Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
जिले भर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हुआ सजीव प्रसारण
आज हमारे राम आ गए हैं - प्रधानमंत्री श्री मोदी श्री राम चेतना ऊर्जा और भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं - प्रधानमंत्री रीवा 22 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान श्रीराम के स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना की। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज हमारे राम आ गए हैं। सदियों से जिस क्षण की प्रतीक्षा थी वह क्षण आज आ गया है। अनगिनत लोगों के संघर्ष और बलिदान के बाद आज भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है और इसमें भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। भगवान राम चेतना, ऊर्जा और भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं। भगवान राम सदियों से हमारे मन में बसे हुए हैं। आज का दिन दिव्य, भव्य और विकसित भारत बनाने की नीव रखे जाने का दिन है। इस पावन अवसर पर आज हर भारतवासी राम सेवा से राष्ट्र सेवा का संकल्प ले। सबके सहयोग से यह देश निश्चय ही विश्वगुरू बनकर विश्व में स्थापित होगा। मंदिर निर्माण के लिए न्यायपालिका ने निर्णय देकर मार्ग प्रशस्त किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान राम किसी धर्म विशेष के नहीं हैं। भगवान राम सबके हैं। उनका चरित्र सर्वश्रेष्ठ है। भगवान राम की कथा हमारे आध्यात्मिक चिंतन और सामाजिक जीवन का आधार है। भगवान राम मर्यादा पुरूषोत्तम हैं। भगवान राम आग नहीं ऊर्जा का रुाोत हैं। भगवान राम समस्या नहीं समाधान हैं। हम सब मिलकर भगवान राम के आदर्शों के अनुसार देश का निर्माण करेंगे। भगवान राम ने शबरी के बेर खाए और निशादराज को अपना मित्र बनाया। भगवान राम की चेतना और अलौकिक दृष्टि का प्रभाव सब पर है। रीवा में पचमठा मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, सांसद श्री जनार्दन मिश्र, नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, पूर्व महापौर श्री शिवेन्द्र सिंह, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सजीव प्रसारण में शामिल हुए।
हुजूर तहसील में लगाए जा रहे राजस्व शिविर
रीवा 22 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार राजस्व महाअभियान में हुजूर तहसील में लगातार राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि आज 23 जनवरी को बाबूपुर, दुबहाई, कपुरी, दोही, चोरहटी, खुटेही 135 तथा 24 जनवरी को रतहरी, गड़रिया, लक्ष्मणपुर, कोठी, खौर एवं भटलो में शिविर लगाए जाएंगे। हुजूर तहसील में ही 25 जनवरी को सिलपरा, रौसर, मगुरिहाई, रमकुई, बरा तथा महाजन टोला में शिविर लगेंगे। इन सभी शिविरों के लिए पटवारी एवं नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। शिविर में पटवारियों द्वारा बी-1 का वाचन किया जाएगा। शिविर में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम, खसरे में सुधार तथा किसान सम्मान निधि के प्रकरण दर्ज कर निराकरण किया जाएगा।
वर्षों की तपस्या के बाद श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का शुभ अवसर आया है - उप मुख्यमंत्री
भव्य मंदिर का निर्माण हुआ, अब भव्य भारत का निर्माण होगा - उप मुख्यमंत्री रीवा 22 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार अयोध्या में भगवान श्रीराम के स्वरूप की प्राण-प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई। इस समारोह का जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अनेक स्थानों पर सजीव प्रसारण दिखाया गया। जगह-जगह भजन कीर्तन, भण्डारे का आयोजन करके लोगों ने इस समारोह में अपनी सहभागिता निभाई। पचमठा मंदिर परिसर में आयोजित सामूहिक समारोह में हजारों लोगों ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा। रामधुन और जय श्रीराम के नारों की गूंज रही। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सदियों के संघर्ष और अनगिनत लोगों के बलिदान के बाद आज का शुभ दिन आया है। यह दिन देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। आज करोड़ों लोगों की भावनाओं, शुभकामनाओं और आकांक्षाओं के प्रतीक भगवान राम के स्वरूप की अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है। वर्षों की तपस्या के बाद श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का अवसर आया है। मंदिर निर्माण के लिए न जाने कितने लोगों ने बलिदान दिया। आज कोठारी बंधुओं की सबको याद आ रही है जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी। आज से भव्य भारत के निर्माण की शुरूआत हो रही है। भव्य राम मंदिर के निर्माण के बिना भव्य भारत का निर्माण संभव नहीं था। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा जिला ही नहीं पूरा प्रदेश और देश राममय है। जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भजन, सुंदरकांड और श्रीरामचरित मानस के पाठ, कलश यात्रा और भण्डारे के आयोजन के साथ आमजनता श्रीराम के प्रति अपनी आस्था और भक्ति को प्रकट कर रही है। पचमठा वह पावन भूमि है जहाँ जगतगुरू शंकराचार्य ने सनातन धर्म के पुनर्जागरण का संदेश दिया था। आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और भगवान के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा करके प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सनातन धर्म को नई ऊंचाई देने और देश को नई ऊर्जा देने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने भारत को विश्वगुरू बनाने के बहुत समीप पहुंचा दिया है। भारत को विश्वगुरू बनाने और विकसित बनाने में जो बाधाएं होंगी उसे भगवान राम दूर करेंगे। इस अवसर पर सभी को कोटि-कोटि बधाईयाँ देता हूं। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्री केपी त्रिपाठी, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, पूर्व महापौर श्री शिवेन्द्र सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, रामराज पटेल, रोहिणी प्रसाद तिवारी, बैजनाथ सिंह, पार्षदगण तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सजीव प्रसारण में शामिल हुए। जिले में श्री चिरहुलानाथ हनुमान जी मंदिर, रानी तालाब मंदिर, देवतालाब के शिवमंदिर, गुढ़ के कष्टहरनाथ मंदिर सहित सभी मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा अयोध्या के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
जागरूकता शिविर आज
रीवा 22 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार और उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में बैंको के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम संचालित है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में राज्य निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने बताया कि शासकीय माधव सदाशिवराव गोलवलकर महाविद्यालय रीवा में 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस शिविर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवक एवं युवतियों से शामिल होने की अपील की है।
जिले भर में अयोध्या उत्सव की रही खुशी, कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल रीवा 22 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार अयोध्या में श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण जिले में खुशी का माहौल रहा। अयोध्या उत्सव को लेकर जिले भर में सुबह से ही उत्साह का वातावरण रहा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल रीवा शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने पचमठा मंदिर परिसर में प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने परिसर में स्थित विभिन्न देव प्रतिमाओं के दर्शन किये। श्री शुक्ल ने पचमठा मंदिर परिसर में नवनिर्मित वीर शिरोमणि रूपनबारी मंदिर का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री शहर के रानीगंज में न्यू डायमंड क्लब द्वारा आयोजित पूजा अर्चन कार्यक्रम एवं भण्डारे के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सिद्ध चिरहुलानाथ मंदिर में दर्शन कर मंदिर परिसर में 21 हजार दीपों को प्रज्जवलित करने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने उप मुख्यमंत्री जी को अयोध्या मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। श्री शुक्ल ने इको पार्क स्थित प्राचीन कुंडलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी उपस्थित रहे।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का बरसात से पहले निर्माण पूरा करें - उप मुख्यमंत्री
उप मुख्यमंत्री ने सीवर निर्माण तथा रिवर फ्रंट निर्माण का किया निरीक्षण रीवा 22 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा नगर निगम क्षेत्र में चल रहे सीवर निर्माण कार्य तथा बीहर रिवर फ्रंट निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बाबा घाट में बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण बारिश के पहले हरहाल में पूरा कराएं। इसके लिए स्थान निर्धारित कर दिया गया है। आवश्यक पाइप का तत्काल आर्डर दे दें। बीहर नदी में किसी भी स्थिति में गंदा पानी नहीं जाना चाहिए। नगर की स्वच्छता के लिए भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण अनिवार्य है। इसके अलावा बिछिया तथा अन्य स्थानों पर बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों का निर्माण भी तेजी से पूरा कराएं। उप मुख्यमंत्री ने रिवर फ्रंट के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता के पेवर ब्लॉक लगाएं। निर्धारित स्थलों पर वृक्षारोपण तत्काल आरंभ कराएं। रोपित पौधों की सुरक्षा तथा देखभाल के उचित प्रबंध करें। पुलिस अधीक्षक पचमठा में आवश्यक सुरक्षा बल तैनात कर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण करें। असामाजिक तत्वों द्वारा आमजनता के लिए किए गए निर्माण कार्यों को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हाई स्कूल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से
रीवा 22 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारमाध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी 2024 से आरंभ हो रही हैं। हाई स्कूल की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। कक्षा 10वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र सोमवार 5 फरवरी को हिंदी का होगा। बुधवार 7 फरवरी को उर्दू तथा शुक्रवार 9 फरवरी को संस्कृत तथा मंगलवार 13 फरवरी को गणित के प्रश्नपत्र होंगे। गुरूवार 15 फरवरी को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी के प्रश्नपत्र तथा केवल मूकबधिर विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग एवं केवल दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए संगीत की परीक्षा होगी। सोमवार 19 फरवरी को अंग्रेजी तथा गुरूवार 22 फरवरी को विज्ञान की परीक्षा होगी। सोमवार 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान तथा बुधवार 28 फरवरी को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषयों तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रश्नपत्र होगा।
हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से
Qरीवा 22 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से आरंभ हो रही हैं। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र मंगलवार 6 फरवरी को होगा। इस दिन विशिष्ट भाषा हिन्दी का प्रश्न पत्र होगा। गुरूवार 8 फरवरी को अंग्रेजी भाषा का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार 10 फरवरी को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 12 फरवरी को एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा। मंगलवार 13 फरवरी को मनोविज्ञान तथा गुरूवार 15 फरवरी को बायोटेक्नॉलाजी तथा भारतीय संगीत में गायन वादन एवं तबला पखावज वादन का प्रश्नपत्र होगा। शुक्रवार 16 फरवरी को बायोलॉजी तथा शनिवार 17 फरवरी को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस का प्रश्नपत्र होगा। मंगलवार 20 फरवरी को संस्कृत तथा बुधवार 21 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। शुक्रवार 23 फरवरी को समाजशास्त्र, मंगलवार 27 फरवरी को मैथमेटिक्स तथा बुधवार 28 फरवरी को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा फिजिकल एजुकेशन का प्रश्नपत्र होगा। गुरूवार 29 फरवरी को राजनीति शास्त्र तथा शनिवार 2 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टीकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 4 मार्च को कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), बुककीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी का प्रश्न पत्र होगा। मंगलवार 5 मार्च को उर्दू तथा मराठी का प्रश्नपत्र होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें