Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
कलेक्टर बैठक की जानकारी में शामिल कराएं। बैठक की जानकारी में रीवा के साथ मऊगंज तथा सतना के साथ मैहर जिले की जानकारी प्रस्तुत करें। सभी कलेक्टर पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। बैठक में कानून और व्यवस्था की
स्थिति, बिजली की आपूर्ति, खाद की उपलब्धता तथा वितरण, धान उपार्जन, जलजीवन मिशन तथा बाणसागर परियोजना से स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं के लंबित कार्यों, सीधी-सिंगरौली निर्माणाधीन हाईवे तथा उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आएं। बैठक में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि मऊगंज जिले में निराश्रित गौवंश को आश्रय देने के लिए गौ सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आमजनता से निराश्रित कम से कम एक गौवंश को अपने घर में रखकर उसकी सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मऊगंज जिले के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के पर्यटन स्थल के रूप में विकास के लिए भी कार्ययोजना बनाई गई है। कमिश्नर कार्यालय से कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, संयुक्त आयुक्त निलेश परीख बैठक में शामिल हुए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा संभागीय अधिकारी शामिल हुएदिवस की तैयारी बैठक 8 जनवरी को रीवा 03 जनवरी 2024. गणतंत्र दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह एसएएफ मैदान रीवा में आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी बैठक 8 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जा रही है। यह बैठक टीएल बैठक के बाद आरंभ होगी। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल गणतंत्र दिवस समारोह के तैयारियों की विभागवार समीक्षा करेंगी। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।आभार यात्रा में सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करें - कलेक्टरआभार यात्रा में मुख्यमंत्री विद्यार्थियों, खिलाड़ियों तथा हितग्राहियों से करेंगे संवाद - कलेक्टर रीवा 03 जनवरी 2024. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद रीवा की प्रथम यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ यादव विवेकानंद पार्क से सांई मंदिर तक की आभार यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री एनसीसी मैदान में आमसभा में आमजनों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के विभिन्न कार्यों तथा कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव के दौरे के तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद आभार यात्रा का शुभारंभ करेंगे। कालेज चौराहे में लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा मेधावी विद्यार्थी योजना से लाभान्वित छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे। इसके बाद आभार यात्रा में इंदौर सेव भंडार के सामने छात्र संगठनों तथा खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि आभार यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ यादव जनसेवा मित्रों, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिमुख्यमंत्री लाभान्वित हितग्राहियों से भी भेंट करेंगे। आभार यात्रा में संबल योजना से लाभान्वित हितग्राही, विभिन्न पेंशन योजनाओं से लाभान्वित
हितग्राही, आशा कार्यकर्ता तथा आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित हितग्राहियों से मुख्यमंत्री डॉ यादव संवाद करेंगे। आभार यात्रा के दौरान लायंस क्लब, रेडक्रास समिति, विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, व्यापारी संघ, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री डॉ यादव संवाद करेंगे। इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। अधिकारी हितग्राहियों तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से समन्वय करके उनकी आभार यात्रा में भागीदारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि आभार यात्रा की समस्त व्यवस्थाओं के लिए आयुक्त नगर निगम रीवा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आयुक्त नगर निगम निर्धारित स्थलों पर मंच, पंडाल, पेयजल, साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। आभार यात्रा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर भी पंडाल, आगंतुकों के बैठने, साफ-सफाई, पेयजल एवं सुरक्षा की उचित व्यवस्था करें। पुलिस अधीक्षक आभार यात्रा तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करें। सभी नोडल अधिकारी लाभान्वित तथा आभार यात्रा में शामिल होने वाले हितग्राहियों की सूची आज ही प्रस्तुत कर दें। लाड़ली बहना योजना, स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना तथा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों की भी आभार यात्रा में भागीदारी सुनिश्चित करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने आभार यात्रा तथा सभा के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सहायक कलेक्टर एवं एसडीएम हुजूर वैशाली, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में बैठक 6 जनवरी को. रीवा 03 जनवरी 2024. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एक जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी देने के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ 6 जनवरी को बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में शाम 4 बजे आरंभ होगी। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत पाँच अधिकारियों को दिया गया नोटिस
रीवा 03 जनवरी 2024. //फतवा समाचार//ब्यूरो प्रमुख आचार्य आशीष मिश्र// मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित विभागों की चिन्हित सेवाओं में आमजनता के आवेदन पत्र का तय समय सीमा में निराकरण कर वांछित सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। समय सीमा का पालन न करने पर प्राधिकृत अधिकारी के विरूद्ध जुर्माने का प्रावधान है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत तय अवधि में वांछित सेवाएं उपलब्ध न कराने वाले पाँच अधिकारियों को जुर्माने का नोटिस दिया है। नोटिस का तीन दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने प्रभारी तहसीलदार त्योंथर राजेश तिवारी को रिकार्ड रूम के राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपि प्रदान करने, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र जारी करने एवं निवास प्रमाण पत्र जारी करने में समय सीमा का पालन न करने पर नोटिस दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा हलधर प्रसाद मिश्रा को 13 हितग्राहियों के विवाह पंजीयन में समय सीमा का पालन न करने तथा तहसीलदार सेमरिया राजेन्द्र शुक्ला को राजस्व अभिलेख की प्रतिलिपि देने में समय सीमा का पालन न करने पर नोटिस दिया है। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार अरूण यादव को निवास प्रमाण पत्र जारी करने की समय सीमा का पालन न करने पर नोटिस दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ संजीव शुक्ला को आयु सत्यापन के प्रकरण में समय सीमा में कार्यवाही न करने पर नोटिस दिया गया है।
विधायक मऊगंज ने संकल्प यात्रा में किया हितलाभ वितरणसंकल्प यात्रा जन-जन तक पहुंचा रही है शासन की योजनाओं के लाभ - विधायक.
रीवा 03 जनवरी 2024. //फतवा समाचार//ब्यूरो प्रमुख आचार्य आशीष मिश्र// विकसित
भारत संकल्प यात्रा जिले भर में लगातार आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत
लगाए गए शिविरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से शासन
की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। विकसित भारत संकल्प
यात्रा हनुमना जनपद पंचायत के ग्राम कोलहा में आयोजित की गई। इस शिविर का
शुभारंभ विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल
ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार
कार्य कर रही है। क्षेत्रवासियों को मऊगंज जिले के रूप में सौगात मिली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। सभी
अधिकारी शिविर में आए हितग्राहियों की पात्रता का परीक्षण कर योजनाओं का लाभ
दें। विधायक श्री पटेल ने हितग्राहियों को हितलाभ तथा प्रमाण पत्र का वितरण
किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तहसील मनगवां की ग्राम पंचायत धवैया
में भी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र
प्रजापति ने हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। गंगेव विकासखण्ड के
ग्राम पटना, मऊगंज विकासखण्ड के ग्राम करहिया, तहसील गुढ़ के ग्राम बड़ागांव तथा
रतनगवां में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
रीवा 03 जनवरी 2024. //फतवा समाचार//ब्यूरो प्रमुख आचार्य आशीष मिश्र// विकसित
भारत संकल्प यात्रा जिले भर में लगातार आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत
लगाए गए शिविरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से शासन
की सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी आमजनों को दी जा रही है। विकसित भारत संकल्प
यात्रा हनुमना जनपद पंचायत के ग्राम कोलहा में आयोजित की गई। इस शिविर का
शुभारंभ विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने किया। इस अवसर पर विधायक श्री पटेल
ने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास और गरीबों के कल्याण के लिए लगातार
कार्य कर रही है। क्षेत्रवासियों को मऊगंज जिले के रूप में सौगात मिली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा से विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। सभी
अधिकारी शिविर में आए हितग्राहियों की पात्रता का परीक्षण कर योजनाओं का लाभ दें।
विधायक श्री पटेल ने हितग्राहियों को हितलाभ तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तहसील मनगवां की ग्राम पंचायत धवैया में भी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। गंगेव विकासखण्ड के ग्राम पटना, मऊगंज विकासखण्ड के ग्राम करहिया, तहसील गुढ़ के ग्राम बड़ागांव तथा रतनगवां में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।अधिकारी शिविर में आए हितग्राहियों की पात्रता का परीक्षण कर योजनाओं का लाभ दें।
विधायक श्री पटेल ने हितग्राहियों को हितलाभ तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत तहसील मनगवां की ग्राम पंचायत धवैया में भी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक मनगवां इंजीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। गंगेव विकासखण्ड के ग्राम पटना, मऊगंज विकासखण्ड के ग्राम करहिया, तहसील गुढ़ के ग्राम बड़ागांव तथा रतनगवां में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
मतदाता दिवस के संबंध में आयोजित होगी निबंध प्रतियोगिता
रीवा 03 जनवरी 2024. जिले में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25 जन//फतवा समाचार//ब्यूरो प्रमुख आचार्य आशीष मिश्र// ठाकुर रणमत सिंह
महाविद्यालय सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके सिलसिले में
जिले के सभी प्रमुख महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस
संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि
निर्वाचन आयोग द्वारा निबंध प्रतियोगिता के लिए वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर
डालेंगे हम विषय निर्धारित किया गया है। महाविद्यालयों के प्राचार्य इस विषय पर
विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराएं। इसके विजेता विद्यार्थियों
की प्रतियोगिता 15 जनवरी को जिला स्तर पर आयोजित होगी। इसमें प्रथम तीन स्थान
प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में सम्मानित
किया जाएगा।
जिले में अब तक 231033 टन धान की खरीदरीवा 03 जनवरी 2024. //फतवा समाचार//ब्यूरो प्रमुख आचार्य आशीष मिश्र//
किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर
बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा
रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक
36224 किसानों से 231033 टन धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को
504 करोड़ 35 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को शीघ्र ही उनके
बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा। खरीदी गई धान में से अब तक 146710 टन
का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया गया है। अब तक 55696 किसानों ने उपार्जन
के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए
मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों
की मैपिंग की गई है। शेष बची हुई धान का गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कराया जा
रहा है। पंजीकृत किसानों से 19 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की
जाएगी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को होगा आयोजितरीवा 03 जनवरी 2024. //फतवा समाचार//ब्यूरो प्रमुख आचार्य आशीष मिश्र//
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
आयोजित किया जाएगा। रीवा जिले का मुख्य कार्यक्रम ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय
सभागार में प्रात: 11 बजे से आरंभ होगा। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के
कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केन्द्र में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में
मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। जिला
स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्य तथा मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन
कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया
जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस में संबंध में शिक्षण संस्थाओं में आयोजित
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा। उप जिला
निर्वाचन अधिकारी तथा सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन
के लिए आवश्यक प्रबंध करें। शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य जिला निर्वाचन
कार्यालय से समन्वय बनाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से जुड़ी प्रतियोगिताओं का
आयोजन कराएं।
कलेक्टर ने तीन अधिकारियों को दिया नोटिसरीवा 03 जनवरी 2024. //फतवा समाचार//ब्यूरो प्रमुख आचार्य आशीष मिश्र//
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है।
लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित की गई समय सीमा में प्रकरणों का
निराकरण न करने पर नोटिस दिया गया है। अधिकारियों को तीन दिवस की समय सीमा में
अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। समय सीमा का पालन न करने तथा
उत्तर संतोषजनक न होने पर मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जुर्माने
की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मऊगंज महेश पटेल
को समय सीमा में जन्म प्रमाण पत्र तथा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न करने पर नोटिस
दिया है। इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना अजय सिंह को भी
निर्धारित समय सीमा में मृत्यु प्रमाण पत्र तथा जन्म प्रमाण पत्र जारी न करने
पर नोटिस दिया गया है। थाना प्रभारी मनगवां अनूप उइके को आवेदक को मर्ग
इंटिमेशन की छायाप्रति समय सीमा में न देने पर नोटिस दिया गया है।
आभार यात्रा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी तैनातरीवा 03 जनवरी 2024. //फतवा समाचार//ब्यूरो प्रमुख आचार्य आशीष मिश्र//
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को रीवा में आयोजित आभार यात्रा में शामिल
होंगे। मुख्यमंत्री आमसभा को संबोधित करने के साथ समीक्षा बैठक में सभाग के
विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव के दौरे के विभिन्न
कार्यक्रमों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला
दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात किए हैं।
कलेक्टर ने अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को कानून और व्यवस्था के लिए संपूर्ण
रूप से जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अधीन सभी अधिकारी तैनात रहेंगे।जारी आदेश के अनुसार सभा स्थल एनसीसी मैदान में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन,
एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिन्हा तथा एसडीएम सिरमौर
भारती मेरावी को तैनात किया गया है। आभार यात्रा के सम्पूर्ण मार्ग की
व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर अनुराग तिवारी तथा तहसीलदार हुजूर
शिवशंकर शुक्ला को सौंपी गई है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस
गोखले को तैनात किया गया है। राजनिवास सर्किट हाउस तथा हेलीपैड में डिप्टी
कलेक्टर रामनिवास सिंह सिकरवार एवं नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तैनात रहेंगे।
एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को सभा स्थल तथा नायब तहसीलदार हुजूर अरूण यादव को
हेलीपैड में तैनात किया गया है। एसडीएम गुढ़ संजय जैन पुलिस के साथ समन्वय
करेंगे। नायब तहसीलदार हुजूर विन्ध्या मिश्रा आभार यात्रा में तैनात
रहेंगी।
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें