Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
जन सुनवाई में 61 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट सभागार में आमजनता के आवेदन पत्रों के निराकरण के लिए जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जन सुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा ने आमजनता के 61 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। जन सुनवाई में भागवत प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम देवरा ने उनकी निजी भूमि पर सरपंच द्वारा अवैध रूप से कराए जा रहे सड़क निर्माण को रोकने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। भगवानदीन खरे निवासी मनगवां ने नक्शा तरमीम के लिए आवेदन दिया। एसडीएम मनगवां को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जन सुनवाई में नारायण प्रसाद खरे निवासी अमहा ने उनके स्वामित्व की जमीन पर धोखाधड़ी करके अन्य व्यक्तियों द्वारा बैंक लोन लेने की शिकायत की। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार मनगवां को आवेदन में जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। राजबहोर केवट निवासी महसांव ने ई रजिस्ट्री में की गई अभिलेख की त्रुटि को सुधार कर सही नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने तहसीलदार गुढ़ को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। लालमणि सिंह निवासी जवा ने रजिस्ट्री में दर्ज भूमि के अनुसार उन्हें कब्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया। डिप्टी कलेक्टर ने एसडीएम जवा को आवेदन में कार्यवाही के निर्देश दिए। जन सुनवाई में जमीन के सीमांकन, आयुष्मान कार्ड बनाने, मजदूरी भुगतान, पेंशन प्रकरण के निराकरण सहित विभिन्न आवेदनों पर सुनवाई की गई।
प्रधानमंत्री यशस्वी योजना से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आज तक जमा होंगे
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत पिछड़ावर्ग के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मेरिट सूची के आधार पर छात्रवृत्ति का प्रावधान है। इसका लाभ लेने वाले आवेदक परिवार की वार्षिक आय दो लाख 50 हजार से कम होनी चाहिए। योजना के तहत चुने गए विद्यार्थी को उसके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाएगा। योजना लाभ उठाने के लिए पिछड़ावर्ग के पात्र विद्यार्थी 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सहायक संचालक पिछड़ावर्ग योगेन्द्र राज ने बताया कि योजना का क्रियान्वयन शिक्षा विभाग तथा नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में ऐसे शासकीय, अनुदान प्राप्त तथा निजी स्कूल शामिल किए गए हैं जिनके विद्यार्थी शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हैं। ऐसे स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की मेरिट सूची बनाई जाएगी। यह सूची छात्र और छात्राओं की अलग-अलग बनेगी। पात्र विद्यार्थी गत वर्ष की अंकसूची के साथ नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दर्ज आवेदन पत्रों को स्कूल के नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा। इसके बाद मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। इस योजना की पूरी राशि का भुगतान केन्द्र सरकार द्वारा किया जाएगा। मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति देने के लिए विद्यार्थियों का चयन समिति द्वारा किया जाएगा। सूची में शामिल स्कूल के कक्षा नवीं तथा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए 75 हजार रुपए और 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक लाख 25 हजार रुपए प्रति विद्यार्थी के मान से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। योजना का लाभ केवल उन्हीं स्कूल के विद्यार्थियों को मिलेगा जिनका परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हो तथा विद्यार्थियों की हाजिरी आधार कार्ड के आधार पर आधारित सेंट्रल पोर्टल से दर्ज की जाती हो।
एमपीटॉस पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार एमपीटॉस पोर्टल पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास नवीन एवं नवीनकरण आवेदन एवं डाटा अपलोड 31 जनवरी तक किये जा सकते हैं। इस संबंध में जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग ने शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों से भी निर्धारित तिथि तक डाटा अपलोड करने तथा विद्यार्थियों से आवेदन कराना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण नहीं होने पर संबंधित संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला आज
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले के तीन विकासखण्डों जवा, त्योंथर व सिरमौर में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाइलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन अभियान का संचालन किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व आमजन में प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने के उद्देश्य से मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन आज 31 जनवरी को जिला चिकित्सालय सभाकक्ष में किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएल नामदेव ने पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से कार्यशाला में दोपहर एक बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
केन्द्रीय जेल का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया गया साथ ही विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी हुआ। शिविर में श्री अहमद रजा द्वारा बंदियों को प्लीवारगेनिंग प्रक्रिया, नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा, लीगड़ डिफ्रेस काउंसिल असिस्टेट श्रीमती आरती तिवारी एवं श्री अनीश पाण्डेय तथा जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय, उप अधीक्षक संजीव गेंदले, एसके कुशवाहा एवं जेल के स्टाफ व बंदीगण उपस्थित रहे।
केन्द्रीय जेल में मनाया गया शहीद एवं विश्व मद्यपान निषेध दिवस
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार केन्द्रीय जेल रीवा में आज 30 जनवरी को शहीद एवं विश्व मद्यपान निषेध दिवस के अवसर पर सायरन बजाकर 2 मिनट का मौन रखा गया। शहीद दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। साथ ही विश्व मद्यपान दिवस निषेध दिवस के अवसर पर डॉ. राजकुमार मिश्र चिकित्साधिकारी एवं डॉ. जैनुल खान तथा अधीनस्थ स्टाफ द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी। नशा मुक्ति कार्यशाला में जेल अधीक्षक सतीश कुमार उपाध्याय द्वारा नशा से होने वाले दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति के संबंध में जेल में परिरूद्ध बंदियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक एस.के. उपाध्याय, संजीव कुमार गेंदले, योगेन्द्र पमार, श्याम सिंह कुशवाह, उपस्थित रहे।
रोजगार दिवस का आयोजन एक फरवरी को
अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रोजगार दिवस का आयोजन आगामी एक फरवरी को किया गया है। रोजगार दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में अपरान्ह 12.30 बजे से होगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आयोजन के लिये आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कार्यक्रम के संचालन के लिये विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं। सभी अधिकारी नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। कलेक्टर ने स्वरोजगार योजना से संबद्ध अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य अनुसार हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपिता तथा शहीदों को दी गई मौन श्रद्धांजलि
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार देश भर में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस तथा देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को सम्मान देने के लिए शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले में सभी कार्यालयों में प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया।
अधिकारी-कर्मचारी पदस्थापना स्थल में मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी पदस्थापना स्थल में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जो व्यक्ति एक स्थान पर तीन महीने से अधिक निवास करता है उसे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का हक है। अधिकारी-कर्मचारी अपनी पदस्थापना स्थल तथा मुख्यालय में नियमित रूप से निवास करते हैं। इसके बावजूद कई अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कराया गया है। अपना नाम पदस्थापना स्थल की मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। सभी कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ अधिकारियों का नाम उनकी पदस्थापना के विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कराकर दो दिवस में जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
हुजूर तहसील में तीन गांवों में लगे राजस्व शिविर
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार राजस्व महाअभियान के तहत हुजूर तहसील के तीन गांवों में शिविर लगाए गए। इस संबंध में तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि अभियान के तहत रीवा नगर निगम क्षेत्र के कुठुलिया में शिविर लगाया गया। हुजूर तहसील के ग्राम डोमा तथा करहिया में भी शिविर लगाए गए। ग्राम डोमा में 254 बी-1 का वाचन किया गया। आज के शिविरों में फौती नामांतरण के 21 प्रकरण, बंटवारे के दो, नामांतरण के चार प्रकरण दर्ज किए गए। किसान सम्मान निधि के 6 हितग्राहियों के नाम जोड़कर उनका ई केवाईसी अपडेट कराया गया। शिविरों में राजस्व के अन्य मामलों के 10 प्रकरण दर्ज किए गए। इन प्रकरणों का निराकरण कर आरसीएमएस पोर्टल में जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।
कलेक्टर ने स्वसहायता समूह अध्यक्ष को दिया नोटिस
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार समर्थन मूल्य में धान उपार्जन का कार्य सहकारी समितियों के साथ-साथ स्वसहायता समूहों के माध्यम से कराया गया। उपार्जन की अवधि में जिला स्तरीय अधिकारियों ने खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वसहायता समूह में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्वसहायता समूह के अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार 17 जनवरी को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा खरीदी केन्द्र पथरहा का निरीक्षण किया गया। इसका संचालन जय रोशन स्वसहायता समूह पथरहा द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण में पाया गया कि खरीदी केन्द्र निर्धारित स्थल पथरहा में नहीं बनाया गया है। उसके स्थान पर ग्राम महुआ में खरीदी की जा रही थी। खरीदी केन्द्र में बिना सूचना दिए मनमाने तरीके से परिवर्तन करने पर समूह के अध्यक्ष तथा खरीदी केन्द्र प्रभारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। नोटिस का तय समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर समूह को ब्लैक लिस्टेड करने, जमा की गई सुरक्षा निधि 10 लाख रुपए को राजसात करने तथा अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।
सभी को फाईलेरिया की दवा बूथ में ही खिलाने के प्रयास करें - कलेक्टर
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में बताया है कि फाईलेरिया मच्छर से फैलने वाला रोग है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार जवा, त्योंथर तथा सिरमौर विकासखण्डों में इसके रोगी मिले हैं। इन्हीं तीन विकासखण्डों में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाईलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 10 से 13 फरवरी तक बूथ में फाईलेरिया नियंत्रण की तीन दवाएं दी जाएंगी। सभी को बूथ पर ही फाईलेरिया की दवा खिलाने का प्रयास करें। जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भी आंगनवाड़ी केन्द्रों में फाईलेरिया की दवा खिलाने की व्यवस्था करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी विकासखण्डों में आकस्मिक उपचार दल तैनात रखें। दवा खाने के बाद कभी-कभी उल्टी, बुखार जैसी शिकायत होती है। मेडिकल टीम तत्काल पहुंचकर इसका उपचार करे। कलेक्टर ने कहा है कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 3 दवाएं एल्बेंडाजोल, डीईसी तथा एक अन्य गोली दी जा रही है यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इन दवाओं को खाली पेट नहीं लेना है। इसलिए सभी व्यक्तियों को भोजन अथवा नाश्ता करके ही दवा लेने के संबंध में जागरूक करें। फाइलेरिया का कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद 20 वर्षों बाद तक असर दिखाता है। इसलिए बुखार या अन्य लक्षण न होने पर भी सभी को फाइलेरिया की दवा अवश्य लेनी है। अभियान में दवा खिलाने के लिए तैनात करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान दवा बांटने के स्थान पर दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें। जिस तरह सबके सहयोग और प्रयासों से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाया गया उसी तरह यह अभियान भी सफल होगा। इस अभियान के तहत 2 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए तीन दवाएं खिलाई जायेगी। दवा 10 से 13 फरवरी को बूथ स्तर पर खिलाई जायेगी। जो व्यक्ति दवा खाने से वंचित रह जायेंगे उन्हें 14 फरवरी से 19 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाई जायेगी। दवा खिलाने का फालोअप 20 से 23 फरवरी तक लिया जायेगा। दवा खिलाने के लिए हर बूथ पर दो प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे। अभियान में 250 से 400 व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए एक दल तैनात रहेगा। अभियान में 2 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोग से पीड़ितों को दवा नहीं खिलाई जायेगी।
कलेक्टर ने दो समिति प्रबंधकों को दिया नोटिस
रीवा 30 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार धान उपार्जन के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा खरीदी केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई केन्द्रों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जिसके कारण कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने अधिकारियों के निरीक्षण प्रतिवेदन आधार पर दो खरीदी केन्द्र प्रभारी एवं समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस दिया है। जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार समिति प्रबंधक विपणन सहकारी समिति सेमरिया के खरीदी केन्द्र सतगुरू वेयरहाउस सेमरिया का निरीक्षण करने पर कई अनियमितताएं पाई गईं। खरीदी केन्द्र में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं नहीं मिलीं। धान की बोरियों की रैण्डम तौल करने पर मानक से कम मात्रा में धान पाई गई। भण्डारण के लिए तैयार बोरे में लगे टैग पर किसान का पंजीयन कोड अंकित नहीं पाया गया। धान की खरीदी केन्द्र के स्थान पर गोदाम के अंदर संपन्न की जा रही थी। इसी तरह सेवा सहकारी समिति भमरा द्वारा उपार्जन केन्द्र सदगुरू वेयरहाउस सेमरिया का निरीक्षण करने पर भी कई अनियमितताएं पाई गईं। खरीदी केन्द्र परिसर में 6 हजार क्विंटल उपार्जित धान की बोरियाँ बिखरी हुई पाई गईं। इनकी स्टैगिंग नहीं की गई थी। केन्द्र में तौल के लिए लगाए गए उपकरणों में नापतौल विभाग का सत्यापन नहीं पाया गया। बोरियों की रैण्डम तौल में निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में धान पाई गई। इन सभी को गंभीर अनियमितता तथा उपार्जन नीति की कण्डिकाओं का उल्लंघन मानते हुए नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का तीन दिन की समय सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर संबंधित समिति को उपार्जन से ब्लैक लिस्ट करने, संस्था को प्राप्त होने वाले मूवमेंट व्यय में कटौती तथा अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें