Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
जन सुनवाई में 60 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों में सुनवाई करने के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा तथा डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने आमजनता के 60 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में अशोक कुशवाहा निवासी सुरसा खुर्द ने शिक्षक द्वारा आम रास्ते पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए आवेदन दिया। तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को मौके पर जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। रामकरण मिश्रा निवासी सिरमौर ने लंबित दाण्डिक प्रकरण के निराकरण के लिए आवेदन दिया। एसडीएम सिरमौर को प्रकरण का निराकरण के निर्देश दिए गए। शिवम गुप्ता निवासी लौरी खुर्द ने जमीन के सीमांकन के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार मनगवां को सात दिवस में सीमांकन कराने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में विमला मिश्रा निवासी ग्राम धौरहरा ने एसडीएम मनगवां द्वारा पारित आदेश के अनुसार खसरे में सुधार के लिए आवेदन दिया। एसडीएम मनगवां को पारित आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए गए। दिलीप मिश्रा निवासी सिरमौर ने शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत को आवेदक का नाम नवीन डीपीआर में शामिल करने के निर्देश दिए गए। बृजमोहन पटेल निवासी ग्राम गहिरा ने बाणसागर परियोजना द्वारा नहर के लिए अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा देने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को भू अर्जन के प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए। राधा सिंह सेल्समैन उचित मूल्य दुकान संसारपुर ने पद से त्यागपत्र देने के लिए 21 जुलाई 2021 को दिए गए आवेदन पत्र को मंजूर कराने के लिए आवेदन दिया। जिला पंजीयक सहकारी समिति को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में उपचार सहायता, आयुष्मान कार्ड बनाने, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, छात्रवृत्ति भुगतान, कल्याणी योजना का लाभ देने, खसरे में सुधार सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की गई। जन सुनवाई में संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष अभियान में 33484 आयुष्मान कार्ड के आवेदन हुए दर्ज
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत योजना के पात्र व्यक्तियों के पंजीयन कर आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पंचायतों के ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा आयुष्मान कार्ड के आवेदन पत्र दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ सभी कॉमन सर्विस सेंटर एवं अस्पतालों में भी आयुष्मान कार्ड के आवेदन पत्र दर्ज किए जा रहे हैं। यह अभियान एक से तीन फरवरी तक चलाया गया। अभियान की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। विशेष अभियान के तहत अब तक जिले में कुल 33 हजार 484 आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। सर्वाधिक आवेदन पत्र तीन फरवरी को दर्ज किए गए। इस दिन कुल 17960 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। इस दिन विकासखण्ड गंगेव में 2340, हनुमना में 634, जवा में 2586, मऊगंज में 209, नईगढ़ी में 273, रायपुर कर्चुलियान में 2608, रीवा में 2754, सिरमौर में 2353 तथा विकासखण्ड त्योंथर में 2472 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। इसी दिन शहरी क्षेत्रों में नगर निगम रीवा में 829 आवेदन पत्र दर्ज किए गए। नगर परिषद बैकुण्ठपुर में 109, चाकघाट में 80, गोविंदगढ़ में 45, गुढ़ में 234, मनगवां में 240, नईगढ़ी में तीन, सेमरिया में 31, सिरमौर में 88 तथा अन्य माध्यमों से तीन आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए। अभियान के दौरान जिले भर में 2 फरवरी को 8364 तथा 4 फरवरी को 7159 आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज किए गए।
गेंहू उपार्जन के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गेंहू उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से आरंभ हो गया है। पंजीकृत किसानों से निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन किया जायेगा। गेंहू उपार्जन के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गयी है। समिति में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी तथा महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति में जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, अधीक्षक भू-अभिलेख तथा सचिव कृषि उपज मंडी को भी सदस्य बनाया गया है। समिति में जिला आपूर्ति नियंत्रक को सदस्य, सचिव के रूप में शामिल किया गया है। जिला स्तरीय समिति खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण, गेंहू की गुणवत्ता की जांच तथा उपार्जन संबंधी सभी तरह के विवादों का निराकरण करेंगे। उपार्जन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर रीवा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई जोनल प्रतियोगिता
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट रीवा में गत दिवस जोनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संबंध में प्राचार्य डाइट सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि संस्था में दो दिवसीय जोनल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस प्रतियोगिता में रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली जिले के विभिन्न शालेय विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत एकल पर्यावरण गीत, मॉडल एवं प्रदर्शनी, संगोष्ठी तथा प्रश्नमंच का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक स्तर से 55 विद्यार्थी एवं माध्यमिक स्तर से 35 विद्यार्थी तथा मार्गदर्शक शिक्षक शामिल हुए। जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को राज्य स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के प्रथम दिन के कार्यक्रमों का शुभारंभ शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन पटेल ने किया। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ कला, साहित्य एवं विज्ञान के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेलकूद गतिविधियों में भी हर विद्यार्थी अवश्य शामिल हो। प्राचार्य श्री पटेल तथा निर्णायकों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित मॉडल का अवलोकन किया गया। जोनल प्रतियोगिता के आयोजन में केएन द्विवेदी, डॉ दीपा अग्निहोत्री, डॉ पंकजनाथ मिश्रा, श्रीमती गीता पालीवाल, डॉ एसके त्रिपाठी, श्री प्रसन्न सिंह परिहार, बृजेश मिश्रा, डॉ विनय दुबे, डॉ रामनारायण तिवारी तथा अन्य शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
राजस्व महाअभियान में अब तक 10484 प्रकरणों का हुआ निराकरण
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक जिले भर में तहसील न्यायलयों में सुनवाई करके 10484 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अवधि में नामांतरण के 3187, सीमांकन के 1355, बंटवारा के 1168 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई करके 1002 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। अब तक फौती नामांतरण के 4079 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान अविवादित बंटवारे के 752 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। अभियान के दौरान इनके निराकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है।
गेंहू उपार्जन के लिए 55 खरीदी केन्द्र निर्धारित
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा तथा मऊगंज जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपर्जान के लिए किसानों का 5 फरवरी से एक मार्च तक पंजीयन किया जा रहा है। किसान कॉमन सर्विस सेंटर तथा किसान एप के माध्यम से भी आनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। जिले भर में 55 गेंहू खरीदी केन्द्रों में भी किसानों को पंजीयन की सुविधा दी गयी है। आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराके किसान खरीदी केन्द्रों में नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि तहसील गुढ़ में बदवार, गुढ़, दुआरी तथा महसांव एवं तहसील जवा में डभौरा, बरहुला, रिमारी, कोनी एवं जवा में खरीदी केन्द्रों में पंजीयन किया जा रहा है। अपर कलेक्टर ने बताया कि तहसील त्योंथर में अमाव, त्योंथर, चन्द्रपुर, चाकघाट, ढखरा, अतरैला, परसिया, कुठिला, पड़री, रायपुरचाक, मांगी, नौवस्ता, सोहर्वा तथा सोहागी में पंजीयन किया जा रहा है। मनगवां तहसील में खरीदी केन्द्र गढ़, मगनवां, गंगेव, उमरी, कदैला, बांस, टिकुरा तथा डेल्ही में पंजीयन की सुविधा है। रायपुर कर्चुलियान तहसील में मनिकवार, पड़रिया, रायपुर कर्चुलियान तथा व्यवहरा खरीदी केन्द्र एवं सेमरिया तहसील में भमरा, बम्हनी, सेमरिया, बीड़ा तथा बड़ागांव में पंजीयन किया जा रहा है। सिरमौर तहसील में हिनौती, तिलखन, देवास एवं खैरहन में पंजीयन की सुविधा है। तहसील हुजूर में बहुरीबांध, बम्हौरी, करहिया मंडी, चोरहटा, बिहरा, खौर, कनौजा, टीकर, गोविंदगढ़, मड़वा तथा लक्ष्मणपुर में किसान पंजीयन करा सकते हैं।
सफलता की कहानी
------------------------------
जैविक खेती से चमकी महिला किसान की किस्मत
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार खाद्यान्न दलहन-तिलहन की फसलों के साथ-साथ सब्जियों में भी अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए रसायनिक खाद का लगातार प्रयोग बढ़ रहा है। रसायनिक खाद से अधिक मात्रा में उत्पादन प्राप्त होने से तात्कालिक लाभ होता है लेकिन दीर्घकाल में यह खेत की मिट्टी और फसल का उपयोग करने वाले के लिए हानिकारक होता है। इस कमी को दूर करने के लिए रीवा जिले की महिला किसान ने जैविक खेती को अपनाया है। रसायन रहित सब्जी का उत्पादन करके महिला किसान श्रीमती सुनीता कुशवाहा अच्छा लाभ कमा रही हैं। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित सीता स्वसहायता समूह द्वारा आजीविका फ्रेश नाम से सब्जियों की विक्री की जा रही है। ग्राम छिरहटा निवासी श्रीमती सुनीता कुशवाहा ने आजीविका मिशन से जुड़कर कृषि सखी के रूप में रीवा तथा भोपाल में जैविक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने फल और सब्जी की खेती के लिए घर में ही भूनाडेप, नीम अस्त्र, बीजामृत एवं अन्य जैविक खाद तथा जैविक कीटनाशक तैयार किये। इनके उपयोग से सब्जियों के स्वाद और गुणवत्ता में वृद्धि हुई। श्रीमती कुशवाहा द्वारा बैगन, पालक, मेथी, मूली, पत्तागोभी, धनिया, मिर्ची तथा टमाटर की जैविक खेती की जा रही है। इससे हर महीने लगभग 20 हजार रूपये की आय प्राप्त हो जाती है। इस आय को बढ़ाने के लिए सुनीता ने दो गाय तथा एक भैंस खरीद कर दूध विक्रय का भी व्यवसाय शुरू कर दिया है। इससे हर महीने लगभग 5 हजार रूपये की अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रत्येक शुक्रवार को होगी खाद्य विभाग की समीक्षा
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से खाद्य विभाग की समीक्षा करेंगी। बैठक में अपर कलेक्टर, जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम, वेयरहाउस प्रबंधक तथा महाप्रबंधक को-ऑपरेटिव बैंक के साथ उपायुक्त सहकारिता को उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।
पटाखा विक्रताओं के भण्डार का निरीक्षण कर 24 घंटे में रिपोर्ट दें - कलेक्टर
रीवा 06 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व और पुलिस अधिकारियों को पटाखा तथा आतिशबाजी व्यापारियों के भण्डारों के निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि सभी एसडीएम तथा एसडीओपी अपने कार्य क्षेत्र के लायसेंसधारी पटाखा एवं आतिशबाजी विक्रताओं के दुकानों तथा भण्डारण की जांच कर 24 घंटे में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। दुकानों तथा भण्डारों में सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करायें। जिससे दुर्घटना की किसी भी आशंका को दूर किया जा सके। पटाखे का अवैध रूप से व्यापार करने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही करें। कलेक्टर ने विस्फोटकों की विक्री तथा भण्डार करने वाले व्यक्तियों को सुरक्षा मानकों का कठोरता से पालन करने के निर्देश दिये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें