया तहसील के 171 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इसी तरह तहसील सिरमौर के 158, रायुपर कर्चुलियान के 92 तहसील हुजूर के 103 तथा हुजूर नगर तहसील के 51 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। बी-1 के वाचन के बाद मृतक भू स्वामियों की जानकारी प्राप्त होने पर फौती नामांतरण के प्रकरण मौके पर दर्ज कर निराकृत किए जा रहे हैं। 
image_search_1706335691419image_search_1706361446186IMG_20240127_115956IMG_20240127_120240IMG_20240127_120310IMG_20240127_120356IMG_20240127_120538IMG_20240127_121100IMG_20240127_185102image_search_1706433689775image_search_1706433750325IMG_20240129_201426
20240210_194911
Comment Using!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

IMG_20240701_075244

Post Bottom Ad

Pages