Rewa spot news 13.02.24 कलेक्टर ने सात बीएमओ को दो वेतन वृद्धियाँ रोकने का दिया नोटिस - Query-mug

Query-mug

Query-mug game idea, play tricks, poems,attraction,spell,Elevation,Hypnosis

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Rewa spot news 13.02.24 कलेक्टर ने सात बीएमओ को दो वेतन वृद्धियाँ रोकने का दिया नोटिस

Share This

Rewa Spot News. Editor; Acharya Asheesh Mishra Bureau Chief rewa-fatwa samachar, head office Bhopal.  रीवा स्पाट न्यूज, आचार्य आशीष मिश्र, ब्यूरो चीफ रीवा- फतवा समाचार प्रकाशन प्रधान कार्यालय भोपाल।      For better results click on website version button given below.  बेहतर परिणाम के लिए नीचे दिए गए बेवसाइट संस्करण बटन पर क्लिक करें।      Special Information:-For franchise membership for news publishing and journalism, contact through our social media channels given below.  विशेष सूचना:-समाचार प्रकाशन एवं पत्रकारिता के लिए फ्रेंचाइजी सदस्यता हेतु नीचे दिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से सम्पर्क करें।      Follow, share and subscribe us.  हमें फॉलो करेंं, शेयर करें और सब्सक्राइब करे।      contact us through our social media channels to get your proprietary website design for free.  अपने स्वामित्व की नि:शुल्क बेवसाइट डिजाइन के लिये हमारे सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से हमसे संपर्क करें।      For all types of application writing, document writing, news writing, information, notification writing, complaint writing, address writing, people building, all types of e-invitations, invitation cards, contact us through our social media channels. सभी प्रकार के आवेदन लेखन, दस्तावेज़ लेखन, समाचार लेखन, सूचना, अधिसूचना लेखन, शिकायत लेखन, पता लेखन, लोगों के निर्माण, सभी प्रकार के ई-आमंत्रण, निमंत्रण कार्ड के लिए, हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से हमसे संपर्क करें। Follow, share and subscribe us. हमें फॉलो करेंं, शेयर करें और सब्सक्राइब करे।  have a nice day.   आपका दिन मंगलमय हो।



         Rewa spot news     
         विंध्यप्रदेश का दर्पण 

  • विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश

 

जन सुनवाई में अपर कलेक्टर ने की 56 आवेदनों में सुनवाई

आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 13 फरवरी 2024. आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर विकास डॉ सौरभ सोनवणे ने आमजनता के 56 आवेदन पत्रों में सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को आवेदनों में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय तथा संयुक्त कलेक्टर आरके सिन्हा ने भी आवेदनों में सुनवाई की। जन सुनवाई में जमीन के सीमांकन, अवैध कब्जा हटाने, बिजली बिलों में सुधार, पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति तथा अन्य प्रकरणों में सुनवाई की गई। जन सुनवाई में प्रभुदयाल कोल निवासी घूमन ने आवासीय भूमि का पट्टा देने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार जवा को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। कैलाश साकेत निवासी ग्राम बरा ने भी जमीन के पट्टे के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। अनूप तिवारी निवासी पड़रा रीवा ने रघुराज सागर तालाब से भूमाफिया का अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम हुजूर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए।
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
जन सुनवाई में वृंदावन आदिवासी निवासी पड़रा ने बिजली के बिल में सुधार के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्यु त मण्डल को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। रामफल साकेत निवासी ग्राम बरहदी ने उनकी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। दिवाकर सिंह निवासी महसांव ने जमीन के बंटवारे तथा नामांतरण के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार गुढ़ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। सुरेश उपाध्याय निवासी बरा 396 ने उनकी जमीन में अवैध रूप से बनाई जा रही सड़क का निर्माण रोकने तथा शासकीय भूमि से सड़क निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। 
बंदियों को दिया गया स्वरोजगार का प्रशिक्षण 

आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 13 फरवरी 2024. केन्द्रीय जेल रीवा में जेल प्रशासन के सहयोग से यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित आरसेटी ने बंदियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया। इस संबंध में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अपनी सजा पूरी करने के बाद बंदी जब जेल से बाहर जाएंगे तो उन्हें सामान्य जीवन जीने एवं आर्थिक सहयोग के लिए स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जेल में आयोजित स्वरोजगार प्रशिक्षण में 22 महिला बंदियों को खिलौना बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह 35 पुरूष बंदियों को स्क्रीन प्रिंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय खरे ने किया। कार्यक्रम में आरसेटी के संचालक एमजे राय, प्रशिक्षक अखिलेश मिश्रा, प्रशिक्षक श्रीमती सुहाना त्रिपाठी तथा प्रशिक्षक राकेश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उप जेल अधीक्षक संजीव कुमार गेदले, योगेन्द्र परमार तथा जेल के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 
आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा होने तक रोके बीसीएम का वेतन - कलेक्टर

आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार नोडल अधिकारी आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रतिदिन निकायवार रिपोर्ट दें - कलेक्टर रीवा 13 फरवरी 2024. जिले भर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अस्पतालों, आशा कार्यकर्ता तथा ग्राम रोजगार सहायक द्वारा पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्रों में निकायवार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतवार आयुष्मान कार्ड का डाटा प्रस्तुत करें। अभियान के दौरान निकायवार अब तक बनाए गए आयुष्मान कार्ड तथा प्रतिदिन बनाए जा रहे कार्डों के रिपोर्ट प्रतिदिन प्रस्तुत करें। आयुष्मान कार्ड बनाने में यदि किसी तरह की कठिनाई आ रही है तो जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस उसे दूर कराएं। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति संतोषजनक नहीं है। जब तक आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता तब तक स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम का वेतन आहरित नहीं होगा।
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जिले में 17 लाख से अधिक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए पात्र हैं। इनमें से 12 लाख व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष पात्र हितग्राहियों की निकायवार सूची जारी कर दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुन: तीन दिवसीय विशेष शिविर लगाकर शेष हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा नोडल अधिकारी आयुष्मान पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कर्त्तव्य निभाएं। कॉमन सर्विस सेंटर से जुड़े 1500 केन्द्रों को भी आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में शामिल करें। हनुमना, नईगढ़ी और गंगेव विकासखण्डों में अभियान की प्रगति बहुत कम है। नगरीय निकायों में केवल गोविंदगढ़ नगर पंचायत में अच्छा कार्य हुआ है। सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशेष प्रयास करके पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सीएससी सेंटरों, आशा कार्यकर्ताओं तथा रोजगार सहायकों को प्रोत्साहन राशि तत्काल जारी करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि समग्र आईडी से जुड़ी सभी कठिनाईयाँ दूर कर दी गई हैं। हाउसहोल्ड आईडी से भी आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। जिन आईडी से आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन नहीं बनाए जा रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जुलाई 2023 तक की राशि शीघ्र ही जारी की जा रही है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला, नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सक आयुष्मान केबी डॉ गौतम, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे उपस्थित रहे। 
जेल में तीन दिवसीय नि:शुल्क उपचार शिविर जारी 

आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 13 फरवरी 2024. केन्द्रीय जेल रीवा में शासन के निर्देशों के अनुसार तीन दिवसीय नि:शुल्क जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल कालेज तथा संजय गांधी हास्पिटल के सहयोग से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जेल में 12 जनवरी को मेडिसिन एवं सर्जरी विभाग द्वारा शिविर लगाया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 221 पुरूष तथा 14 महिला बंदियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। इसी तरह 13 फरवरी को त्वचा रोगों तथा आँख से संबंधित रोगों के विशेषज्ञों ने जाँच शिविर में 480 पुरूष एवं 5 महिला बंदियों की जाँच की। जिन व्यक्तियों में किसी भी तरह के रोग के लक्षण पाए गए उन्हें आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं। जेल में 14 फरवरी को नाक, कान, गला, दाँत, न्यूरालॉजी, हड्डी से संबंधित रोगों तथा क्षय एवं एचआईव्ही की जाँच का शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों के आयोजन में मेडिकल आफीसर डॉ राजकुमार मिश्रा, विवेक कुमार मौर्य, नर्स श्रीमती रिंकू शाह तथा लैब टेक्नीशियन प्रियंका धाकड़ द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। 
कलेक्टर ने सात बीएमओ को दो वेतन वृद्धियाँ रोकने का दिया नोटिस

आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 13 फरवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सात बीएमओ को दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ रोकने का नोटिस दिया है। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण न करने तथा सौंपे गए उत्तरदायित्व में लापरवाही बरतने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धियाँ रोकने का नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिन में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए दो वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकी जाएंगी। कलेक्टर ने बीएमओ गोविंदगढ़ डॉ सुधाकर पाण्डेय, बीएमओ मनगवां तथा गंगेव डॉ देवव्रत पाण्डेय, बीएमओ रायपुर कर्चुलियान डॉ अखिलेश सिंह, बीएमओ जवा डॉ ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, बीएमओ सिरमौर डॉ प्रशांत शुक्ला, बीएमओ रीवा डॉ केबी गौतम तथा बीएमओ त्योंथर डॉ केबी पटेल को नोटिस दिया है। 
कलेक्टर ने लापरवाह सहायक ग्रेड तीन को किया निलंबित कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने पर की निलंबन की कार्यवाही

आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 13 फरवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने तहसील गुढ़ में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन धीरेन्द्र पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। राजस्व महाअभियान में लापरवाही बरतने, राजस्व प्रकरणों को गायब कर देने तथा विधानसभा निर्वाचन के दौरान विधानसभा क्षेत्र गुढ़ के निर्वाचन सुपरवाइजर के पदीय दायित्व में लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। एसडीएम गुढ़ के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर ने निलंबन के आदेश दिए हैं। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। 
अभियान में दर्ज सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें - कलेक्टर

आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार सीमांकन, बंटवारे तथा नक्शा तरमीम के शत-प्रतिशत प्रकरण निराकृत करें - कलेक्टर रीवा 13 फरवरी 2024. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार राजस्व महाअभियान में दर्ज सभी राजस्व प्रकरणों का 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से निराकरण करें। इनमें कम अवधि की पेशी देकर अंतिम निर्णय पारित कर आरसीएमएस पोर्टल में दर्ज कराएं। सभी तहसीलदार अभियान के दौरान दर्ज सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण तथा नक्शा तरमीम के शत-प्रतिशत प्रकरण निराकृत करें। इसके साथ-साथ एक साल से अधिक अवधि से लंबित राजस्व प्रकरणों का भी प्राथमिकता से निराकरण कराएं। सभी एसडीएम भी लंबित प्रकरणों की नियमित सुनवाई करके उनका निराकरण करें।
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
कलेक्टर ने कहा कि नक्शा तरमीम के सभी चार अलग-अलग मदों के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करें। इसमें डुप्लीकेट नक्शा, अनलिंक्ड नक्शा तथा शब्दांक में सुधार के पटवारी हल्कावार प्रकरणों की सूची बनाकर पटवारियों से कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। बंटवारे के सभी प्रकरणों में पटवारियों से खातेदारों की पुल्ली बनवाकर नामांतरण के आदेश पारित करें। इसमें देरी करने वाले पटवारियों पर दण्डात्मक कार्यवाही करें। सीमांकन के 2284 प्रकरण लंबित हैं। राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों को प्रतिदिन का लक्ष्य देकर इनका निराकरण कराएं। किसान सम्मान निधि में ई केवाईसी अपडेट करने तथा अन्य त्रुटियों को दूर करने का कार्य शत-प्रतिशत करें। कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम अभिलेखों में सुधार के प्रकरण संवेदनशीलता और सावधानी से निराकृत करें। लंबित प्रकरणों में तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों से 7 दिवस में प्रतिवेदन दर्ज कराकर प्रकरणों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में भी लंबित प्रकरणों के निराकरण पर ध्यान दें। सीमांकन, बंटवारा तथा नामांतरण के प्रकरण निराकृत करेंगे तो सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण निराकृत हो जाएंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि इस वर्ष की राजस्व वसूली बहुत कम है। आगामी 15 दिनों में लंबित राजस्व वसूली का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करें। मानवाधिकार आयोग की बेंच 23 फरवरी को प्रकरणों की सुनवाई करेगी। संबंधित एसडीएम प्रतिवेदन के साथ सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार जानकारी दी। बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। 
कैंसर जाँच शिविर के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक संपन्न

आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 13 फरवरी 2024. रीवा में प्रशासन तथा इंदौर कैंसर फाउण्डेशन द्वारा 24 फरवरी तथा 25 फरवरी को विशाल कैंसर रोग जाँच और उपचार शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में मुख्य रूप से स्तन कैंसर तथा मुख कैंसर से पीड़ितों की जाँच और उपचार किया जाएगा। शिविर से अधिक से अधिक रोगियों को लाभान्वित करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी तथा सहायक कलेक्टर सोनाली देव ने कहा कि शिविर की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। स्वयंसेवी संस्थाएं रोगियों को शिविर स्थल तक पहुंचाने तथा जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक 14 फरवरी, 15 फरवरी तथा 17 फरवरी को कैंसर की प्रारंभिक जाँच के लिए आयोजित शिविरों की जानकारी दें। जिले के प्रमुख स्थलों, चौराहों, मंदिरों, अस्पतालों में कैंसर जाँच शिविर के संबंध में फ्लैक्स लगाए जा रहे हैं। पम्पलेट और पोस्टर के माध्यम से भी इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
सहायक कलेक्टर ने कहा कि डेंटल एसोसिएशन से जुड़े सभी डॉक्टर मुख कैंसर के रोगियों की पहचान कर उनकी सूची 19 फरवरी तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करा दें। कैंसर रोग की पहचान के लिए कैंसर संकेत एप सभी अपने एंड्रायड फोन में डाउनलोड कर लें। इस एप के माध्यम से 5 तरह के कैंसर के लक्षणों की सरलता से जाँच की जा सकती है जिसमें मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर शामिल हैं। एप द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर यदि सकारात्मक आते हैं तो व्यक्ति को अपनी जाँच अवश्य कराना चाहिए। बैठक में डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी अध्यक्ष जिला रेडक्रास समिति तथा प्रवीण पाठक संभागीय समन्वयक जन अभियान परिषद ने कई सुझाव दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. केबी गौतम, डॉ. सुनील अग्निहोत्री, डेंटल एसोसिएशन, सर्वोदय सेवा संघ, नर्स एसोसिएशन, पुजारी संघ, सुदिशा फाउण्डेशन, खेल संघ, विभिन्न धर्मगुरू तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे। 
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here