Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी गणतंत्र दिवस में आन-बान शान से लहराया तिरंगा रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्ष, उल्लास से मनाया गया। पूरे जिले में आन बान शान से तिरंगा लहराया। मुख्य समारोह एस.ए. एफ. मैदान रीवा में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ जिले के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। सभी नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। समारोह में आकषर्क परेड प्रस्तुत की गई। प्रशिक्षु आईपीएस ओमप्रकाश के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, महिला पुलिस, एनसीसी, जेल, एसएएफ, स्काउट गाइड, सैनिक स्कूल के दल तथा नगर सेना ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश की अनंत ऊचांईयों को छूने के लिए मुक्त किये। उन्होंने परेड कमांडरों व प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों को उनके पास जाकर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन करके मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया। समारोह में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, सेक्रेट हार्ट स्कूल तथा गीतांजलि पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनोहारी नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। इनके माध्यम से जिले और प्रदेश में विकास के कार्यों, उपलब्धियों, सांस्कृतिक विरासत, सेना के शौर्य और ऐतिहासिक धरोहरों को प्रदर्शित किया गया। समारोह में जनसंपर्क विभाग द्वारा नए कानूनों के संबंध में चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई। झांकी:- समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों के माध्यम से शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया। ग्रामीण विकास विभाग की झांकी में आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वरोजगार से आत्मनिर्भर होती महिलाएं दिखाई गर्इं। नगर निगम की झांकी में स्वच्छता अभियान तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को दिखाया गया। उद्योग विभाग की झांकी में युवाओं को स्टार्टअप से स्वरोजगार के अवसर तथा महिला एवं बाल विकास की झांकी में दत्तक शिशु योजना को प्रदर्शित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की झांकी में आयुष्मान कार्ड एवं रक्तदान शिविर तथा पीएचई विभाग की झांकी में जलजीवन मिशन से स्वच्छ जल आपूर्ति को दर्शाया गया। पशुपालन विभाग की झांकी में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार तथा पशु एंबुलेंस को दिखाया गया। वन विभाग की झांकी में वनोपज संग्रहण, जटायु योजना तथा अनुभूति कार्यक्रम को दर्शाया गया। जेल विभाग की आकर्षक झांकी में प्रभु श्रीराम का शबरी से बेर खाना, चन्द्रयान और गौशाला को दर्शाया गया। उद्यानिकी विभाग की झांकी में संरक्षित खेती, ट्राईबल विभाग की झांकी में प्रधानमंत्री जनमन योजना तथा शिक्षा विभाग की झांकी में स्किल इंडिया एवं स्मार्ट क्लास को प्रदर्शित किया गया। कृषि विभाग की झांकी में प्राकृतिक खेती, श्री अन्न उत्पादन एवं ड्रोन को प्रदर्शित किया गया। पुरस्कार वितरण:- गणतंत्र दिवस समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल तथा सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया। परेड में प्रथम स्थान विशेष सशस्त्र बल नवीं वाहनी, दूसरा स्थान जिला पुलिस बल महिला तथा तीसरा स्थान केन्द्रीय जेल को प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र के परेड में प्रथम स्थान सीनियर एनसीसी मॉडल साइंस दल को प्राप्त हुआ। इसमें दूसरा स्थान सीनियर ब्वायज टीआरएस कालेज तथा तीसरा स्थान सीनियर गल्र्स एनसीसी दल टीआरएस कालेज को प्राप्त हुआ। समारोह में परेड में शामिल स्काउट गाइड को प्रथम, सावी इंटरनेशनल स्कूल को द्वितीय तथा गाइड दल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। परेड में शामिल सैनिक स्कूल के दल में नौसेना को प्रथम, कन्या विंग को द्वितीय तथा थल सेना दल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में प्रदर्शित झांकियों में प्रथम स्थान केन्द्रीय जेल रीवा को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा तीसरा स्थान पशुपालन विभाग की झांकी को प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहला स्थान सेक्रेट हार्ट स्कूल को प्राप्त हुआ। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में तीसरी स्थान गीतांजलि पब्लिक स्कूल रीवा को प्राप्त हुआ। समारोह में निर्वाचन कार्य, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण, राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, पूर्व विधायक डॉ पंचूलाल प्रजापति, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के.पी. व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रीम्मती संस्कृति जैन, जिला पंचायत रीवा के सीईओ डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों ने बिखेरी विकास की अनूठी छटा
केन्द्रीय जेल की झांकी को गणतंत्र दिवस समारोह में मिला प्रथम स्थान रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण करके परेड की सलामी ली। समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद विभागीय झांकियां प्रस्तुत की गईं। विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों तथा रीवा जिले की उपलब्धियों को मनोहारी ढंग से प्रस्तुत किया गया। झांकियों ने समारोह में विकास की अनूठी छटा बिखेरी। समारोह में जिला जेल की आकर्षक झांकी में कैदियों ने रामधुन, भगवान राम की झांकी, चन्द्रयान तथा गौशाला को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। इस झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस समारोह में ग्रामीण विकास विभाग ने स्वसहायता समूहों के रोजगार, आजीविका मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना को अपनी झांकी में प्रस्तुत किया। इस झांकी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में पशुपालन विभाग की झांकी में बसामन मामा गौवंश वन्य विहार, जैविक खाद उत्पादन तथा पशु एंबुलेंस को प्रदर्शित किया गया। इस झांकी को समारोह में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में स्वास्थ्य विभाग की झांकी में रक्तदान तथा आयुष्मान कार्ड को दर्शाया गया। कृषि विभाग की आकर्षक झांकी में प्राकृतिक खेती, श्री अन्न तथा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। शिक्षा विभाग की झांकी में स्किल इंडिया तथा स्मार्ट क्लास, उद्योग विभाग की झांकी में औद्योगिक केन्द्र घूमा तथा स्टार्टअप से रोजगार के अवसर को दिखाया गया। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की झांकी में जलजीवन मिशन से गांव-गांव नल से जल की आपूर्ति को प्रदर्शित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में निराश्रित शिशुओं के दत्तक योजना को प्रदर्शित किया गया। वन विभाग की झांकी में वनोपज संग्रहण से बेहतर होता जीवन, जटायु योजना तथा अनुभूति कार्यक्रम से विद्यार्थियों का वनों से परिचय को प्रदर्शित किया गया। उद्यानिकी विभाग की झांकी में संरक्षित खेती तथा ट्राईबल विभाग की झांकी में शबरी के फल खाते राम एवं प्रधानमंत्री जनमन योजना को प्रदर्शित किया गया। नगर निगम रीवा द्वारा स्वच्छता अभियान तथा स्वनिधि योजना को झांकी में प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस समारोह की पूरे जिले में रही धूम
मऊगंज जिले के प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार नवगठित मऊगंज जिले का प्रथम गणतंत्र दिवस समारोह जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास से मनाया गया। पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले भर में गणतंत्र दिवस की धूम रही। जिला स्तरीय समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया। नवगठित जिले के प्रथम गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। मुख्य समारोह के साथ-साथ जिले के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। सभी नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में समारोह पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया गया। समारोह में आकषर्क परेड प्रस्तुत की गई। परेड कमाण्डर सूबेदार अमित विश्वकर्मा के नेतृत्व में विभिन्न दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। परेड में एसएएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, जिला पुलिस बल महिला, सीनियर एनसीसी, जूनियर एनसीसी, स्काउट एण्ड गाइड, रेडक्रास एवं एनएसएस के दल शामिल रहे। परेड के बाद मुख्य अतिथि ने सभी परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद मुख्य अतिथ ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा वीर नारियों को शॉल-श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। समारोह में विभिन्न 6 स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आकर्षक झांकियों के माध्यम से विभागीय योजनाओं तथा उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। पुरस्कार वितरण:- गणतंत्र दिवस समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया। सशस्त्र परेड में प्रथम स्थान जिला महिला पुलिस बल, दूसरा स्थान विशेष सशस्त्र बल तथा तीसरा स्थान जिला बल को प्राप्त हुआ। बिना शस्त्र के परेड में एनसीसी दल को प्रथम, रेडक्रास दल को दूसरा तथा स्काउट एवं गाइड दल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासन की योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित कार्यक्रमों में जीवन ज्योति स्कूल नईगढ़ी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संस्कार वैली स्कूल मऊगंज को दूसरा तथा सीएम राइज स्कूल मऊगंज को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रथम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को दूसरा तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समारोह में विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, डिप्टी कलेक्टर रश्मी चतुर्वेदी, एसडीएम बीके पाण्डेय, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
प्रभारी कमिश्नर ने कमिश्नर कार्यालय में किया ध्वजारोहण
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी समारोह में रीवा संभाग के प्रभारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र हम सबको देश और समाज के प्रति कत्र्तव्यों तथा संविधान के प्रति निष्ठा की याद दिलाता है। हर व्यक्ति पूरी निष्ठा से सौंपा हुआ कार्य करे यही सच्ची राष्ट्र सेवा है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि हर व्यक्ति देश के विकास में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का प्रयास करे। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त नीलेश पारीख, उपायुक्त दयाशंकर सिंह तथा कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सब सदैव आमजनता के कल्याण के लिए कार्य करें हर अधिकारी और कर्मचारी सौंपे गये दायित्व का ठीक से निर्वहन करके राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें। आमजनता को वांछित सेवाएँ तय समय सीमा में देकर हम अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मनोहारी गीतों और लोकनृत्यों के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव, प्रदेश और जिले के विकास, बसंत के सुहाने मौसम, देशभक्ति और नारी सशक्तिकरण को प्रस्तुत किया गया। समारोह में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक बने हम नेक बने हम गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य के साथ देश की उपलब्धियों तथा रामदरबार को प्रदर्शित किया गया। समारोह में गीतांजलि पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनोहारी झांकी के साथ वंदे मातरम तथा मेरा मान मेरा तिरंगा है गीत के साथ आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। झांकी में केवट की नाव से पार उतरते राम तथा रामकथा के विभिन्न आयामों को दर्शाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में सेक्रेट हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने वंदे मातरम एवं देश हमारा प्यारा है गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य के साथ प्रदर्शित की गई झांकी में सूर्योदय योजना, भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण, चन्द्रयान तथा शासन की विभिन्न योजनाओं को दर्शाया गया।
विशेष मध्यान्ह भोज में उप मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ खाई खीर-पूड़ी
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस समारोह के साथ जिले के सभी स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोज रीवा विकासखण्ड के माध्यमिक शाला अगडाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बच्चों के साथ खीर-पूड़ी खाई। इस दौरान सांसद श्री जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे सहित प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा तथा शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मऊगंज में विशेष मध्यान्ह भोजन में विधायक तथा कलेक्टर हुए शामिल
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस समारोह के साथ मऊगंज जिले के सभी स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन उमरी माधौ प्राथमिक शाला में आयोजित किया गया। विशेष मध्यान्ह भोजन में विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल तथा कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ खीर-पूड़ी खाई। विशेष मध्यान्ह भोजन में जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक एमएल चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थीगण शामिल रहे।
भारत पर्व का आयोजन संपन्न
धर्मनिष्ठ लोकनीति से सदमार्ग पर चलने का संकल्प लें - सांसद श्री जनार्दन मिश्र
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस की संध्या पर टाउन हाल नगर निगम में भारत पर्व का आयोजन किया गया। देर रात तक चले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सिंगरौली के लोक कलाकार श्री रामगोविंद रंगीला एवं जबलपुर के देविंदर सिंह ग्रोवर एवं उनके साथियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने लोक संस्कृति, लोक भाषा एवं लोक कला के साथ-साथ अपने परिधान को बनाए रखा जिससे हमें सदमार्ग पर चलने का विश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि धर्मनिष्ठ लोकनीति से सदमार्ग पर चलने का संकल्प लेकर ही लोकतंत्र को वरदान बनाने का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी कहा था कि राम हमारे रोम-रोम में हैं और वह पतितों के पावन हैं। इसी उद्देश्य से केन्द्र एवं राज्य सरकार पतितों के उद्धार के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि गणतंत्र की रचना में हमारे महापुरूषों का बलिदान हमेशा याद रहेगा। हमारा दायित्व है कि भारत की एकता व अखण्डता के लिए समवेत रहें तथा संविधान का प्रतिबद्धता से पालन हो और जन सहयोग की भावना रहे। भारत पर्व में लोक कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति में रामगोविंद रंगीला एवं दल द्वारा सरस्वती वंदना व भोजपुरी लोकगीत की प्रस्तुति दी गई। जबकि देविंदर सिंह ग्रोवर एवं उनके दल द्वारा ढिमरिहाई एवं राई लोक नृत्य की दर्शकों ने खूब प्रसंशा की। इस अवसर पर कलाकारों को शॉल-श्रीफल एवं प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, उपायुक्त नगर निगम रूपाली द्विवेदी, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल सहित नगर निगम के अधिकारी व बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन व शहरवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक नामदेव ने किया।
जनसम्पर्क द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का सांसद एवं विधायक ने किया अवलोकन
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस में भारत पर्व के अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। नगर निगम टाउनहाल में लगाई गई इस प्रदर्शनी में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की झलक दिखाई गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों का भी प्रदर्शन विकास प्रदर्शनी में किया गया। प्रदर्शनी का सांसद श्री जनार्दन मिश्र, विधायक इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने अवलोकन किया।
मऊगंज में भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ हुर्इं
जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार नवगठित मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया गया। शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बघेली लोक गायिका मणिमाला सिंह ने बघेली लोकगीत की प्रस्तुति दी। इस दौरान कटनी की कत्थक नृत्यांगना डॉ मिली वर्मा ने अपने दल के साथ मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। भारत पर्व पर जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित भारत पर्व में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने विकास प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने अगडाल में सर्विस लेन का किया लोकार्पण
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने हाईवे के किनारे स्थित अगडाल ग्राम में 800 मीटर से अधिक लंबी सर्विस लेन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस लेन के बन जाने से अगडाल गांव के निवासियों व विद्यार्थियों को बाईपास से जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी तथा किसी भी तरह की दुर्घटना की भी संभावना नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस लेन का उपयोग कर अगडाल वासी बिना किसी दिक्कत के आसानी से आ जा सकेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ समापन
उप मुख्यमंत्री ने 250 हितग्राहियों को भूमि पट्टों का किया वितरण
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन हो गया। रीवा जनपद के अगडाल ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने उमरी गांव के 250 हितग्राहियों को भू पट्टों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को वरदान बनाने के लिए राजनीति के माध्यम से समाज सेवा कर अंतिम छोर तक के व्यक्ति को लाभ दिलाया जाए ताकि वह भी समाज में मुख्य धारा से जुड़ सके। श्री शुक्ल ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत पट्टा पाने वाले हितग्राही अब अपनी जमीन पर बिना किसी चिंता के निवास कर सकेंगे और कोई भी उन्हें हटा नहीं सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के अमृत वर्ष में धर्म और अध्यात्म के माध्यम से भव्य भारत के निर्माण का संकल्प पूरा किया जा रहा है। देश के विकास में जो बाधाएं थीं उन्हें प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में दूर किया गया है और जो कुछ बाधाएं बची हैं वह भी शीघ्र ही दूर हो जाएंगी और भारत विश्व गुरू बन जाएगा। श्री शुक्ल ने अगडाल ग्राम में सर्वे कर स्वामित्व के पट्टे वितरित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए तथा अगडाल स्कूल के लिए डीएमएफ से फर्नीचर हेतु राशि उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय आदर्श विद्यालय बनेगा। श्री शुक्ल ने विद्यालय के प्रतिभावन छात्रों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि हमारे संविधान की भावना है कि लोकतंत्र में बंधुत्व के साथ सत्य पर चलें और स्वच्छ समाज का निर्माण करें। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत में गत 9 वर्षों में करोड़ों लोग गरीबी रेखा से ऊपर हुए हैं तथा देश सैन्य क्षेत्र में भी अग्रणी है। विकसित भारत की संकल्पना है कि 2047 तक भारत गरीबी मुक्त विकसित राष्ट्र बने। उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभागीय उपलब्धियों की प्रसंशा की तथा जन समुदाय से राजस्व महाअभियान का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में जिले में प्रचार रथों के माध्यम से केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के बारे में पाँच लाख से अधिक लोगों को जानकारी दी गई। नौ हजार से अधिक लोगों ने शासन की योजनाओं का लाभ लिया तथा लाभ के बारे में बताया। इस दौरान एक लाख से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 35646 सिकल सेल व 63395 टीबी की स्क्रीनिंग की गई। अभियान के दौरान 8361 उज्ज्वला के रजिस्ट्रेशन हुए तथा 8310 नए आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। यात्रा के दौरान 101 स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया तथा 5320 किसानों के नाम पीएम किसान योजना में जोड़े गए। उन्होंने बताया कि आगामी एक, दो व तीन फरवरी को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले में शिविर लगाए जाएंगे जिसका लाभ पात्र हितग्राही ले सकेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, सरपंच अगडाल श्री अरविंद, राजेश पाण्डेय सहित अगडाल व उमरी के निवासी, विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने रीवा हवाई अड्डा पहुंच मार्ग का किया भूमिपूजन
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा में हवाई अड्डा निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने हवाई अड्डा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया। आठ सौ मीटर लम्बा फोरलेन का यह मार्ग सिलपरा-बेला फोरलेन रिंग रोड से सीधे जुड़ेगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने उमरी गांव के सड़क मार्ग की अधिगृहीत जमीन के किसानों को उनकी उपज की लागत के चेक भी प्रदान किए। श्री शुक्ल ने निर्माणाधीन टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य द्रुत गति से पूरे कराएं ताकि फरवरी माह के अंत में हवाई अड्डा का लोकार्पण हो सके तथा 72 सीटर हवाई जहाज की सुविधा रीवा को मिलने लगे। इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, केपी पाण्डेय, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े प्रतिनिधि तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने करहिया मण्डी में दुकानों का किया लोकार्पण
एक करोड़ रुपए से अधिक लागत से सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का हुआ भूमिपूजन रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कृषि उपज मण्डी करहिया में फल-सब्जी प्रांगण के ब्लॉक एफ में 45 दुकानों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने 1.28 करोड़ रुपए की लागत से मण्डी की पुरानी सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि करहिया मण्डी में अब 345 दुकानें बन गई हैं। यहाँ फल व सब्जी के विक्रेता अपना सामान रख सकेंगे। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार मण्डी को आदर्श मण्डी बनाया जा रहा है जिसके तहत 20 करोड़ रुपए की लागत से गोदाम, कोल्ड स्टोरेज, बूम बैरियर, ग्रेडिंग प्लांट, डिस्प्ले बोर्ड सहित शेड बनाए जाएंगे। मण्डी की सफाई के लिए बोर्ड से 1.40 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं। अब यह मण्डी साफ-सुथरी व स्वच्छ रहेगी। कार्यक्रम में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित मण्डी बोर्ड के अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के व्यवस्थित संचालन के संबंध में की बैठक
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में गत दिवस शासकीय इंजीनियरिंग कालेज रीवा के व्यवस्थित संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। राजनिवास सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि कालेज की सभी समस्याओं को दूर कर इसके व्यवस्थित संचालन के सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। अध्यापकों, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य सभी रिक्त पदों की पूर्ति के लिए शासन स्तर पर पहल कर प्रयास होंगे ताकि स्वीकृत पदों की पूर्ति हो सके तथा आवश्यक होने पर अतिरिक्त पदों की भी स्वीकृति दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने भोपाल से बैठक में भाग लेने आए डायरेक्टर वीरेन्द्र कुमार को महाविद्यालय की सभी जरूरतों का आकलन कर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि शासन स्तर पर पहल कर सभी बाधाओं को दूर करते हुए महाविद्यालय के व्यवस्थित संचालन की कार्यवाही कराई जा सके। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, प्राचार्य बीके अग्रवाल एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।
सभी के सहयोग से रीवा एवं विन्ध्य उत्कृष्ट बनेगा - उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
बड़े बनें साथ ही लोगों के मन में खुशहाली लाने वाले भी बनें - श्री शुक्ल एमबीए विभाग के पाँचवे एलुमिनी मीट का उप मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सभी के सहयोग से रीवा व विन्ध्य को प्रदेश का उत्कृष्ट क्षेत्र बनाना है। रीवा में अधोसंरचना निर्माण के कार्य हो चुके हैं। जो कुछ कार्य शेष रह गए हैं वह भी शीघ्र ही पूरे हो जाएंगे। रीवा में हर क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। एमबीए के पुरा छात्र युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में सहभागी बनें ताकि हमारा रीवा किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहे। श्री शुक्ल ने एमबीए विभाग के पाँचवे एलुमिनी मीट का शुभारंभ किया। दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में देश-विदेश से आए एमबीए विभाग के पुरा छात्र भाग ले रहे हैं। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शंभूनाथ शुक्ल सभागार में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बड़े तो बने ही साथ ही लोगों के मन में खुशहाली लाने वाले भी बनें। यह विभाग बेरोजगारी की समस्या को दूर करने वाला विभाग है। पुरा छात्रों के इस आयोजन से जहाँ एक ओर उनका आपस में मेलजोल तो होगा ही वहीं दूसरी ओर यहाँ अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को उनके अनुभवों का लाभ भी मिलेगा और उनको रोजगार की भी उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि इस तरह के आयोजन में पुरानी स्मृतियाँ ताजी हो जाती हैं। रीवा अब बदल गया है। यहाँ उद्योग के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी अनेक संभावनाएं हैं। अब हम सभी को इसे सही दिशा में ले जाने का कार्य करना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। एमबीए के पुरा छात्रों के अनुभवों का लाभ मिलेगा और रीवा भी आर्थिक तौर पर संपन्न होगा। उन्होंने पुरा छात्रों से कहा कि शीघ्र ही रीवा में हवाई अड्डा बन जाएगा और आप सब अगली बार हवाई जहाज से ही रीवा आएंगे। श्री शुक्ल ने एमबीए विभाग को स्थापित करने व बढ़ाने में योगदान के लिए प्रोफेसर वीसी सिन्हा का पुण्य स्मरण भी किया। उन्होंने पूर्व छात्र अजय जायसवाल को याद कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपने उद्बोधन में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि भाषा की प्रवीणता का व्यवसाय में अहम योगदान है। रीवा आने वाले समय में एक बड़ा व्यावसायिक केन्द्र बनेगा। उन्होंने पुरा छात्रों को रीवा के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अनाज, दूध एवं फल के क्षेत्र में यहाँ बड़ी संभावनाएं हैं। आने वाले समय में रीवा जिले का शत-प्रतिशत भाग सिंचित हो जाएगा और रीवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार आचार्य ने कहा कि एमबीए विभाग के छात्रों का एरोमा परिवार भाव को जगाने का काम कर रहा है। इन्होंने शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी संवेदनाओं को जिंदा रखा है और यह जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। हमारा दायित्व है कि धनार्जन के साथ परिवार भाव को जीवंत रखें। उन्होंने एरोमा से विश्वविद्यालय के आगामी नैक टीम के भ्रमण के दौरान सहयोग की अपेक्षा की। इससे पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अतुल पाण्डेय ने अतिथियों व सम्मेलन में भाग लेने आए पुरा छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा की तकदीर व तस्वीर बदल दी है। अब हम सभी रीवा को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने में सहभागी बनें। उन्होंने विभाग के संस्थापक प्रोफेसर व्हीसी सिन्हा को स्मरण किया। एरोमा के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के पुरा छात्र भाग ले रहे हैं। यह छात्र अपने उत्कृष्ट कार्यों से रीवा का नाम देश और विदेश में जगमगा रहे हैं। यह पुरा छात्र अध्ययनरत छात्रों को रास्ता दिखाने का भी कार्य करेंगे। उन्होंने एरोमा द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा कहा कि विश्वविद्यालय को भी एरोमा द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरा छात्रों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में एरोमा अवार्ड भी दिए गए तथा मुख्य अतिथि ने सोवेनियर का विमोचन किया। इस अवसर पर कुल सचिव सुरेन्द्र सिंह परिहार, विजय शुक्ला, राजेन्द्र कुमार शुक्ला, रवीन्द्रनाथ दुबे, जितेन्द्र सनाढ¬, संजीव भार्गव, पार्थ मिश्रा सहित देश-विदेश से आए पुरा छात्र एवं अध्ययनरत विद्यार्थी, प्राध्यापक व स्थानीय जन उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण -
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कार्यक्रम से पूर्व विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उन्होंने 62.78 लाख रुपए से निर्मित विश्वविद्यालय के प्रमुख प्रवेश द्वार एवं 50 लाख रुपए से बनाए गए एमबीए एचआरडी हाल का लोकार्पण किया। श्री शुक्ल ने रसायन शास्त्र एवं अंग्रेजी विभाग में दो करोड़ रुपए की लागत से विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने विभिन्न कार्यक्रमों में लिया भाग
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल गत दिवस बोदाबाग नीम चौराहा में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में शामिल हुए उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उप मुख्यमंत्री ने रतहरा स्थित रीवा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। श्री शुक्ल ने नवीन विन्ध्या इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का लोकार्पण भी किया।
कलेक्टर ने फूड प्वाइजनिंग में दोषी पाए गए समूह को दायित्व से किया पृथक
विशेष भोज में उपयोग की गई सामग्री तथा बाजार से क्रय लड्डू की गुणवत्ता की जांच के दिए निर्देश
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला पड़री में विशेष भोज में शामिल 64 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग के कारण उल्टियाँ होने लगी थीं। जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को बच्चों के त्वरित उपचार के लिए भेजा। सिविल अस्पताल सिरमौर में उपचार के बाद बच्चों के स्वस्थ होने पर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया। कलेक्टर ने विशेष भोज में परोसे जाने वाले लड्डू के बाजार से क्रय किए जाने तथा विशेष भोज बनाने हेतु उपयोग की जाने वाली सामग्री मानक स्तर की न होने पर श्री स्वसहायता समूह को दोषी पाते हुए पीएम पोषण संचालन के दायित्वों से पृथक करने के निर्देश दिए तथा तात्कालिक व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत पड़री को विद्यालय के पीएम पोषण संचालन का दायित्व सौंपा। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिरमौर की अध्यक्षता में फूड सेफ्टी विभाग द्वारा विशेष भोज में उपयोग की गई सभी सामग्री तथा बाजार से क्रय किए गए लड्डू का सेंपल लेकर गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर जांच की जा रही है तथा बच्चों की तबियत अस्वस्थ होने के संबंध में स्थल से पंचनामा भी तैयार कराया गया है। सेंपल की जाँच के उपरांत दोषियों का चिन्हांकन किया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
गणतंत्र दिवस पर जेल से रिहा हुए 14 बंदी
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य शासन से सजा में छूट का लाभ पाकर आजीवन कारावास के 14 बंदी जेल से रिहा कर दिए गए। जेल अधीक्षक एसके उपाध्याय ने जानकारी दी कि नीलेश प्रताप सिंह, रामभजन पाण्डेय, सुमनलाल बैगा, लालमन कोल, मोहन सिंह, कौशल सिंह, नंदू उर्फ नंद कुमार उर्फ नंद लाल, कालीचरण सिदार, दीपक, संदीप, सुब्बालाल केवट, कन्हई उर्फ कन्हैयालाल बंसल, इंद्रमणि सिंह तथा हेमशाह सिंह को जेल से रिहा कर दिया गया है।
उपार्जन केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर व सेवा सहकारी समिति सितलहा ब्लैक लिस्टेड घोषित
रीवा 27 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के दौरान उपार्जन नीति का उल्लंघन करने व अनियमितता के आरोप में केन्द्र प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं सेवा सहकारी समिति सितलहा को भविष्य में उपार्जन कार्य हेतु ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सेवा सहकारी समिति सितलहा को ग्राम अकौरी, जवा में धान खरीदी हेतु अधिकृत किया गया था। खरीदी केन्द्र पर लगभग 1520 Ïक्वटल धान की स्पॉट सार्टेज प्रमाणित हुई। इससे स्पष्ट होता है कि समिति प्रबंधक/केन्द्र प्रभारी द्वारा फर्जी कृषकों के नाम पर अपने स्वार्थ पूर्ति हेतु धान की फीडिंग कर ली गई। परंतु खरीदी केन्द्र पर धान उपलब्ध नहीं है। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने संबंधितों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए समिति प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि सार्टेज धान की मात्रा तत्काल भण्डारण केन्द्र में जमा कराएं जिससे वास्तविक कृषकों का भुगतान समय पर हो सके अन्यथा संस्था/केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें