Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने युवा दिवस पर किया सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम ।
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर रीवा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम स्वस्थ समाज से आर्थिक संपन्न भारत का निर्माण - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल रीवा 12 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रानीतालाब स्थित माँ कालिका मंदिर में विधि विधान से माता का पूजन-अर्चन किया। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन भी किया। इस दौरान उन्होंने कन्या पूजन किया तथा रीवा एवं प्रदेश की सुख समृद्धि के लिये माँ कालिका से आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
सामुदायिक विकास हेतु युवा संवाहक व भागीदार बनें ।
आयुक्त नगर निगम युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित रीवा 12 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार राष्ट्रीय युवा दिवस पर नगर निगम की आयुक्त संस्कृति जैन ने युवाओ के साथ संवाद करते हुए युवाओ को समाज कार्य व वर्तमान सामाजिक परिस्थितियों पर अपने विचार साझा किये। उन्होने कहा कि सामाजिक विकास की प्रक्रिया सतत चलने वाली है, इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए युवाओं को प्रशिक्षित होकर कार्य करना होगा। अपनी समझ को बढ़ाते हुए समुदाय को भी इसमें शामिल करना होगा। सामाजिक विकास की शुरूआत हमें ग्रामीणों के बीच समुदाय के मध्य प्रारंभ करनी होगी। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल ने अपने उध्बोधन में कहा कि का स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और बचपन में उनका नाम नरेंद्रनाथ दत्ता था। उनके द्वारा किए गए कार्यों और भारतीय दर्शन को वैश्विक पटल पर ले जाने वाले स्वामी विवेकानंद के जन्म.दिवस को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा के बाद से वर्ष 1984 से हर साल हम 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाते हैं। बृजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि छात्र.छात्राओं को विवेकानंद जी के तरीके का आचरण तथा संस्कारवान बनने की जरूरत है छात्र .छात्राओं में राष्ट्रीय चरित्र के निर्माण की बात युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से कहीं। युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानंद कहते थे कि अपनी आरामदायक (कंफर्ट जोनद्ध) से बाहर निकलो और अपने उद्देश्यों की प्राप्त के लिए प्रयास करके उसे प्राप्त करो उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के आचार्य सूर्य प्रकाश ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द एक ऐसा नाम है जिसे किसी भी प्रकार के परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह एक प्रभावशाली व्यक्तित्व हैं जिन्हें पश्चिमी दुनिया को धर्म के बारे में जागरूक करने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने 1893 में शिकागो की धर्म संसद में हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व किया। युवा संवाद कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से जुड़े युवाओ व छात्र-छात्राओं द्वारा भी अपने विचार प्रकट किए गए। युवा संवाद कार्यक्रम में जन अभियान परिषद से जुड़ी नवांकुर संस्थाएं समाजसेवी व छात्र एवं छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत भाषण संभागीय समन्वयक श्री प्रवीण पाठक ने दिया। संचालन सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुषमा शुक्ला व आभार प्रदर्शन ब्लॉक समन्वयक अमित अवस्थी ने किया।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर केन्द्रीय जेल में सूर्य नमस्कार का हुआ आयोजन ।
रीवा 12 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य के लिये भारतीय मानव अधिकार एसोसियेशन एवं दिव्य बुद्ध योग संस्थान रीवा के संयुक्त तत्वाधान में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सतीश कुमार उपाध्याय जेल अधीक्षक, संजीव कुमार गेंदले उप जेल अधीक्षक, योगेन्द्र पमार उप जेल अधीक्षक, श्याम सिंह कुशवाह सहायक जेल अधीक्षक, शिक्षक राजीव तिवारी, स्वदीप सिंह, उपेन्द्र द्विवेदी, धीरेन्द्र सिंह तथा जेल के स्टाफ तथा बंदी उपस्थित रहे।
सड़क निर्माण कार्य नियत समय में पूरा करें - कलेक्टर ।
रीवा 12 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सड़क निर्माण कार्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे कृषि महाविद्यालय सड़क निर्माण कार्य की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि पुलियों का कार्य शीघ्र पूर्ण करें तथा इस मार्ग का लोकार्पण करायें। उन्होंने विक्रम पुल से पचमठा पहुंचमार्ग तथा रौसर होकर मुकुन्दपुर पहुंचमार्ग की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन यंत्री ने अवगत कराया कि नईगढ़ी देवतालाब मार्ग का कार्य आगामी दो माह में पूरा करा लिया जायेगा। कलेक्टर ने तिवनी मोड में मनगवां में बनाये जा रहे सड़क उन्नयन कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्य को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने एनएच की समीक्षा के दौरान गुढ़ कस्बे में निर्माणाधीन सड़क कार्य को फरवरी माह तक पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित पीडब्ल्यूडी, सेतु निर्माण तथा एमपीआरडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
विवेकानंद जयंती मनायी गयी ।
रीवा 12 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएल एड के कक्षा अध्यापकों ने सूर्य नमस्कार, योगासन किया तथा भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में सहभागिता की। प्राचार्य सुदामालाल गुप्ता सहित विपिन शर्मा, अशोक पटेल, अनीता अवधूत तथा अनीता सोहगौरा ने विवेकानंद के दर्शन एवं शैक्षणिक दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन नीलम श्रीवास्तव ने किया।
प्रशिक्षण का आयोजन ।
रीवा 12 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार माध्यमिक शिक्षकों के व्यावसायिक उन्नयन के लिये विकासखण्ड स्तर पर तीन चरणों में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्राचार्य डाइट सुदामालाल गुप्ता ने बताया कि 16 जनवरी से 2 फरवरी तक विकासखण्ड स्तर पर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक शिक्षा देने वाले शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
रोजगार मेला आज ।
रीवा 12 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क टू गेदर द्वारा संयुक्त रूप से 13 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में वर्क-टूगेदर रीवा, आईसेक्ट रीवा (एल एण्ड टी इंदौर), प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, प्रगतिशील बायोटेक रीवा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा युवकों का चयन किया जायेगा। रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती 13 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा लें। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवाओं को 10वीं एवं 12वीं कक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई एवं बीई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। युवक का ट्रेनीज पद पर चयन होने पर 10 हजार रूपये से 30 हजार रूपये तक देय होगा। युवक अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आयें।
जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभांवित ।
रीवा 12 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची। यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता पैदा करना है। वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों एवं अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर संभावित लाभार्थियों का नामांकन व चयन भी किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। प्रचार प्रसार हेतु वीडियो वैन में आडियो, वीडियो, ब्राोसर आदि सामग्री उपलब्ध है। यात्रा के दौरान विभागीय स्टालों में योजनाओं की जानकारी देने व हितलाभ के लिए आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। शिविरों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण की भी व्यवस्था करायी गयी है। जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के ग्राम काटी, जनपद पंचायत हनुमना के चंदेह एवं जनपद पंचायत सिरमौर के मोहरवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान मे आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग,स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत , पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधौसंरचना आदि का यात्रा के दौरान लाभ हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है।
राजस्व महाअभियान में नक्शा तरमीम के सभी प्रकरणों का होगा निराकरण ।
रीवा 12 जनवरी 2024. जिले की सभी तहसीलों में शासन के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत खसरे में सुधार तथा नक्शा तरमीम के सभी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि महाअभियान का उद्देश्य राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करना तथा नक्शे पर तरमीम करना है। अभियान के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के सभी लंबित प्रकरणों में समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग की जाएगी। कलेक्टर ने कहा है कि सभी एसडीएम अभियान के दौरान नक्शा तरमीम तथा खसरे में सुधार के सभी आवेदनों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। लंबित आवेदनों की सूची राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी को उपलब्ध कराएं। कार्यालय में खसरे में सुधार के लिए आपरेटर तैनात करें। सभी ग्रामों में खसरे का वाचन सार्वजनिक स्थल में कराएं। ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से मृतक भू स्वामियों की सूची प्राप्त कर उनका फौती नामांतरण कराएं। अविवादित बंटवारे के भी सभी प्रकरण आरसीएमएस में दर्ज करके उनका निराकरण करें। सभी एसडीएम तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर अभियान की सतत निगरानी करें। अभियान के दौरान प्रतिदिन की प्रगति का प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी तहसीलदार तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रत्येक गांव में राजस्व महाअभियान के तहत लगाए जाने वाले शिविरों की तिथियों का निर्धारण करके उनका व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। गांव में मुनादी कराकर भी इसकी सूचना दी जा सकती है। गांव में लगाए जाने वाले शिविर में पटवारी के साथ-साथ ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक की भी उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। इनके सहयोग से किसान सम्मान निधि में ई केवाईसी अपडेशन कराएं। अभियान के दौरान सभी तहसीलदार 6 माह से अधिक समय से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। इसके लिए प्रकरणों की नियमित सुनवाई करें। क्रमांक-110-110-तिवारी समर्थन मूल्य में 54583 किसानों से अब तक हुई 356192 टन धान की खरीद रीवा 12 जनवरी 2024. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 54583 किसानों से 356192 टन धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 777 करोड़ 57 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को उनके बैंक खाते में अब तक 449 करोड़ 2 लाख 55 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है। खरीदी गई धान में से अब तक 291720 टन का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया गया है। अब तक 62665 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों की मैपिंग की गई है। शेष बची हुई धान का गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है। पंजीकृत किसानों से 19 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जाएगी। क्रमांक-111-111-तिवारी राजस्व महाअभियान की तैयारियों के लिए अनुविभागीय अधिकारियों ने ली बैठक रीवा 12 जनवरी 2024. जिले में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जाएगा। अभियान के संबंध में कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने तथा शासन के निर्देशों से अवगत कराने के लिए रायपुर कर्चुलियान एवं हुजूर तहसील में बैठकें आयोजित की गईं। संबंधित एसडीएम ने राजस्व अभियान के संबंध में बैठक में निर्देश दिए। रायपुर कर्चुलियान जनपद कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम गुढ़ संजय जैन ने कहा कि 15 जनवरी से शुरू हो रहे अभियान के लिए ग्रामवार कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। सभी पटवारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गांव में जाकर ग्राम पंचायत भवन अथवा अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल पर खसरे का वाचन करें। वाचन के बाद जिन भूमि स्वामियों के मृत होने की जानकारी प्राप्त हो उनके वैध उत्तराधिकारियों को जमीन के नामांतरण के प्रकरण तत्काल तैयार कर प्रस्तुत करें। खसरे में सुधार, तहसील से जारी आदेशों में नक्शा तरमीम करने तथा अन्य राजस्व प्रकरणों का भी अभियान में शत-प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक भी ग्राम स्तरीय शिविर में उपस्थित रहेंगे। हुजूर तहसील के पटवारियों तथा अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में एसडीएम सुश्री वैशाली जैन ने कहा कि राजस्व महाअभियान के संबंध में शासन द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। अभियान के दौरान छ: माह से अधिक समय से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। सभी पटवारी राजस्व प्रकरणों के संबंध में लंबित प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत कर दें। राजस्व निरीक्षक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीमांकन कराकर प्रतिदिन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। किसान सम्मान निधि की ई केवाईसी अपडेट करने के लिए पटवारी तथा रोजगार सहायक मिलकर कार्य करें। अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इन बैठकों में संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें