Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
गणतंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल संपन्न
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें बच्चों के शारीरिक व्यायाम, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों की झांकियाँ शामिल होंगी। गणतंत्र दिवस समारोह की परेड तथा अन्य कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल एसएएफ मैदान में संपन्न हुई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा अन्य संबंधित अधिकारी व बच्चे उपस्थित रहे।
वेतन 27 जनवरी तक करें जनरेट
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से 27 जनवरी तक वेतन देयक जनरेट करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी उक्त तिथि तक अनिवार्यत: वेतन देयक जनरेट कर दें जिससे एक फरवरी को शत-प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जा सके। समय पर वेतन जनरेट न करने पर माह की प्रथम तारीख को वेतन दिया जाना संभव नहीं होगा। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन किसी कारणवश रोक गया है, उन्हें छोड़कर शेष सभी के वेतन देयक जनरेट कर दें।
प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आज
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार शासकीय संभागीय आईटीआई रीवा में 25 जनवरी को प्रात: 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। आईटीआई उत्तीर्ण युवक/युवतियाँ आईटीसी फाइवर इनोवेशन लिमिटेड (सीहोर) में वर्कमैन ट्रेनी के पद पर भर्ती हेतु इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। प्राचार्य ने बताया कि 18 से 26 वर्ष आयु के युवा समस्त दस्तावेज व पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ्स के साथ नियत समय पर उपस्थित हो सकते हैं। चयनित ट्रेनी को 14521 रूपये मानदेय प्राप्त होगा।
बालिका दिवस पर कलेक्टर मऊगंज ने फातिमा को साइकिल का दिया उपहार
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार बालिका दिवस के अवसर कलेक्टर मऊगंज श्री अजय श्रीवास्तव ने मुर्ची अटारी भाटी सेंटर निवासी फातिमा खान को अपनी तरफ से उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की। कलेक्टर ने कहा कि शासन बालिका समृद्धि के लिये कृत संकल्पित है। छात्रा फातिमा की साइकिल कालेज से गत दिनों चोरी हो गई थी और उसे अपने गांव से पढ़ने आने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था। कलेक्टर को यह बात फातिमा ने गत दिनों बताई थी। आज बालिका दिवस पर कलेक्टर ने अपनी तरफ से फातिमा को उपहार स्वरूप साइकिल भेंट की।
राजस्व अभियान में 15 जनवरी से पूर्व दर्ज नामांतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें - कलेक्टर
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक लगेंगे शिविर - कलेक्टर रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम राजस्व महाअभियान की प्रतिदिन समीक्षा कर रिपोर्ट दें। राजस्व प्रकरणों के लंबित रहने के कारणों को दूर करते हुए प्रकरणों का निराकरण कराएं। अभियान में 15 जनवरी से पूर्व दर्ज नामांतरण के सभी प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को प्रतिदिन सीमांकन के लक्ष्य देकर उसके अनुरूप सीमांकन कराएं। अभियान के दौरान राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं है। प्रकरण निराकृत करके आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज कराएं। नक्शा तरमीम तथा खसरे में सुधार के लिए पटवारियों की ड्यूटी तहसील में लगाएं। अभियान पूरा होने तक नक्शा तरमीम तथा खसरे में सुधार के सभी प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान किसान सम्मान निधि की ई केवाईसी अपडेशन का कार्य शत-प्रतिशत किया जाना है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसके लिए ग्रामवार रोजगार सहायकों की तैनाती करें। पटवारी इस कार्य में रोजगार सहायकों को सहयोग देंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतिदिन ई केवाईसी अपडेशन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी तरह आयुष्मान भारत योजना के शेष बचे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार सहायकों के माध्यम से तथा ब्लॉक मेडिकल आफीसर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नए आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। इसके पात्र तथा छूटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार सूची उपलब्ध करा दी गई है। खाद्यान्न पर्ची तथा संबल कार्डधारी हितग्राही भी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। इन्हें भी आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक प्रत्येक गांव में शिविर लगाए जाएंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इसका प्रत्येक गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। इसी तरह नगरीय निकाय में भी शिविर लगाए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूर्ण गौशालाओं का 31 जनवरी तक विधिवत संचालन कराएं। पूर्ण गौशालाओं के पंजीयन की भी तत्काल कार्यवाही शुरू करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौशालाओं में बिजली-पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में गौवंश अभ्यारण्य निर्माण के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण करें। अपर कलेक्टर इसकी नियमित समीक्षा करें। राजस्व प्रकरणों का निराकरण करके उन्हें आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। यदि किसी भी राजस्व न्यायालय में ऑफलाइन प्रकरण मिले तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अभियान के दौरान एक साल से अधिक अवधि से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची के संबंध में नाम जोड़ने, काटने और स्थानांतरित करने के प्राप्त आवेदनों को समय सीमा में निराकृत करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, एसडीएम त्योंथर संजय जैन, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज होगा आयोजित
ह
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रीवा में प्रात: 11 बजे आरंभ होगा। समारोह की मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल होंगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ संजय सोनवणे उपस्थित रहेंगे। समारोह में मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस में संबंध में शिक्षण संस्थाओं में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने सभी आमंत्रितों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
राजस्व महाअभियान में अब तक 3890 प्रकरणों का हुआ निराकरण
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक जिले भर में तहसील न्यायलयों में सुनवाई करके 3890 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अवधि में नामांतरण के 1517, सीमांकन के 368, बंटवारा के 319 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई करके 403 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पटवारी बी-1 का वाचन करके फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज कर रहे हैं। अब तक फौती नामांतरण के 1364 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान अविवादित बंटवारे के 246 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। इनके निराकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है।
राजस्व महाअभियान में अब तक 1459 गांवों में हुआ बी-1 वाचन
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले की सभी तहसीलों में 15 जनवरी से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने के लिए ग्रामवार शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में तैनात पटवारी गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थल तथा ग्राम पंचायत में बी-1 का वाचन कर रहे हैं। अभियान में अब तक 1596 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने बताया कि जिले के कुल 1747 राजस्व ग्रामों में बी-1 का वाचन करने के लिए 29 फरवरी तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले में अब तक 91 प्रतिशत गांवों में बी-1 का वाचन हो चुका है। अब तक तहसील जवा के 250, त्योंथर के 309, गुढ़ के 135, मनगवां के 249 तथा सेमरिया तहसील के 184 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इसी तरह तहसील सिरमौर के 188, रायुपर कर्चुलियान के 100 तहसील हुजूर के 125 तथा हुजूर नगर तहसील के 56 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। बी-1 के वाचन के बाद मृतक भू स्वामियों की जानकारी प्राप्त होने पर फौती नामांतरण के प्रकरण मौके पर दर्ज कर निराकृत किए जा रहे हैं।
कलेक्टर ने रीवा एयरपोर्ट में चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा
एयरपोर्ट से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू करें - कलेक्टर रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा एयरपोर्ट के विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एयरपोर्ट से मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू कराएं। एसडीएम हुजूर आज ही जमीन का सीमांकन करके निर्माण एजेंसी को जमीन उपलब्ध करा दें। सड़क निर्माण के संबंध में यदि कोई किसान आपत्ति दर्ज कराता है तो उसका समुचित समाधान किया जाएगा। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य मार्ग से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सड़क का कुछ भाग सतना जिले में है। इसके भी भू अर्जन की कार्यवाही पूरी हो गई है। सतना के अधिकारियों से समन्वय बनाकर सड़क का निर्माण तत्काल शुरू कराएं। कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण में जिन किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है उसका उप संचालक कृषि मूल्यांकन करके आज ही रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें जिससे किसानों को समुचित राशि प्रदान की जा सके। कलेक्टर ने कहा कि अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल एयरपोर्ट में पुरानी बिजली की लाइन को हटाकर अधिक क्षमता वाली लाइन बिछाने का कार्य तत्काल शुरू करें। एयरपोर्ट को 10 फरवरी तक बिजली का कनेक्शन प्रदान करें। कलेक्टर ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल, टर्मिनल भवन तथा रनवे के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर वैशाली जैन अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, उप संचालक कृषि यूपी बागरी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह आयोजित होगा एसएएफ ग्राउंड में
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल प्रात: 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को एसएएफ परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल प्रात: 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे। वे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उसके पश्चात राष्ट्रगान होगा और मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि पूर्वान्ह 9.02 बजे से 9.08 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पूर्वान्ह 9.08 बजे से 9.38 बजे तक मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। तदुपरांव पूर्वान्ह 9.38 बजे से 9.41 बजे तक हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगाये जायेंगे। उसके पश्चात 9.41 बजे से 9.51 बजे तक परेड द्वारा मार्च पास्ट आयोजित की जायेगी। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल पूर्वान्ह 9.51 बजे से 9.53 बजे तक समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़ेंगे तथा 9.53 बजे से 9.55 बजे तक परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे। उसके पश्चात 9.55 बजे से 10.15 बजे तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद एवं लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिजनों से भेंटकर सम्मानित करेंगे। इस दौरान पूर्वान्ह 10.15 बजे से 10.45 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उसके पश्चात 10.45 बजे से 11.30 बजे तक मध्यप्रदेश गान एवं चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से 12.10 बजे तक आभार प्रदर्शन किया जायेगा।
संभागीय बैठक के निर्देशों पर तत्परता से कार्यवाही करें - प्रभारी कमिश्नर
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संभागीय बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी उप मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित संभागीय बैठक में दिए गए निर्देशों पर तत्परता से कार्यवाही करें। बैठक में सांसदगणों तथा विधायकगणों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर भी कार्यवाही कर दो दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। संभागीय बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। सभी कलेक्टर संभागीय बैठक में अपने जिले से जुड़े हुए बिंदुओं पर की गई कार्यवाही की नियमित समीक्षा करके पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक में प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि सीधी के सोन घड़ियाल अभ्यारण्य को डिनोटिफाई करने का सुझाव दिया गया था। वन मण्डलाधिकारी सीधी इस संबंध में शासन को पूरी जानकारी सहित प्रस्ताव प्रेषित करें। बगदरा में विद्युत सब स्टेशन निर्माण तथा वन क्षेत्र से 16 किलोमीटर बिजली की लाइन बनाने के लिए प्रस्ताव वन विभाग को भेजा गया है। इसमें समय सीमा में निर्माण कार्यों की अनुमति प्रदान कराएं। बैठक में सतना-चित्रकूट मार्ग में बगदरा घाटी में प्रस्तावित गौ अभ्यारण्य के संबंध में वन मण्डलाधिकारी सतना ने बताया कि अभ्यारण्य का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इसमें निर्माण एजेंसी वन विभाग रहेगा। प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि बैठक में उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण का मुद्दा उठाया गया था। आपूर्ति अधिकारी खाद्यान्न का समय पर उठाव और वितरण सुनिश्चित कराएं। सभी कलेक्टर खाद्यान्न वितरण की नियमित समीक्षा करें। बैठक में प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी मैहर कलेक्ट्रेट भवन तथा मऊगंज कलेक्ट्रेट भवन के लिए संबंधित कलेक्टरों से संपर्क कर स्थान तय करें एवं पुनर्घनत्वीकरण योजना से इनके निर्माण के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग गोविंदगढ़ से हनुमना मार्ग के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। बैठक में सतना बाणसागर समूह नलजल योजना में लक्ष्य के विरूद्ध बहुत कम नल कनेक्शन की बात जनप्रतिनिधियों द्वारा कही गई थी। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कनेक्शन कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। संभाग की सभी प्रस्तावित समूह नलजल योजनाओं में आवश्यक स्थलों में वन विभाग की अनुमति के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करें। कलेक्टर सतना टमस परियोजना की डिनोटिफाई होने वाली जमीन के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी समीक्षा बैठक में अपने विभाग से जुड़े बिन्दुओं को नोट कर उनके संबंध में समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में वन मण्डलाधिकारी रीवा अनुपम शर्मा, वन मण्डलाधिकारी सीधी, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कृषि विभाग की झांकी में दिखेगा ड्रोन और प्राकृतिक खेती
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं तथा उपलब्धियों के संबंध में झांकियां प्रदर्शित की जा रही हैं। कृषि विभाग द्वारा झांकी में ड्रोन से तरल यूरिया के छिड़काव को प्रदर्शित किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि विभागीय झांकी में आधुनिक कृषि उपकरणों के साथ ड्रोन का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न की खेती के तरीके तथा इनके लाभों को भी झांकी में प्रस्तुत किया जाएगा। विन्ध्य क्षेत्र में उगाए जाने वाले प्रमुख श्री अन्न जैसे कोदौ, कुटकी, ज्वार, बाजरा, मक्का आदि को झांकी में प्रदर्शित किया जाएगा।
किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में अशासकीय व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार किशोर न्याय अधिनियम के तहत विधि का उल्लंघन करने वाले एवं देखरेख और संरक्षण के जरूरतमंद बालकों के प्रकरणों के निराकरण हेतु किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति रीवा में रिक्त पदों हेतु अशासकीय व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि अशासकीय व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
भारत पर्व में प्रस्तुत किए जाएंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रीवा 24 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस की संध्या में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 26 जनवरी की शाम 6 बजे नगर निगम रीवा के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत पर्व में संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के दो दलों को अधिकृत किया गया है। भारत पर्व में सिंगरौली के लोक कलाकार श्री रामगोविंद रंगीला भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में जबलपुर के देविंदर सिंह ग्रोवर और उनके साथी मोहक लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से भारत पर्व कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें