Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
उप मुख्यमंत्री होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
रीवा में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे ध्वजारोहण रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस उमंग और उल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे। मुख्य अतिथि द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली जाएगी। ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया जाएगा। जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम स्तर पर भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये जाएंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संबंधित अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह के लिये आवश्यक प्रबंध करने तथा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए समारोह आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
गणतंत्र दिवस में झांकियों के माध्यम से होगा विभागीय गतिविधियों का प्रदर्शन
ह
रीवा 19 जनवरी 2024. जिले में 26 जनवरी को गणंतत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभाग प्रमुखों को गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों के माध्यम से विभागीय नवाचारों और गतिविधियों का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभाग नवाचार और गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली झांकिया प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जल संसाधन, नगर पालिक निगम, हाउसिंग बोर्ड तथा ऊर्जा विभाग को विभागीय नवाचार एवं गतिविधियों तथा योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उद्यानिकी, पशुपालन, स्वास्थ्य, वन, सामाजिक न्याय, उद्योग, आदिम जाति कल्याण, जेल तथा महिला विकास विभाग को भी गणतंत्र दिवस के मुख्य सामारोह में विभागीय नवाचार एवं गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा आज
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारजवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी को किया गया है। ब्लॉक मुख्यालयों में 16 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा प्रात: 10 बजे से आरंभ होगी। प्राचार्य मनीष तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थी को अपने प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, एक नीला या काला बाल प्वांइट पेन तथा रायटिंग पैड साथ में लेकर आना होगा। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट सीबीएसईआई टीईएमएस डॉट एनआईसी डॉट इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
भारत पर्व में प्रस्तुत किए जाएंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रीवा 19 जनवरी 2024.. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस की संध्या में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 26 जनवरी की शाम 6 बजे नगर निगम रीवा के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत पर्व में संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के दो दलों को अधिकृत किया गया है। भारत पर्व में सिंगरौली के लोक कलाकार श्री रामगोविंद रंगीला भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में जबलपुर के देविंदर सिंह ग्रोवर और उनके साथी मोहक लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से भारत पर्व कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।
श्रीराम के जीवन दर्शन पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आज
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार अयोध्याा में भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण स्वरूप की स्थापना 22 जनवरी को की जाएगी। इस क्रम में जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट रीवा में 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे से भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस संबंध में प्राचार्य सुदामा गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल नगर में संचालित शासकीय और अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों के लिए है।
मतदाता सूची का पुनरीक्षण जारी - 22 जनवरी तक जुड़ेंगे नाम
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। मतदाता सूची में एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि में मतदाताओं के नाम शामिल किए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए 6 जनवरी 2024 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा पृथक करने के आवेदन लिए जा रहे हैं। पात्र व्यक्ति 22 जनवरी तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम शामिल करने तथा मृत मतदाताओं के नाम पृथक करने की कार्यवाही लगातार जारी है। मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावे-आपत्तियों तथा आवेदन पत्रों का निराकरण 2 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। मूल मतदाता सूची के साथ पूरक मतदाता सूची तैयार करके 6 फरवरी तक मुद्रित की जाएगी। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी मतदाता सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिन मतदान केन्द्रों में पुरूष और महिला मतदाताओं का अनुपात ठीक नहीं है वहाँ विशेष प्रयास करके छूटी हुई महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। सभी बीएलओ कम से कम 10 पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं।
पाला से फसलों को बचाने कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार में पिछले 15 दिनों से शीत लहर का प्रकोप है। तापमान में गिरावट तथा आसमान पर कोहरा छाने से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। रात का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है। तापमान में गिरावट से फसलों में शीतलहर के प्रकोप की भी आशंका है। इसे ध्यान में रखते हुए उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने किसानों को फसलों को पाले के प्रकोप से बचाने के लिए सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि तापमान में गिरावट का सर्वाधिक असर दलहनी, तिलहनी तथा सब्जी की फसलों में होता है। इन्हें पाले के प्रकोप से बचाने के लिये किसान भाई खेतों में हल्की सिंचाई करें। साथ ही रात्रि में 12 से 2 बजे के बीच मेड़ों पर कचरे को जलाकर धुआं करें। पाले से बचाव के लिये फसलों पर सल्फर का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर छिड़काव करें। इससे फसलों पर पाला का प्रभाव कम हो जाता है। उप संचालक कृषि ने पौधशाला के पौधों एवं क्षेत्र वाले उद्यानों व नगदी सब्जी वाली फसलों को टाट अथवा पालीथिन अथवा भूसे से ढ़कने का सुझाव भी दिया है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को होगा आयोजित
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। रीवा जिले का मुख्य कार्यक्रम ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय सभागार में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केन्द्र में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्य तथा मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस में संबंध में शिक्षण संस्थाओं में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य जिला निर्वाचन कार्यालय से समन्वय बनाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं।
लीगल एड डिफ्रेस काउंसिल की पैरवी से आरोपी दोषमुक्त हुआ
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारजिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्तर्गत स्थापित लीगल एड डिफ्रेस काउंसिल के पैनल लायर्स द्वारा धारा 376 (2)(एन) केएम मामले में पैरवी की गयी जिसमें न्यायालय द्वारा आरोपी को दोषमुक्त कर दिया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियोजन के अनुसार फरियादिया ने आरोपी पर बलात्संग का आरोप लगाया था जिस पर अपराध क्रमांक 173/21 दर्ज किया गया था और पुलिस द्वारा प्रकरण का चलान संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उक्त आरोपी प्रकरण में पैरवी हेतु प्राइवेट वकील करने में सक्षम नहीं था इसलिये उसने नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा में आवेदन किया था जिस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अहमद रजा के निर्देशन में प्रकरण लीगल एड डिफ्रेस काउंसिलकों सौपा गया जहां आरोपी के प्रकरण में लीगल एड डिफ्रेंस काउंसिल के पैनल लायर्स श्री सुरेन्द्र सिंह एड. श्री आनंद पाण्डेय एड. श्री मंजूर अहमद एड, श्रीमती आरती तिवारी एड एवं श्री अनीश पाण्डेय एड द्वारा नि:शुल्क पैरवी की गई जिसमें न्यायालय चतुर्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती पदमा जाटव द्वारा आरोपी को दोषमुक्त कर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सिंगरौली के हितग्राहियों से किया संवाद
हर घर में 22 जनवरी को दीवाली मनाएं - मुख्यमंत्री रीवा 19 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़कर सिंगरौली जिले के तीन हितग्राहियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने देवसर तहसील के ग्राम ओड़गड़ी के तीन हितग्राहियों रामसूरत साकेत, श्रीमती अनीता सिंह तथा श्री गंगाराम वैश्य से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की है। इस संकल्प यात्रा में अब तक मध्यप्रदेश में एक करोड़ 69 लाख से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई है। यात्रा के दौरान 6 लाख 99 हजार आयुष्मान कार्ड, एक लाख 12 हजार किसान सम्मान निधि, एक लाख 33 हजार जीवन ज्योति बीमा योजना तथा दो लाख 37 हजार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। संकल्प यात्रा के माध्यम से एक लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और हृदयशीलता के कारण करोड़ो गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हम सबके लिए 22 जनवरी विशेष दिन होने वाला है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हर घर में 22 जनवरी को पूरे उल्लास के साथ खुशियों के दीपक जलाकर दीवाली मनाएं। हर व्यक्ति इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता अवश्य निभाए। मध्यप्रदेश की भूमि से भगवान महाकाल की ओर से अयोध्या में आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भगवान राम को समर्पित करने के लिए पाँच लाख लड्डू भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से संवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। आप सब हितग्राही मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन बेहतर बना रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के आवास का उपहार मिला है। लाड़ली बहना योजना और उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में शामिल विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा से आमजनता को योजनाओं की जानकारी के साथ मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विधायक सिंगरौली श्री रामनिवास शाह तथा विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम ने भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जानकारी दी। कमिश्नर कार्यालय से प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुईं।
भगवान शिव की नगरी देवतालाब में गूंजे जय श्रीराम के स्वर
ह
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार अयोध्या में 22 जनवरी को जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीराम के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस क्रम में जिले भर में 14 जनवरी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सभी प्रमुख मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थलों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर उन्हें सुंदर बनाया जा रहा है। मंदिरों को रंगोली सजाकर, रंग-बिरंगे बल्वों तथा फूलों से सजाया जा रहा है। जिले भर में रामचरित मानस, सुंदरकाण्ड के पाठ हो रहे हैं। रामधुन के साथ जगह-जगह प्रभातफेरियाँ निकाली जा रही हैं। इस क्रम में जिले के प्रमुख शिव मंदिर देवतालाब में प्रभातफेरी निकाली गई। रामध्वजा हाथ में लेकर नगरी में कलश यात्रा निकाली गई। प्रभातफेरी में शामिल महिलाओं ने मंगलगीत और सुमधुर सुर में रामधुन गाई। प्रभातफेरी का जगह-जगह जय श्रीराम के उद्घोष के साथ स्वागत किया गया। भगवान शिव की नगरी देवतालाब भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राममय हो गई है।
दुर्घटना दावों के निराकरण के लिए समिति गठित
ह
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारशासन के निर्देशों के अनुसार अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने पर सोलेशियम फण्ड के स्थान पर लागू की गई हिट एण्ड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत राहत राशि दी जाएगी। इस योजना के तहत दावा प्रकरणों के निराकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति में सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को शामिल किया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ मुकेश येंगल को भी समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। समिति का सदस्य सचिव मण्डल प्रबंधक न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को बनाया गया है। यह समिति नवीन योजना के तहत दर्ज दावों के निपटान के साथ योजना के प्रचार-प्रसार का कार्य करेगी।
कैंसर रोगियों की पहचान के लिए शिविर लगाएं - प्रभारी कमिश्नर
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की विशेष पहल पर रीवा में 24 फरवरी एवं 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग तथा इंदौर कैंसर फाउण्डेशन द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में मुख्य रूप से स्तन कैंसर एवं मुख कैंसर के रोगियों की जाँच एवं उपचार किया जाएगा। प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर 10 फरवरी के पूर्व विकासखण्ड स्तर पर शिविर लगाकर स्तन कैंसर एवं मुख कैंसर से पीड़ित रोगियों की प्रारंभिक जाँच कराकर उनकी सूची तैयार कर लें। इन रोगियों को निर्धारित कैंसर दिवसों में रीवा लेकर आने और वापस लेकर जाने की भी समुचित व्यवस्था करें। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें। जिससे अधिक से अधिक कैंसर रोगियों को नि:शुल्क शिविर का लाभ दिया जा सके।
जिले में 22 जनवरी को रहेगा आधे दिन का अवकाश।
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर जिले के सभी शासकीय तथा अर्द्धशासकीय कार्यालयों में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अवकाश दोपहर 2.30 बजे तक के लिए घोषित किया गया है।
जिले में खरीदी के अंतिम दिन तक हुई 388087 टन धान की खरीद
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा था। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा था। जिले में खरीदी के अंतिम दिन 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक 59051 किसानों से 388087 टन धान का उपार्जन किया गया है। धान खरीदी के लिए शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित होने से इस मात्रा में आंशिक परिवर्तन हो सकता है। इसके लिए किसानों को 847 करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को उनके बैंक खाते में अब तक 641 करोड़ 39 लाख 23 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है। खरीदी गई धान में से अब तक 361375 टन का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया गया है।
विद्यार्थियों को दी गयी यातायात के नियमों की जानकारी
रीवा 19 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देश पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं में जाकर यातायात के नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। उपनिरीक्षक द्वारा सरस्वती स्कूल दीनदयाल धाम पड़रा तथा केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने की सीख दी गयी। उनके द्वारा दो पहिया वाहन चलते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की समझाइश दी गयी। उन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्ति अभियान, बड़ों की आज्ञा का पालन करना सहित स्वच्छता के बारे में भी बताया ।
उप मुख्यमंत्री का अतिथि विद्वानों ने किया अभिनंदन
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल का रीवा एवं शहडोल संभाग इकाई के अतिथि विद्वानों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री शुक्ल का तुलादान तथा गजमाला से अतिथि विद्वानों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि अतिथि विद्वान धैर्य व संयम के साथ अपने कर्त्तव्य पथ पर कार्यरत हैं। उनकी सभी समस्याओं से मैं व्यक्तिगत रूप से भी अवगत हूं। उनकी सभी समस्याओं का समय पर सकारात्मक निराकरण किया जाएगा। मध्यप्रदेश में संवेदनशील सरकार है जो सभी के हित में कार्य कर रही है। इसलिए धैर्यवान होकर अतिथि विद्वान नई पीढ़ी को योग्य बनाने का कार्य करते रहें। समय आने पर उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। श्री शुक्ल ने कहा कि आप सभी का सहयोग मुझे मिलता रहा है और अतिथि विद्वानों ने अपना काफी समय इस क्षेत्र में व्यतीत किया है अत: पूरी संवेदनशीलता के साथ उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से कराना हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने अतिथि विद्वानों द्वारा किए गए अभिनंदन के लिए धन्यवाद दिया। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिक निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, अमिताभ मिश्रा, डॉ विभा सिंह, डॉ मुकेश येंगल एवं बैजनाथ सिंह सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक व अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।
22 जनवरी एवं 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा रीवा जिले के लिए 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित करते हुए सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, भांग एवं वाइन आउटलेट, देशी-विदेशी मदिरा बॉटलिंग प्लांट तथा मद्य भण्डारण को बंद रखे जाने एवं मदिरा के क्रय-विक्रय व परिवहन को प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को संपूर्ण दिवस के लिए रीवा जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, भांग एवं वाइन आउटलेट, देशी-विदेशी मदिरा बॉटलिंग प्लांट तथा मद्य भण्डारण को बंद रखे जाने एवं मदिरा के क्रय-विक्रय व परिवहन को प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में दिए निर्देश
बोर्ड परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों पर कार्यवाही करें - प्रमुख सचिव रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने बोर्ड परीक्षाओं के तैयारियों की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने कहा कि सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक बोर्ड परीक्षाओं से पहले आवश्यक तैयारियाँ कर लें। कलेक्टर केन्द्राध्यक्षों की बैठक लेकर उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए सचेत कर दें। बोर्ड परीक्षाओं में यदि कोई गड़बड़ी करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। परीक्षाओं के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र पुलिस की अभिरक्षा में रहेंगे। केन्द्राध्यक्ष पूरी सुरक्षा के साथ प्रश्नपत्र परीक्षा केन्द्र तक ले आएं। परीक्षा केन्द्र में आने से पहले प्रश्नपत्रों की गोपनीयता भंग होने पर कलेक्टर तत्काल कार्यवाही करें। बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टरों की अनुसंशा पर ही परीक्षा केन्द्रों तथा केन्द्राध्यक्षों का निर्धारण किया गया है। सभी केन्द्राध्यक्षों को परीक्षाओं के संचालन के संबंध में दिए गए निर्देशों से अवगत कराकर उनका पालन सुनिश्चित कराएं। प्रमुख सचिव ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सभी परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक पुलिस बल तैनात करें। परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल टीम भी तैनात करें। बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर समस्त प्रमुख सूचनाएं इसके माध्यम से उपलब्ध कराएं। कंट्रोल रूम में जिम्मेदार अधिकारी तैनात करें। दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में विशेष निगरानी रखें। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन का पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई व्यक्ति अथवा परीक्षार्थी मोबाइल फोन लेकर आता है तो परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने से पहले उसका फोन ले लें। मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के भी समुचित व्यवस्था करें। परीक्षा केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रमुख सचिव ने बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के संबंध में विस्तार से निर्देश दिए। कमिश्नर कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम से कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी तथा जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।
स्वास्थ्य शिविर में 355 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की गई
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार राम मंदिर अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में जिले में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम के टाउन हाल में आकांक्षी जनों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 355 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की गई तथा नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की तथा नि:शुल्क दवाईयों का वितरण कराया। शिविर में 74 पैथालॉजी जाँच, 111 मेडिसिन जाँच, 47 अस्थि रोग से संबंधित जाँच, 49 नेत्र रोग से संबंधित जाँच, 7 दंत जाँच, 13 नाक, कान एवं गला से संबंधित जाँच, 35 स्त्री रोग जाँच, 10 सर्जरी से संबंधित जाँच तथा 9 व्यक्तियों की ईसीजी जाँच की गई। स्वास्थ्य शिविर का आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने निरीक्षण किया तथा उपस्थित जनों को अधिक से अधिक इसका लाभ लेने की अपेक्षा की।
राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में लगाए गए विशेष शिविर
ह
रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक चलाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रत्येक शुक्रवार तथा शनिवार को तहसील के प्रमुख स्थानों पर चलित न्यायालय विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार मौके पर राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। अभियान के तहत जिले की तहसील हुजूर के ग्राम सगरा, लावा तथा कोष्टा, तहसील गुढ़ में बदवार एवं महसांव में शिविर लगाए गए। इसी तरह ग्राम गोदरी, गोरगांव, जिउला, मलपार, गुढ़वा, थनवरिया, हरदुआ, खारा, उमरी, देवास, धोधकी, पिपरवार तथा अन्य गांव में आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत भवन उमरी में लगाए गए शिविर में नायब तहसीलदार ने आवेदक के खसरे में मौके पर ही सुधार कराकर उन्हें खसरे की नकल प्रदान की। नायब तहसीलदार सेमरिया ने ग्राम थनवरिया में आयोजित शिविर में खसरे सुधार के आदेश की प्रति तथा संशोधित खसरा आवेदक को प्रदान किया। राजस्व महाअभियान में तहसील हुजूर में 482 बी-1 का वाचन किया गया। 80 मृतक खातेदार पाए गए तथा पाँच नवीन बंटवारा के प्रकरण एवं 11 अन्य नामांतरण प्रकरण रहे। इसी प्रकार 27 पात्र किसान हितग्राहियों का नाम पीएम एवं सीएम किसान योजना में जोड़ा गया तथा 19 हितग्राहियों की ई केवाईसी कराई गई। जबकि अन्य 17 राजस्व संबंधी प्रकरण राजस्व महाअभियान में प्राप्त हुए। तहसील सिरमौर अंतर्गत 104 बी-1 का वाचन किया गया, 24 नक्शे से संबंधित आवेदन तथा 92 पीएम किसान के आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान 35 भूमि स्वामियों का आधार लिंक किया गया एवं दो निरंक भूमि स्वामी के आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार तहसील गुढ़ में बी-1 के वाचन के दौरान 38 फौती नामांतरण, 6 बंटवारा नामांतरण, 10 नक्शा से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए तथा पीएम किसान के तहत 7 हितग्राहियों के ई केवाईसी के व तीन के डीबीटी कराए गए। जबकि सात भूमि स्वामियों का आधार लिंक कराया गया।
उप मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट तथा फोरलेन की सर्विस लेन निर्माण की समीक्षा की
ह
एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा कराएं - उप मुख्यमंत्री रीवा 19 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट से जुड़े निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराएं। इसके प्रवेश द्वार से रिंग रोड-2 को जोड़ने वाली सड़क के लिए भू अर्जन का कार्य पूरा कराकर इसका निर्माण शीघ्र शुरू कराएं। अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल एयरपोर्ट में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वीकृत निर्माण कार्य तत्काल शुरू करें। लाइन की शिफ्टिंग के साथ नई लाइन तैयार करने का काम भी शुरू कराएं। एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों का 26 जनवरी को निरीक्षण किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फोर लेन सड़क की अगडाल में छूटी हुई सर्विस लेन का निर्माण दो दिवस में पूरा कराएं। इसका गणतंत्र दिवस में लोकार्पण किया जाएगा। एयरपोर्ट निर्माण तथा फोरलेन निर्माण से प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दें। कलेक्टर सभी मुआवजा प्रकरणों का निराकरण कराएं। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि एयरपोर्ट से रिंगरोड-2 तक सड़क मार्ग के लिए भू अर्जन की कार्यवाही लगभग पूरी हो गई है। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने पचमठा रोड के निर्माण के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग केपी द्विवेदी, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह तथा एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें