Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
नगर परिषदों में लगाए शिविरों में बनाए गए 1337 आयुष्मान कार्ड
रीवा 04 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से पात्र हितग्राही को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक साल में पाँच लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा मिलती है। पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक जिले के सभी नगरीय निकायों में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में छ: नगर परिषदों में 1337 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर परिषद चाकघाट में 260, नगर परिषद गुढ़ में 185 तथा बैकुण्ठपुर में 145 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर परिषद नईगढ़ी में 223, नगर परिषद सेमरिया में 229 तथा नगर परिषद गोविंदगढ़ में 295 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कॉमन सर्विस सेंटर, आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा आयुष्मान कार्ड लगातार बनाए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता तथा ग्राम रोजगार सहायक द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
राजस्व महाअभियान में रीवा संभाग में 11193 प्रकरणों का हुआ निराकरण
रीवा 04 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा संभाग के सभी जिलों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत संभाग के सभी गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। अभियान में 31 जनवरी तक संभाग के सभी जिलों में नामांतरण, सीमांकन तथा बंटवारा के 11193 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। अभियान की अवधि में नामांतरण के 6316, अविवादित बंटवारे के 1334 तथा सीमांकन 3543 प्रकरणों का निराकरण किया गया। सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में रीवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। जबकि सीधी जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। बंटवारा प्रकरणों के निराकरण रीवा जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। राजस्व महाअभियान में राजस्व अधिकारियों द्वारा प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके इनका लगातार निराकरण किया जा रहा है। अभियान के दौरान 29 फरवरी तक एक साल से अधिक अवधि से लंबित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कमिश्नर संभागीय बैठक में आज करेंगे समीक्षा
रीवा 04 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक 5 जनवरी को उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी थी। बैठक में लिए गये निर्णयों पर संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड 5 फरवरी को कमिश्नर कार्यालय में प्रात: 11.30 बजे से आयोजित बैठक में संभागीय समीक्षा बैठक के निर्देशों में विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। एजेण्डा बिन्दुओं से जुड़े सभी अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
कलेक्टर आज करेंगी टीएल पत्रों की समीक्षा
रीवा 04 फरवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारकलेक्ट्रेट सभागार में 5 फरवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल टीएल पत्रों के निराकरण की समीक्षा करेंगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण तथा राजस्व महाअभियान की भी समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने विशेष अभियान में फाईलेरिया की दवा खिलाने की अपील की
रीवा 04 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में बताया है कि फाईलेरिया मच्छर से फैलने वाला रोग है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार जवा, त्योंथर तथा सिरमौर विकासखण्डों में इसके रोगी मिले हैं। इन्हीं तीन विकासखण्डों में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाईलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 10 से 13 फरवरी तक बूथ में फाईलेरिया नियंत्रण की तीन दवाएं दी जाएंगी। सभी को बूथ पर ही फाईलेरिया की दवा खिलाने का प्रयास करें। जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भी आंगनवाड़ी केन्द्रों में फाईलेरिया की दवा खिलाने की व्यवस्था करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी विकासखण्डों में आकस्मिक उपचार दल तैनात रखें। दवा खाने के बाद कभी-कभी उल्टी, बुखार जैसी शिकायत होती है। मेडिकल टीम तत्काल पहुंचकर इसका उपचार करे। कलेक्टर ने कहा है कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 3 दवाएं एल्बेंडाजोल, डीईसी तथा एक अन्य गोली दी जा रही है यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इन दवाओं को खाली पेट नहीं लेना है। इसलिए सभी व्यक्तियों को भोजन अथवा नाश्ता करके ही दवा लेने के संबंध में जागरूक करें। फाइलेरिया का कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद 20 वर्षों बाद तक असर दिखाता है। इसलिए बुखार या अन्य लक्षण न होने पर भी सभी को फाइलेरिया की दवा अवश्य लेनी है। अभियान में दवा खिलाने के लिए तैनात करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान दवा बांटने के स्थान पर दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें। जिस तरह सबके सहयोग और प्रयासों से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाया गया उसी तरह यह अभियान भी सफल होगा। इस अभियान के तहत 2 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए तीन दवाएं खिलाई जायेगी। दवा 10 से 13 फरवरी को बूथ स्तर पर खिलाई जायेगी। जो व्यक्ति दवा खाने से वंचित रह जायेंगे उन्हें 14 फरवरी से 19 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाई जायेगी। दवा खिलाने का फालोअप 20 से 23 फरवरी तक लिया जायेगा। दवा खिलाने के लिए हर बूथ पर दो प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे। अभियान में 250 से 400 व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए एक दल तैनात रहेगा। अभियान में 2 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोग से पीड़ितों को दवा नहीं खिलाई जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें