Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
उप मुख्यमंत्री आज आयेंगे रीवा
रीवा 20 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल आज 21 जनवरी को रीवा आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री शुक्ल इंदौर से वायुयान द्वारा प्रात: 8.30 बजे जबलपुर आयेंगे तदुपरांत जबलपुर से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे रीवा आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
श्री राम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राणप्रतिष्ठा
जनवरी को जिले में आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन रीवा 20 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार श्री राम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को जायेगी। प्राणप्रतिष्ठा से पूर्व जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 21 जनवरी को रन फार राम थीम पर आधारित मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन युवा एवं खेलकूद विभाग के संयोजकत्व में होगा। इसी प्रकार अपरान्ह में चिरहुला मंदिर से लक्ष्मणबाग तक कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग तथा संभागीय समन्वयक जनअभियान परिषद को सौंपी गयी है।
राजस्व महाअभियान में चलित न्यायालय शिविरों का हुआ आयोजन
रीवा 20 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिलेे भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण, नक्शा तरमीम एवं खसरे में सुधार सहित अन्य राजस्व संबंधित प्रकरणों का महाअभियान में निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले में प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलित न्यायालय शिविर लगाये जा रहे हैं। जिनमें ऐसे ग्रामों जहां अधिक मात्रा में राजस्व प्रकरण लंबित हैं वहां इन शिविरों में तत्परता से राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने गुढ़ तहसील के ड़ढवा एवं रीठी का निरीक्षण कर राजस्व अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। रीठी में आयोजित शिविर में बिहारी लाल एवं यमुना साकेत का बटवारा आदेश मौके पर किया जाकर उसकी प्रति संबंधितों को सौंपी गयी। अभियान के तहत जवा तहसील के बाबा की बरौली, हुजूर तहसील के अजगरहा सहित भलुहा, गुहिया, चोरगढ़ी, त्योंथर तहसील के चन्द्रपुर, रायपुर कर्चुलियान के देवराफरेदा एवं मनिकवार, ग्राम पंचायत लौरी, राजगढ़, जलदर, सोनौरा, तिवनी, महमूदपुर, गौहना, लालगांव, रामनई में विशेष न्यायालय शिविर आयोजित किये गये। शिविर में बी-1 के वाचन के साथ ही खसरे सुधार की प्रति आवेदकों को प्रदान की। शिविर के दौरान किसान सम्मान निधि के प्रकरणों में ईकेवाइसी अपडेशन सहित भूमि स्वामियों का आधार लिंक कराया गया।
शासकीय भवनों में आज से की जाएगी रोशनी
रीवा 20 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले के सभी ऐतिहासिक स्थलों तथा शासकीय भवनों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 21 जनवरी से 26 जनवरी तक रोशनी की जाएगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप शासकीय भवनों में 21 से 26 जनवरी तक सजावट और रोशनी कराएं। इस व्यवस्था में आवश्यक व्यय विभागीय बजट से करें।
जेल निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता का आयोजन संपन्न
रीवा 20 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में केन्द्रीय जेल रीवा का निरीक्षण किया गया साथ ही विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव श्री अहमद रजा के द्वारा बंदियों को प्लीवारगेनिंग प्रक्रिया नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा, लीगड एड के असिस्टेट श्रीमती आरती तिवारी एवं श्री अनीश पाण्डेय, जेल अधीक्षक श्री सतीश उपाध्याय, उपाधीक्षक श्री संजीव गेदले, श्री एसके कुशवाहा एवं जेल के स्टाफ तथा बंदीगण उपस्थित रहे।
रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त ।
रीवा 20 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति ककरेड़ी के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
श्री राम के जीवन दर्शन पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
रीवा 20 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्राण स्वरूप की स्थापना 22 जनवरी को की जायेगी। इसी क्रम में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रीवा में भगवान श्री राम के जीवन दर्शन पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भगवान श्री राम के जीवन दर्शन का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्हें बालकों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से श्री राम के जीवन दर्शन की झांकी प्रस्तुत की जिसे उपस्थित जनों द्वारा काफी सराहा गया। राजहंस विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण दिव्यांग छात्रों द्वारा माता सबरी के चित्रण का प्रदर्शन रहा। सीएम राइज के प्राथमिक छात्रों द्वारा श्री राम दरवार की झांकी तथा सीता लवकुश प्रसंग प्रसंशनीय रहा। विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा अहिल्या प्रसंग, सीता हरण, राम की वानर सेना, चित्रकूट में राम भरत मिलाप, राम वनवास, राम रावण युद्ध तथा हनुमान जी के विभिन्न स्वरूपों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में सरस्वती जेल मार्ग, बी.एन.पी. विद्यालय,ज्योति स्कूल, बालभारती, माडल बेसिक प्राथमिक विद्यालय, कन्या पाण्डेन टोला, शा.मा. वि. कन्या बिछिया, शा. मा. वि. मार्तण्ड क्रमांक-1, माध्यमिक शाला बालक घोघर, महर्षि दयानंन्द विद्यालय घोघर, त्रिपुरा शंकर विद्यालय, रीवा इंन्टर नेशनल विद्यालय, कामदगिरि विद्यालय, विलाबांग विद्यालय, शा." प्रा. शाला मगुरिहाई, ज्ञान स्थली सहित 26 विद्यालयों के 144 छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। पी.के. विद्यालय की कक्षा 2 की छात्रा आमना नूर ने लवकुश, माडल बेसिक के आसना खान एवं आलिया खान की प्रस्तुती विशेष उल्लेखनीय रही है। कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयस गोखले, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, शिक्षा विद डॉ. आरती सिंह, प्राचार्य डाइट सुदामालाल गुप्ता, सीएम राइज प्राचार्य वरूणेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व प्राचार्य श्यामनारायण शर्मा सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, डाइट के शिक्षक तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र व उनके परिजन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें