Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
रीवा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं उपचार शिविर 24 एवं 25 फरवरी
- कैंसर रोगियों की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज की जायेगी जांच आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 17 फरवरी 2024. रीवा में इंदौर कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से आगामी 24 एवं 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर रोगियों की जांच की जायेगी तथा उनका नि:शुल्क उपचार भी किया जायेगा। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज 18 फरवरी को कैंसर रोगियों की जांच हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि गंगेव, गोविंदगढ़, रायपुर कर्चुलियान, त्योंथर, जवा, सिरमौर, नईगढ़ी, हनुमना एवं मऊगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर कैंसर रोगियों की जांच की जायेगी। शिविर के लिए चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड¬ूटी लगा दी गयी है। इसी प्रकार आगामी 22 फरवरी को सिरमौर चौराहा में डेंटल एसोसियेशन द्वारा प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुख कैंसर के रोगियों की जांच के लिए शिविर लगाया जायेगा। जिला चिकित्सालय में 19 फरवरी को कैंसर जांच शिविर आयोजित होगा जिसमें रीवा शहर के कैंसर रोगियों की जांच की जायेगी।
डीएमएफ मद से स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा 20 फरवरी को
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 17 फरवरी 2024. सचिव जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास समिति की अध्यक्षता में आगामी 20 फरवरी को शाम 5 बजे से डीएमएफ मद से स्वीकृत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की जायेगी। सीईओ जिला पंचायत एवं सचिव खनिज न्यास के कक्ष में आयोजित बैठक में संबंधित निर्माण विभाग के अधिकारियों के अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।सफलता की कहानी पीएम स्वनिधि योजना से अजय यादव की जीविका को मिला सहारा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 17 फरवरी 2024. रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 18 के निवासी अजय कुमार यादव पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रूपये का ऋण प्राप्त कर अपनी आजीविका ठीक ढंग से चला पा रहे हैं। अजय बताते हैं कि मेरी ऑनलाइन की दुकान है जिसमें मैंने 10 हजार रूपये का ऋण लेकर विस्तार किया और इस दुकान के द्वारा मेरे और मेरे परिवार की आजीविका अच्छे ढंग से चल रही है। प्रधानमंत्री जी को ह्मदय से धन्यवाद है जिनके द्वारा चलायी गयी योजना का लाभ पाकर मैं कमा खा रहा हूँ।
सफलता की कहानी
प्रधानमंत्री आवास ने विष्णु प्रसाद के पक्के मकान के सपने को किया साकार
रीवा 17 फरवरी 2024. विष्णु प्रसाद प्रधानमंत्री आवास का लाभ पाने से पहले कच्चे व जर्जर मकान में रहते थे जहां उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात, गर्मी या ठण्ड में वह और उनका परिवार कच्चे मकान में निÏश्चत भाव से नहीं रह पाते थे। प्रधानमंत्री आवास योजना ने विष्णु प्रसाद के पक्के मकान में रहने के सपने को साकार किया। वह कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी ने हम गरीबों के लिए यह योजना लागू कर हमारा जीवन ही बदल दिया। अब हम पक्के मकान में अपने परिवार के साथ सुकून से रह रहे हैं। वह ह्मदय से प्रधानमंत्री जी को कोटिश: धन्यवाद देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें