Rewa spot news 01.02.24 आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा - Query-mug

Query-mug

Query-mug game idea, play tricks, poems,attraction,spell,Elevation,Hypnosis

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Rewa spot news 01.02.24 आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा

Share This

Rewa Spot News. Editor; Acharya Asheesh Mishra Bureau Chief rewa-fatwa samachar, head office Bhopal.  रीवा स्पाट न्यूज, आचार्य आशीष मिश्र, ब्यूरो चीफ रीवा- फतवा समाचार प्रकाशन प्रधान कार्यालय भोपाल।      For better results click on website version button given below.  बेहतर परिणाम के लिए नीचे दिए गए बेवसाइट संस्करण बटन पर क्लिक करें।      Special Information:-For franchise membership for news publishing and journalism, contact through our social media channels given below.  विशेष सूचना:-समाचार प्रकाशन एवं पत्रकारिता के लिए फ्रेंचाइजी सदस्यता हेतु नीचे दिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से सम्पर्क करें।      Follow, share and subscribe us.  हमें फॉलो करेंं, शेयर करें और सब्सक्राइब करे।      contact us through our social media channels to get your proprietary website design for free.  अपने स्वामित्व की नि:शुल्क बेवसाइट डिजाइन के लिये हमारे सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से हमसे संपर्क करें।      For all types of application writing, document writing, news writing, information, notification writing, complaint writing, address writing, people building, all types of e-invitations, invitation cards, contact us through our social media channels. सभी प्रकार के आवेदन लेखन, दस्तावेज़ लेखन, समाचार लेखन, सूचना, अधिसूचना लेखन, शिकायत लेखन, पता लेखन, लोगों के निर्माण, सभी प्रकार के ई-आमंत्रण, निमंत्रण कार्ड के लिए, हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से हमसे संपर्क करें। Follow, share and subscribe us. हमें फॉलो करेंं, शेयर करें और सब्सक्राइब करे।  have a nice day.   आपका दिन मंगलमय हो।



         Rewa spot news     
         विंध्यप्रदेश का दर्पण 

  • विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश

 

मुख्यमंत्री ने रोजगार दिवस पर 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरित किया

जिले में स्वरोजगार योजनाओं से 12470 युवाओं को 323.78 करोड़ का ऋण मिला जिला स्तरीय स्वरोजगार दिवस का आयोजन संपन्न आत्मनिर्भर युवा ही आत्मनिर्भर प्रदेश व देश का निर्माण करेंगे - विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 7 लाख युवाओं को 5 हजार करोड़ का स्वरोजगार ऋण वितरित किया। मुरैना में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का राजीव प्रसारण प्रदेश के साथ जिले में भी देखा गया। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आत्मनिर्भर युवा ही आत्मनिर्भर प्रदेश व देश का निर्माण करेंगे। देश के युवा स्वावलंबी बनें तथा हमारा देश विकसित अर्थ व्यवस्था वाला देश बने इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन कराया जाता है जिले के युवा विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं इसमें बैंकर्स को भी सहयोग व समन्वय के साथ ऋण देने में भागीदारी निभानी होगी और युवाओं को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि देश में पूर्व से भी कृषि महत्वपूर्ण इकाई रही है जिससे हमारी अर्थ व्यवस्था मजबूत थी आने वाले समय में कृषि के साथ अन्य क्षेत्रों में भी स्वरोजगार के लिये युवाओं को आगे आने के लिये प्रेरित करना आवश्यक है। कार्यक्रम में विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार स्थापना के उद्देश्य से रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है। युवाओं को याचक नहीं दाता बनाने का उद्देश्य ही स्वरोजगार दिवस का आयोजन है साथ ही जो जिस विधा में निपुण है उसे उसी दिशा में स्वरोजगार स्थापना हेतु प्रेरित किये जाने का संकल्प देश व प्रदेश की सरकार का मुख्य लक्ष्य है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सिरमौर श्री भूपेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत की सहकारिता एवं उद्योग समिति की अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोनल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि वर्ष भर स्वरोजगार योजनाओं का लाभ युवाओं को उपलब्ध कराया जाता है लाभ लेने के लिये युवा आगें आये तथा अन्य लोगों को भी लाभ लेने हेतु प्रेरित करें तथा मध्यप्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने में सहभागी बनें। इससे पूर्व महाप्रबंधक उद्योग जेपी तिवारी ने बताया कि रीवा जिले में वर्ष 2023-24 में अभी तक 12470 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से 323.78 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया। साथ ही उन्होंने जिले में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये। संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत धुंधकी निवासी अम्बिकेश साकेत को आटो रिक्शा के लिये यूनियन बैंक तेंदुन से 3 लाख 30 हजार रूपये का ऋण प्रदान किया गया और हितग्राही को आटो रिक्शा की चाबी सौंपी गई। कार्यक्रम में अन्त्यावसायी विभाग के जिला प्रबंधक एमपी पाठक सहित विभागीय अधिकारी व हितग्राही उपस्थित रहे। 
प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में आज हर नागरिक आशा और विश्वास के साथ भविष्य की ओर देख रहा है - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का हर नागरिक आशा और विश्वास के साथ भविष्य की ओर देख रहा है। आज भारत में अवसरों की कमी नहीं है। सभी लोगों और सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करके विकसित संपन्न राष्ट्र की ओर भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। बजट में जहाँ अधोसंरचनात्मक व्यय को प्रमुखता से स्थान दिया गया है वहीं गरीब, अन्नदाता, महिलाओं और युवाओं के कल्याण, आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को प्राथमिकता दी गयी है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अंतरिम बजट-2024 और केंद्र सरकार की भविष्य की योजनाओं पर प्रतिक्रिया दी है। चिकित्सा क्षेत्र में मानव संसाधन की पूर्ति में सहायक होगा अंतरिम बजट प्रावधान उप मुख्यमन्त्री श्री शुक्ल ने कहा कि सशक्त भारत के लिए सशक्त स्वास्थ्य अधोसंरचना और स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था महत्वपूर्ण है। इस दिशा में विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल अवसंरचना का उपयोग करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाने का निर्णय चिकित्सा क्षेत्र में मानव संसाधन की पूर्ति में सहायक होगा। अंतरिम बजट में सर्वाइकल कैंसर के निवारण के लिए 9 से 14 वर्ष की आयु की बालिकाओं के टीकाकरण का प्रोत्साहन भविष्यपरक सोच का परिचायक है। आयुष्मान भारत योजना में सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी शामिल किया जाना महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में उठाया गया ठोस कदम है। संसाधनों का वितरण निष्पक्ष रूप से किया जा रहा है उप मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 तक भारत को ‘विकसित भारत' बनाने के लिए लोगों की क्षमता में वृद्धि कर और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रयास किए जा रहें हैं और प्रावधान किए गये हैं। संसाधनों का वितरण निष्पक्ष रूप से किया जा रहा है। 'सबका साथ' मंत्र से, सरकार ने विगत 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से छुटकारा दिलाया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदर्शी सोच, कर्मठता और दृढ़ निश्चय से आज भारत, समृद्धि और प्रगति के स्वर्णिम पायदान पर उप मुख्यमन्त्री श्री शुक्ल ने कहा कि विगत दशक में देश में महिलाओं के सशक्तिकरण, कृषि विकास, किसान कल्याण, आयुष्मान योजना और सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं से स्वास्थ्य का संरक्षण, शिक्षा, तकनीकी क्षेत्र में विकास, उद्यमिता और स्टार्ट अप को प्रोत्साहन, स्किल डेवलपमेंट, रोज़गार और स्वरोज़गार का सृजन, हर घर जल, सबको आवास आदि जन कल्याणकारी कार्यों के साथ रेल, वायु, सड़क अधोसंरचनाओं का वृहद विकास, पर्यावरण अनुकूल विकास, सशक्त वैश्विक आर्थिक परितंत्र, पर्यटन, सांस्कृतिक विकास ने भारत को समृद्धि और प्रगति के स्वर्णिम पायदान पर ला दिया है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, कर्मठता और दृढ़ निश्चय का परिणाम है। प्रधानमंत्री श्री मोदी वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित हो गये हैं प्रधानमंत्री श्री मोदी के गौरवशाली नेतृत्व में नागरिक अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सशक्त, साधनों से युक्त और समर्थ हो रहे हैं। औसत वास्तविक आमदनी 50 प्रतिशत बढ़ गई है। जब वैश्विक अर्थव्यवस्था उच्च मुद्रास्फीति, उच्च ब्याज दरें, निम्न विकास, अत्यधिक लोक ऋण, निम्न व्यापारिक विकास, और जलवायु संबंधी चुनौतियों से जूझ रही थी, तब प्रधानमंत्री श्रीं नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व का मार्गदर्शन किया जिसका वैश्विक समुदाय ने समर्थन किया। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित हो गये हैं। उप मुख्यमन्त्री श्री शुक्ल ने समावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वांगीण अंतरिम बजट के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है। 
रेलवे और एयरपोर्ट इंडस्ट्री को आकर्षित करते हैं-उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल 

रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारउप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने जबलपुर सर्किट हाउस में पश्चिम मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विंध्य क्षेत्र में रेलवे विस्तार के कार्यों के संबंध में चर्चा की। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लिए रीवा- सिंगरौली एवं सीधी - सिंगरौली रेल लाइन विकास की लाइफलाइन है। रेलवे और एयरपोर्ट इंडस्ट्री को आकर्षित करते हैं। इस दिशा में प्रभावी कदम उठायें। बैठक में रीवा- सिंगरौली, सीधी- सिंगरौली, गोविंदगढ़-सीधी रेललाइन और कटनी- चोपन रेल दोहरीकरण कार्यों में आ रहे व्यवधानों, भू-अधिग्रहण की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, डॉ. जितेंद्र जामदार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 
आयुष्मान कार्ड बनाने के विशेष अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा

प्रति जनपद पाँच हजार कार्ड अनिवार्यत: बनाएं - कलेक्टर रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार आयुष्मान भारत योजना के शेष बचे पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से जिले में 3 फरवरी तक विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गूगल मीट के माध्यम से प्रत्येक जनपद में शिविर के प्रथम दिवस बनाए गए आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रगति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि आगामी दो दिनों में प्रति दिवस प्रत्येक विकासखण्ड में पाँच हजार कार्ड अनिवार्यत: बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी का है। उन्हें जनपद स्तरीय टीम द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कार्ड बनाने में यदि आशा कार्यकर्ता द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है तो उन्हें तत्काल पद से पृथक करने की कार्यवाही करें। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं की आईडी एक्टिव न होने पर संबंधितों की सूची सीएमएचओ को भेजने के निर्देश दिए ताकि आईडी एक्टिव की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीण विकास के समन्वय से निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश गूगल मीट में दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर सभी तहसील परिसरों, नगर पंचायत कार्यालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल तथा जिला अस्पताल के साथ-साथ सभी आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य केन्द्र तथा ग्राम पंचायतों में लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्देश दिये हैं कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोजगार सहायकों के माध्यम से तथा ब्लॉक मेडिकल आफीसर आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नए आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। इसके पात्र तथा छूटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार सूची उपलब्ध करा दी गई है। खाद्यान्न पर्ची तथा संबल कार्डधारी हितग्राही भी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं। इन्हें भी आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक प्रत्येक गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी तरह नगरीय निकाय में भी शिविर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, सीएमएचओ डॉ केएल नामदेव, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे उपस्थित रहे तथा गूगल मीट से सभी एसडीएम, जनपद के सीईओ, बीएमओ जुड़े रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला पंचायत में स्थापित कंट्रोल रूम में प्रति दो घंटे में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति दी जाए। उल्लेखनीय है कि कंट्रोल रूम में डॉ केपी गौतम डीएचओ मोबाइल नम्बर 9179468290 एवं परियोजना अधिकारी शिवप्रसाद सोनी मोबाइल नम्बर 8770299392 को नियुक्त किया गया है। 
आयुष्मान योजनान्तर्गत राशि वितरण के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न

रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सालय में राशि वितरण के संबंध में संबंधितों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत बीमारी के पैकेज के तहत मिलने वाले लाभ का वितरण संबंधितों को मिले तथा समय पर इनका भुगतान हो जाए। उन्होंने कहा कि मरीज के चिकित्सालय में भर्ती होने के समय पंजीयन के साथ चिकित्सकीय स्टाफ का भी विवरण दर्ज किया जाए ताकि आयुष्मान के प्रकरण की स्वीकृति उपरांत संबंधित टीम को तीन दिवस में अनिवार्यत: लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय सहित संजय गांधी अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में आयुष्मान योजना से चिकित्सकीय स्टाफ को मिलने वाले लाभ का पोर्टल में विवरण दर्ज कराएं। प्रशिक्षण के दौरान निरामयम पोर्टल के माध्यम से आयुष्मान योजना के लाभ के संबंध में संबंधितों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ संजीव शुक्ला, सीएमएचओ डॉ केएल नामदेव, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे तथा नोडल बैंक आईसीआईसीआई के श्री संदीप उपस्थित रहे। 
पॉलिटेक्निक कालेज का नाम कल्पना चावला महाविद्यालय होगा - उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

कल्पना चावला की स्मृति में कार्यक्रम का हुआ आयोजन रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने घोषणा की कि रीवा के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का नाम कल्पना चावला महाविद्यालय किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग की ब्रांच भी खोली जाएगी। उप मुख्यमंत्री कल्पना चावला की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं कल्पना कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि हम सभी को कल्पना चावला के जीवन को आत्मसात करना चाहिए। विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेकर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने कल्पना चावला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला की प्रतिमा लगने से रीवा का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रस्तुतियाँ दीं। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष बीपी सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि ने डॉ आरती सक्सेना, डॉ विभा श्रीवास्तव, डॉ आरएन पटेल, सेवानिवृत्त प्राचार्य बाल्मीकि मिश्रा तथा आरती तिवारी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री व्यंकटेशा पाण्डेय, रेडक्रास इकाई के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, प्रजापिता ब्राम्हाकुमार विश्वविद्यालय की निर्मला बहन सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक व कल्पना कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती तिवारी व राजराखन पटेल ने किया। आभार प्रदर्शन श्रीमती निशा पाण्डेय द्वारा किया गया। 
संस्कारयुक्त शिक्षा से ही सच्चे नागरिकों का निर्माण होता है - उप मुख्यमंत्री

भव्य राम मंदिर निर्माण से भव्य भारत निर्माण का शुभारंभ हो गया - उप मुख्यमंत्री रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ज्ञानस्थली स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करती है। ज्ञानस्थली इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है। बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं। गुणवान शिक्षक उनके गुणों को उभारकर संस्कारयुक्त शिक्षा देकर सच्चा नागरिक बनाते हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में निजी संस्थानों द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण व भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही भव्य भारत के निर्माण की शुरूआत हो चुकी है। देश से 500 साल का कलंक मिटा है और एक ऐसा सपना साकार हुआ है जिसकी कई पीढ़ियों ने प्रतीक्षा की। आज चारों ओर राम मंदिर के गीत गाए जा रहे हैं। श्री शुक्ल ने विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। 
उप मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री छत्रपति सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए

रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने रीवा प्रवास के दौरान उर्रहट मोहल्ले में स्वर्गीय श्री छत्रपति सिंह के निवास पहुंचकर उनके आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया तथा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं श्री सिंह के परिजनों से भेंट कर ढाढस बंधाया। 
पहड़िया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का 14 फरवरी को होगा लोकार्पण - बनेगी 6 मेगावाट बिजली

उप मुख्यमंत्री ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के संचालन तैयारियों की समीक्षा की रीवा 01 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार शहरों को स्वच्छ रखने तथा कचरे से बिजली बनाने का अभिनव प्रयास मूर्त रूप ले रहा है। रीवा में दो नगर निगमों तथा 31 नगर पंचायतों के कचरे से 6 मेगावाट बिजली बनाने का संयंत्र पहड़िया में बनकर तैयार हो गया है। इसकी फर्नेश चालू हो गई हैं जिसमें कचरे के दहन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे बिजली तैयार कर ग्रिड में जोड़ने की प्रक्रिया 12 फरवरी तक पूरी हो जाएगी। पहड़िया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का 14 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के संचालन के तैयारियों की समीक्षा की।
विशेष आफर
कम कीमत में अपने व्यवसाय का प्रचार करें
उप मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि बिजली बनाने के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में पर्याप्त कचरे की आवश्यकता होगी। नगर निगम के सभी वार्डों तथा नगर पंचायतों से नियमित कचरा उठाने तथा उसे प्लांट पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्लांट के संचालन में नगर निगम, जिला प्रशासन तथा इसे चलाने वाली एजेंसी समन्वय से कार्य करे। किसी भी तरह की कठिनाई होने पर उसका मिलकर समाधान करें। यह प्लांट विन्ध्य की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है। इसकी सफलता समन्वय से सबके प्रयास पर ही निर्भर है। एजेंसी को कचरा परिवहन तथा अन्य मदों की राशि का समय पर भुगतान कराएं। एजेंसी अनुबंध के अनुसार निर्धारित संख्या में गाड़ियाँ नगरीय निकायों में तैनात कर कचरे का उठाव कराएं। सभी नगरीय निकायों में ट्रांसफर स्टेशन शुरू कराकर वहाँ काम्पेक्टर तत्काल स्थापित कराएं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुक्त नगर निगम नगरीय निकायों से एजेंसी को मिलने वाली राशि के भुगतान की नियमित समीक्षा करें। कार्य के सत्यापन के बाद समय पर भुगतान होना चाहिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि एजेंसी को रीवा नगर निगम तथा सतना नगर निगम से 5.5 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान कर दिया गया है। अन्य नगरीय निकायों से भी 64 हजार रुपए का भुगतान किया जा रहा है। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि वेस्ट टू एनर्जी प्लांट से पावर ग्रिड में जैसे ही बिजली जाना शुरू हो जाएगी वैसे ही एजेंसी को पूरी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। नगरीय निकायों के बिलों के सत्यापन के लिए कार्यक्रम तय कर दिया गया है। सत्यापन के बाद तत्काल लंबित बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा। बैठक में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट संचालन करने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि निर्धारित संख्या में गाड़ियाँ तैनात कर नगरीय निकायों से कचरे नियमित उठाव किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी तथा एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here