Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
राजस्व, सामान्य प्रशासन सहित अन्य विभागों की लंबित शिकायतों का तत्परतापूर्वक निराकरण करें - कलेक्टर
राजस्व महाअभियान में राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लक्ष्य की पूर्ति करें - कलेक्टर रीवा 05 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने राजस्व एवं प्रशासन विभाग की लंबित अधिक शिकायतों पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का समाधानकारक निराकरण तत्परतापूर्वक करायें। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विभागीय शिकायतों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि चालू सप्ताह में सभी विभाग अभियान चलाकर शिकायतों का निराकरण करें तथा कोई भी विभाग डी श्रेणी में न रहे और ग्रेडिंग जारी होने में रीवा जिला अच्छी स्थिति में रहे। उन्होंने शिकायतों के निराकरण में शिथिलता बरतने पर तहसीलदार मनगवां व जवा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि गत माह में उप मुख्यमंत्री जी द्वारा विभागीय समीक्षा बैठक में जो निर्देश दिये थे उसका पालन कराते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी प्रतिवेदन दें। उन्होंने शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा एवं अन्य छात्रावासों में व्यवस्थायें दुरस्त रखने के निर्देश दिये तथा आगाह किया कि इसमें लापरवाही पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से उन्होंने डीपीसी को की गई कार्यवाही की रिपोर्ट समझ में प्रस्तुत होकर देने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड बनाने का विशेष अभियान 15 फरवरी तक चलेगा:- कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गत एक फरवरी से 3 फरवरी तक जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष अभियान की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि तीन दिनों में 22 हजार से अधिक पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान आगामी 15 फरवरी तक सतत संचालित रहेगा ताकि जिले के सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा सके। बैठक में स्वीकृत गौशालाओं में निर्माण कार्य प्रारंभ कराने में निर्देश सीईओ जनपद को दिये गये। राजस्व महाअभियान में लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें:- कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व महाअभियान में राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें तथा एक वर्ष से अधिक अवधि का कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को राजस्व न्यायालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा राजस्व अधिकारियों से कहा कि न्यायालय में प्रति दिवस बैठें तथा महाअभियान के लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने सीमांकन, बटबारा, नक्शा तरमीम सहित सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से किये जाने की बात कही तथा कम प्रगति वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों के ईकेवायसी नहीं हुए हैं उनका तत्काल करायें ताकि सभी पात्र किसानों को पीएम किसान की राशि प्राप्त हो सके। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, जनपद के सीईओ, बीएमओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से
रीवा 05 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हायर सेकेण्ड्री कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज 6 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। हायर सेकेण्ड्री की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। कक्षा 12वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र मंगलवार 6 फरवरी को होगा। इस दिन विशिष्ट भाषा हिन्दी का प्रश्न पत्र होगा। गुरूवार 8 फरवरी को अंग्रेजी भाषा का प्रश्नपत्र होगा। शनिवार 10 फरवरी को ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 12 फरवरी को एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्कट्रेड, पोल्टीफार्मिग एवं फिसरीज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, अर्थशास्त्र तथा फिजिक्स का प्रथम प्रश्नपत्र होगा। मंगलवार 13 फरवरी को मनोविज्ञान तथा गुरूवार 15 फरवरी को बायोटेक्नॉलाजी तथा भारतीय संगीत में गायन वादन एवं तबला पखावज वादन का प्रश्नपत्र होगा। शुक्रवार 16 फरवरी को बायोलॉजी तथा शनिवार 17 फरवरी को इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस का प्रश्नपत्र होगा। मंगलवार 20 फरवरी को संस्कृत तथा बुधवार 21 फरवरी को केमिस्ट्री, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, एलिमेंट आफ साइंस एण्ड मेथमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग और गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान के प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। शुक्रवार 23 फरवरी को समाजशास्त्र, मंगलवार 27 फरवरी को मैथमेटिक्स तथा बुधवार 28 फरवरी को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषय तथा फिजिकल एजुकेशन का प्रश्नपत्र होगा। गुरूवार 29 फरवरी को राजनीति शास्त्र तथा शनिवार 2 मार्च को भूगोल, क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हार्टीकल्चर, स्टिल लाइफ एण्ड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य का प्रश्नपत्र होगा। सोमवार 4 मार्च को कृषि (मानविकी), होम साइंस (कला समूह), बुककीपिंग एण्ड एकाउण्टेंसी का प्रश्न पत्र होगा। मंगलवार 5 मार्च को उर्दू तथा मराठी का प्रश्नपत्र होगा।
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक 8 फरवरी को
रीवा 05 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार नामावली का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जायेगा। अंतिम प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की प्रतियाँ राजनैतिक दलों को 8 फरवरी को प्रदान की जायेंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष से स्वयं अथवा प्रतिनिधि को 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे बाणसागर सभाकक्ष में उपस्थिति का अनुरोध किया है।
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
रीवा 05 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले के नन्हकी महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार मर्यादित चाकघाट के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिये बीएल कनौजी उप अंकेक्षक को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें - कमिश्नर
समय पर जाँच कराने से कैंसर की पहचान और पूरा उपचार संभव है - डॉ. धारकर रीवा 05 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री की विशेष पहल पर रीवा और शहडोल में नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों का आयोजन स्वयंसेवी संस्था इंदौर कैंसर फाउण्डेशन तथा जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। रीवा में 24 तथा 25 फरवरी एवं शहडोल में 26 फरवरी को शिविर लगाए जाएंगे। रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिविर के तैयारियों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि रीवा तथा शहडोल में लगाए जा रहे शिविरों में मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर की जाँच एवं उपचार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग कर लें। मुख तथा स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग करने वाले डॉक्टरों एवं चिकित्साकर्मियों को भी समुचित प्रशिक्षण दें। जिससे वास्तविक रोगियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा सके। चिन्हित रोगियों को शिविर स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की होगी। सभी कलेक्टर अपने-अपने जिले में शिविरों के लिए आवश्यक प्रबंध करें। नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक रोगी इसका लाभ उठा सकें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के डॉ डी धारकर ने कहा कि कैंसर का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ रहा है। सर्वाधिक मृत्यु के मामलों में कैंसर दूसरे नम्बर पर है। कैंसर की समय पर पहचान होने पर इसका पूरी तरह से उपचार संभव है। इसलिए कैंसर के उपचार के साथ-साथ इसके प्रारंभिक लक्षणों की पहचान का प्रशिक्षण देना भी आवश्यक है। इसके लिए कैंसर संकेत एप उपलब्ध है। इसे किसी भी एन्ड्रॉयड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें विभिन्न तरह के कैंसर से जुड़े लक्षणों से संबंधित प्रश्न हैं। उनका हाँ अथवा न में उत्तर देना होगा। इनके आधार पर एप कैंसर रोग की पहचान करके उसे गंभीर अथवा अति गंभीर श्रेणी में विभाजित करके पूरी जानकारी देगा। इस एप का उपयोग करके मुख तथा स्तन कैंसर की सरलता से पहचान की जा सकती है। डॉ धारकर ने कहा कि शरीर में लगभग दो सौ तरह के कैंसर का प्रकोप होता है। इनमें मुख कैंसर और स्तन कैंसर प्रमुख हैं। इन दोनों से पूरी तरह से बचा जा सकता है। ट्रस्ट की ओर से सात फरवरी को कैंसर की पहचान के संबंध में ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अथवा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। जिला स्तर पर भी इसका प्रशिक्षण दिया जा सकता है। रीवा और शहडोल में लगाए जा रहे नि:शुल्क शिविरों का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना तथा समय पर जाँच कराकर कैंसर से बचाव करना है। प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की जानकारी हो जाने पर थोड़ी सी दवाओं और लाइफ स्टाइल में परिवर्तन करके कैंसर से पूरी तरह से बचाव किया ज सकता है। सभी कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अनुरोध है कि इन शिविरों का आयोजन मिशन मोड में करें जिससे अधिकतम कैंसर रोगियों को इसका लाभ दिया जा सके। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिला स्तर पर प्रशिक्षण तथा कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण का सुझाव दिया। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रीवा तथा शहडोल संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, मेडिकल कालेज के डीन तथा बीएमओ शामिल रहे।
संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें - कमिश्नर
कमिश्नर ने बैठक के निर्णयों पर कार्यवाही कर प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए रीवा 05 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने 5 जनवरी को आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी संभागीय बैठक में पारित प्रस्तावों तथा निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें। संभागीय बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी। विभिन्न परियोजनाओं तथा निर्माण कार्यों से जुड़े प्रस्ताव तत्काल तैयार करके वरिष्ठ कार्यालयों को प्रेषित करें। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा जिन जन समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया गया है उन सभी में तत्परता से कार्यवाही करें। चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन, श्रीराम वन पथ गमन तथा मैहर में माँ शारदा लोक के निर्माण के संबंध में तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करें। वन मण्डलाधिकारी सतना बगदरा घाटी चित्रकूट मार्ग में गौ वन विहार के निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने कहा कि बैठक में सीधी तथा सिंगरौली के विधायकगणों द्वारा सोन घड़ियाल अभ्यारण्य को डिनोटिफाई करने की माँग उठाई गई थी। इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बैठक में बिजली बिलों के अधिक आने तथा ट्रांसफार्मरों की कमी का मुद्दा उठाया गया था। मुख्य अभियंता विद्युत मण्डल ने बताया कि 5 जनवरी के बाद संभाग में पाँच सौ से अधिक ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। सीधी जिले में 25 ट्रांसफार्मरों का डिपो बना दिया गया है जिससे सीधी और सिंगरौली को आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान में ट्रांसफार्मर की कोई समस्या नहीं है। बिजली बिलों में सुधार के लिए नियमित रूप से शिविर लगाए जा रहे हैं। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि मऊगंज तथा मैहर जिले में कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण के लिए प्रथम चरण का प्रस्ताव तत्काल बनाकर प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने कहा कि बैठक में नागौद क्षेत्र में जनजातीय परिवारों के विकास के संबंध में सुझाव दिए गए थे। इसके संबंध में उपायुक्त आदिवासी विकास प्रस्ताव तैयार करें। बैठक में बताया गया कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चितरंगी कालेज में स्नातकोत्तर कक्षाएं खोलने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। बगदरा अभ्यारण्य में 6 किलोमीटर क्षेत्र से निकलने वाली बिजली की लाइन को पर्यावरण की मंजूरी का प्रस्ताव भेजा गया है। सीधी से सिंगरौली हाईवे के निर्माण के लिए एजेंसी को 31 मार्च तक की अवधि निर्धारित की गई है। समय सीमा में कार्य पूरा न होने पर टर्मिनेशन की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों, सिंगरौली जिले में विभिन्न सड़कों के निर्माण, बेलदरा सिंचाई परियोजना, मनरेगा से मजदूरी भुगतान की समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, आयुक्त नगर निगम सतना अभिषेक गहलोत, उपायुक्त दयाशंकर सिंह तथा संबंधित संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थों का पदस्थापना स्थल में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें - जिला निर्वाचन अधिकारी
रीवा 05 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी पदस्थापना स्थल में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने कहा है कि जो व्यक्ति एक स्थान पर तीन महीने से अधिक निवास करता है उसे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का हक है। अधिकारी-कर्मचारी अपनी पदस्थापना स्थल तथा मुख्यालय में नियमित रूप से निवास करते हैं। इसके बावजूद कई अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कराया गया है। सभी कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ अधिकारियों का नाम उनकी पदस्थापना के विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
राजस्व महाअभियान में अब तक 9942 प्रकरणों का हुआ निराकरण
रीवा 05 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक जिले भर में तहसील न्यायलयों में सुनवाई करके 9942 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अवधि में नामांतरण के 2960, सीमांकन के 1265, बंटवारा के 1123 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई करके 961 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। अब तक फौती नामांतरण के 3789 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान अविवादित बंटवारे के 708 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। अभियान के दौरान इनके निराकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें