Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
स्वास्थ्य विभाग में 3 हज़ार 323 पदों में होगी नियुक्ति
उम्मीदवारों को न हो असुविधा- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल मेडिकल और दस्तावेज़ो के परीक्षण के लिए ज़िला चिकित्सालयों में लगेंगे विशेष कैम्प
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिए हैं कि कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के परीक्षण एवं मेडिकल जांच में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता से कर्तव्यों का निर्वहन करें। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा गत 12 फरवरी को घोषित परिणाम के अनुक्रम में स्वास्थ्य विभाग में 3 हज़ार 323 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। इनमें ए.एन.एम. के 2 हज़ार 576, रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी के 104, प्रयोगशाला तकनीशियन के 228, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 415 पद शामिल हैं। आगामी 29 फरवरी को भोपाल में आयोजित समारोह में पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी किये जायेंगे। इस हेतु चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण तथा मेडिकल कराया जाना आवश्यक होगा। आयुक्त स्वास्थ्य डॉ सुदाम खाड़े ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल तथा दस्तावेजों का परीक्षण के लिए जिला अस्पतालों में प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर लगाये जायेंगे। ए.एन.एम. उम्मीदवारों का जिला चिकित्सालयों में 22 से 26 फरवरी, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 का जिला चिकित्सालयों में 23 से 25 फरवरी, रेडियोग्राफर उम्मीदवारों का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 24 फरवरी को और प्रयोगशाला तकनीशियन का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 25 फरवरी को मेडिकल जाँच और दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा। जिला चिकित्सालयों में मेडिकल जांच की जिम्मेदारी समस्त सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक की होगी। क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दस्तावेजों की जांच के लिए समुचित अमले की व्यवस्था करेंगे।
भूमि आवंटन के प्रस्ताव में प्रावधानों का उल्लेख करें - कमिश्नर संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति ने दो प्रस्तावों को दी मंजूरी
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024.
कमिश्नर कार्यालय में संभागीय नजूल निर्वर्तन समिति की बैठक कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में रीवा जिले के दो तथा सीधी जिले के एक प्रस्ताव पर विचार किया गया। समिति ने रीवा जिले के एक तथा सीधी जिले के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी। सीधी जिले का प्रस्ताव समिति की अनुसंशा के बाद स्वीकृति के लिए मंत्रिपरिषद को प्रेषित किया जाएगा।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि नजूल भूमि के आवंटन के संबंध में जिला स्तरीय समिति प्रस्ताव तैयार करते समय प्रावधानों का उल्लेख करें। संबंधित विभागों के अनापत्ति प्रमाण पत्र तथा जमीन के स्वरूप एवं मूल्य का विवरण अनिवार्य रूप से दें। प्रत्येक आवंटन के लिए अलग-अलग प्रस्ताव प्रस्तुत करें। आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव में लोक निर्माण विभाग तथा विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। यदि किसी विभाग को पूर्व में भूमि आवंटित की गई है और विभाग द्वारा उसका उपयोग नहीं किया जा रहा है तो उस विभाग से जमीन को वापस लेने का प्रस्ताव भेजें। इसके बाद यदि किसी विभाग को आवश्यकता हो तो उसे जमीन आवंटित करें। बैठक में कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय, अपर कमिश्नर छोटे सिंह, उपायुक्त डीएस सिंह, जिला पंजीयक श्रीमती संध्या सिंह एसडीएम हुजूर वैशाली जैन उपस्थित रहीं।
कलेक्टर ने डभौरा में निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का किया अवलोकन
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार 22/02/24
उप तहसील एवं नगर परिषद भवन निर्माण के लिये आवंटित भूमि उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने पर पटवारी को निलंबित करने के दिये निर्देश पटवारी निलंबित आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 21 फरवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा में 35 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल निर्माण कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को नियत समय सीमा दिसंबर 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण के आवंटित जमीन निर्माण एजेंसी को सीमांकन कर दें। आवंटित जमीन में अनुपयोगी पानी की टंकी को एक सप्ताह में हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने डभौरा में उप तहसील व नगर परिषद भवन निर्माण के लिये आवंटित भूमि का निरीक्षण किया तथा भूमि उपलब्धता में लापरवाही बरतने वाले पटवारी हल्का डभौरा जेनेन्द्र दाहिया को निलंबित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी को एसडीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर ने डभौरा में आवंटित भूमि में काबिज हितग्राहियों को आगामी 15 दिवस में पट्टे प्रदान करने के लिये निर्देशित किया ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके। भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, एसडीएम रामनिवास सिकरवार, सहित राजस्व एवं पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र के लिये चयनित भूमि का किया निरीक्षण
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार 22/02/24प्राथमिक औपचारिकताओं की पूर्ति कर भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करें - कलेक्टर आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 21 फरवरी 2024. औद्योगिक केन्द्र विकास निगम द्वारा डभौरा अंचल में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के उद्देश्य से विभिन्न ग्रामों में रिक्त जमीनों का चिन्हांकन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने डभौरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चिन्हांकित भूमियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने घूमन कला, डभौरा, मडरौड तथा कोटा में रिक्त भूमि के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करायें ताकि यहां अधोसंरचना की प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति कराई जा सके। उन्होंने कहा कि रिक्त भू-भाग में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से औद्योगिक इकाइयाँ खुलेंगी और निवेश आयेगा जिससे क्षेत्र का विकास होगा तथा रोजगार की भी उपलब्धता होगी। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र प्रयागराज से सीधे जुड़ेगा तथा रेलवे की भी कनेक्टिटी है जिससे उद्योग स्थापना में मदद मिलेगी। उन्होंने राजस्व विभाग एवं औद्योगिक केन्द्र विकास निगम को समन्वय बनाकर सभी औपचारिकताओं की पूर्ति करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सिरमौर जनपद अन्तर्गत ग्राम रूझौही में रिक्त भू-भाग में ग्रीन एनर्जी उद्योग अथवा सोलर पार्क अथवा उद्योग स्थापना की बात कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर सोनाली देव, एसडीएम रामनिवास सिकरवार, क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीआईडीसी यूके तिवारी, केके गर्ग उपस्थित रहे।
मानवाधिकार आयोग की बेंच रीवा में 23 फरवरी को करेंगी सुनवाई
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. मध्यप्रदेश राज्य मानवाधिकार आयोग की बेंच 23 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। आयोग की अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी तथा सदस्य श्री राजीव कुमार टण्डन प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने प्रकरणों से जुड़े अधिकारियों से समस्त अभिलेखों के साथ सुनवाई में उपस्थित रहने के निर्देश दिये।
चित्रांगन अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट¬ महोत्सव का हुआ शुभारंभ रीवा व विन्ध्य के युवाओं को समारोह से मार्गदर्शन मिलेगा - कलेक्टर
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024.
रंग उत्सव नाट¬ समिति द्वारा तीन दिवसीय चित्रांगन अन्र्तराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट¬ महोत्सव का कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने कहा कि कला के विभिन्न आयाम हमारी आत्मा से सीधे जुड़े होते हैं। रीवा व विन्ध्य के युवाओं के लिये यह समारोह मार्गदर्शन का कार्य करेगा। यह समारोह युवाओं को उनकी रूचि के अनुरूप कला के क्षेत्र की विभिन्न विधाओं को आगे बढ़ाने का मार्गदर्शन करेगा। राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय फिल्मों के अतिरिक्त बाल फिल्मों के साथ-साथ देश के ख्याति प्राप्त कला जगत की हस्तियों से रूबरू होकर युवाओं को सीखने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने आयोजन समिति को कार्यक्रम के आयोजन के लिये साधुवाद दिया जिससे रीवा के कला प्रेमियों को तीन दिनों तक कला संरक्षकों, साहित्यकारों व नाट्क आदि विधाओं के प्रदर्शन को देखने व सुनने का सुअवसर प्राप्त होगा। शुभारंभ अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे, अभिनेता कुमुद मिश्रा, श्री गिरिजा शंकर, रविन्द्र त्रिपाठी, योगेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित रहे।
अग्निवीर सैनिकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मार्च तक
अग्निपथ योजना से युवाओं को सेना में भर्ती का अवसर आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर सैनिकों की भर्ती के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। भर्ती रैली सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर में आयोजित होगी। इसमें रीवा और शहडोल संभाग के रीवा, मैहर, सतना, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों सहित 15 जिलों के पात्र युवा भाग ले सकते हैं। इस रैली भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास, अग्निवीर डब्ल्यूएमपी, शोलटेक, सिपाही फार्मा, हवलदार एसएसी तथा आरटी जेसीओ के लिए आवेदन किया जा सकता है। भर्ती रैली में 17 वर्ष 6 माह की आयु से 21 वर्ष की आयु तक के युवा शामिल हो सकते हैं। अग्निवीर सैनिक के रूप में प्रशिक्षण अवधि सहित 4 वर्ष भारतीय सेना में सेवा का अवसर मिलेगा। अग्निवीर सैनिक को प्रशिक्षण के दौरान प्रथम वर्ष में 4 लाख 76 हजार रुपए तथा चौथे साल 6 लाख 92 हजार रुपए वार्षिक का पैकेज मिलेगा। सेवानिधि पैकेज में 11 लाख 71 हजार रुपए का प्रावधान है। अग्निवीर को बिना प्रीमियम दिए 48 लाख रुपए का बीमा कवर का लाभ मिलेगा। भर्ती सेना की वेबसाइट ज्वाइन इंडिया आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसमें 23 मार्च 2024 तक पात्र युवा अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं। पंजीयन करने के लिए उम्मीदवार को आयु, शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदण्ड आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी। वेबसाइट में पंजीयन की पूरी प्रक्रिया दर्शायी गई है। भर्ती रैली के संबंध में अन्य जानकारियाँ जबलपुर के भर्ती कार्यालय के मोबाइल नम्बर 7247028996 पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय सेना में चयन पूरी पारदर्शिता से केवल योग्यता के आधार पर किया जाता है। उम्मीदवार सेना में भर्ती कराने का लालच देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें। रीवा संभाग के दो नए जिलों मैहर और मऊगंज के उम्मदीवारों के लिए भी वेबसाइट में पंजीयन की सुविधा दी गई है। पंजीयन कराने के लिए उम्मीदवार अपना स्थायी ई मेल आईडी तथा मोबाइल नम्बर का उल्लेख अवश्य करें। मोबाइल नम्बर को एक वर्ष तक परिवर्तित न करें। भर्ती संबंधी सभी सूचनाएं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ही दी जाएंगी।
कैंसर शिविर के लिए 79815 की जाँच में 1455 रोगी चिन्हित
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. रीवा में 24 और 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर और जाँच शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस संभागीय शिविर का आयोजन प्रशासन तथा इंदौर कैंसर फाउण्डेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। शिविर कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। शिविर में अधिक से अधिक कैंसर के संभावित रोगियों की जाँच और उपचार के लिए जिले भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सिविल अस्पतालों में शिविर लगाए गए। इन शिविरों में अब तक 79815 लोगों की जाँच की गई। इसमें संभागीय शिविर के लिए 1455 संभावित कैंसर रोगी चिन्हित किए गए हैं। इनमें 561 स्तन कैंसर तथा 894 में मुख कैंसर के लक्षण पाए गए हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की विशेष पहल पर संभागीय कैंसर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले भर में 14 फरवरी से 21 फरवरी तक स्वास्थ्य संस्थाओं में शिविरों का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन पर आयोजित इन शिविरों में विकासखण्ड रीवा में 13725, गंगेव में 12381, रायपुर कर्चुलियान में 11455, मऊगंज में 5375, हनुमना में 9076, नईगढ़ी में 6211, त्योंथर में 8447, सिरमौर में 6905 तथा जवा विकासखण्ड में 6240 व्यक्तियों की जाँच की गई। प्रारंभिक जाँच के बाद 3487 व्यक्तियों में कैंसर के लक्षण दिखाई दिए। इनकी पुन: जिला स्तर पर जाँच की गई। जिनमें 1455 रोगी संभागीय शिविर के लिए चिन्हित किए गए हैं। इनमें विकासखण्ड रीवा में 154, गंगेव में 247, रायपुर कर्चुलियान में 206, मऊगंज में 137, हनुमना में 101, नईगढ़ी में 227, त्योंथर में 125, सिरमौर में 118 तथा जवा विकासखण्ड में 140 संभावित रोगी चिन्हित किए गए हैं। इन्हें संभागीय शिविर तक लेकर आने के लिए विकासखण्ड स्तर पर वाहनों की व्यवस्था की गई है।
डेंटल एसोसियशन आज लगायेगा नि:शुल्क मुख कैंसर जांच शिविर
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. रीवा में इंदौर कैंसर काउंडेशन तथा प्रशासन द्वारा 24 एवं 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर रोग जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर मे पहले से चिन्हित किये गये मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर के रोगियों की जांच एवं उपचार विशेषज्ञों डॉक्टरों द्वारा किये जायेंगे। शिविर को सफल बनाने के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के अहवान पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं तथा संघों द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस क्रम में इंडियन डेंटल एसोसियशन की रीवा शाखा द्वारा 22 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिरमौर चौराहे में हनुमान जी मंदिर के समीप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में डेंटल एसोसियशन के डॉक्टरों द्वारा मुख कैंसर की नि:शुल्क जांच की जायेगी जांच में यदि किसी व्यक्ति में मुख कैंसर के लक्षण पाये जाने हैं तो उन्हें 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित हो रहे संभागीय नि:शुल्क कैंसर उपचार शिविर में उपचार की सुविधा दी जायेगी।
विपणन सहकारी समिति मर्यादित बैकुंठपुर के संस्था की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी एमबी ओझा ने शैलेश मालवीय वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी को विपणन सहकारी समिति मर्यादित बैकुंठपुर के संस्था की निर्वाचन प्रक्रिया नियम व अनुबंधों के प्रावधानों के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर आज करेगी कैंसर शिविर के तैयारियों की समीक्षा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. रीवा में 24 एवं 25 फरवरी को विशाल नि:शुल्क कैंसर रोग जांच उपचार शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर के रोगियों की जांच की जायेगी। शिविर में अधिक से अधिक रोगियों को लाभांवित करने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर रोगियों का चिन्हांकन किया गया है। रीवा में आयोजित होने वाले शिविर के तैयारियों की समीक्षा बैठक 22 फरवरी को शाम 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल शिविर की तैयारियों की समीक्षा करेंगी। संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
वेतन 27 फरवरी तक करें जनरेट
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024.वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों से 27 फरवरी तक वेतन देयक जनरेट करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि सभी अधिकारी उक्त तिथि तक अनिवार्यत: वेतन देयक जनरेट कर दें जिससे एक मार्च को शत-प्रतिशत अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जा सके। समय पर वेतन जनरेट न करने पर माह की प्रथम तारीख को वेतन दिया जाना संभव नहीं होगा। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन किसी कारणवश रोक गया है, उन्हें छोड़कर शेष सभी के वेतन देयक जनरेट कर दें। इस माह आयकर की कटौती के बाद ही वेतन जनरेट करें।
प्रधान जिला न्यायाधीश ने प्रचार रथ को दिखाई हरी झण्डी
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन की अध्यक्षता एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में 24 फरवरी को आयोजित होने वाली समाधान आपके द्वार शिविर लोक अदालत के अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबोध कुमार जैन ने हरी झडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग जज प्रिया सिंह चौहान, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा, लीगल डिफेस कौसिल के चीफ श्री सुरेन्द्र सिंह, डिप्टी चीफ श्री आनंद कुमार पाण्डेय, श्री मजूर अहमद, लीगल असिस्टेट श्री अनीष पाण्डेय उपस्थित रहे।
दिव्यांग छात्रवृत्ति के आवेदनों का करें सत्यापन
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने दिव्यांग छात्रवृत्ति के लंबित सभी आवेदन पत्रों के सत्यापन का अनुरोध किया है। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ने कहा है कि सभी प्राचार्य, डीन मेडिकल कालेज, कुलसचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी तथा छात्रवृत्ति के सभी नोडल अधिकारी दिव्यांग विद्यार्थियों की प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति के आवेदनों का तत्काल सत्यापन कर दें। जिससे पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का वितरण किया जा सके।कलेक्ट्रेट परिसर के गार्डन के रखरखाव के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. कलेक्ट्रेट परिसर के रखरखाव के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि बागवानी कार्य का अनुभव रखने वाली संस्थाएं अथवा व्यक्ति इसके लिए 28 फरवरी को शाम 6 बजे तक अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में ऑनलाइन प्रस्ताव वेबसाइट रीवा डॉट एनआईसी डॉट इन पर भी 28 फरवरी तक दर्ज किए जा सकते हैं।
पेंशन शिविरों का आयोजन
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 22 फरवरी 2024. संभागान्तर्गत रीवा एवं मऊगंज जिले में लंबित पेंशन/परिवार पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए पेंशन शिविरों का आयोजन संभागीय पेंशन कार्यालय रीवा में किया जा रहा है। कमिश्नर रीवा संभाग गोपालचन्द्र डाड ने समस्त विभाग प्रमुख तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित तिथियों में आयोजित होने वाले पेंशन शिविर में अपने विभाग से संबंधित लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 एवं 23 फरवरी को जल संसाधन, लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार 26 फरवरी को गृह विभाग एवं 27 फरवरी को अन्य सभी विभागों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण होगा। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु अपने क्षेत्राधिकार के कार्यालय प्रमुखों को अपने लिपिक के साथ उपस्थित रहकर लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें