Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से सामूहिक विवाह समारोह की तिथियाँ तय
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले में 23 फरवरी से 7 मार्च तक होंगे सामूहिक विवाह समारोह रीवा 14 फरवरी 2024. मुख्यमंत्री कन्यादान तथा निकाह योजना से पात्र कन्या को विवाह के लिए 51 हजार रुपए की राशि दी जाती है। कन्या का विवाह परंपरा के अनुसार विधि विधान से सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न कराया जाता है। जिले भर में नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सामरोह 23 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। जनपद पंचायत रीवा, नगर निगम रीवा तथा नगर परिषद गोविंदगढ़ में 23 मार्च को एवं जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान तथा नगर परिषद गुढ़ में 24 फरवरी को सामूहिक विवाह होंगे। जनपद पंचायत गंगेव तथा नगर परिषद मनगवां में 27 फरवरी एवं जनपद पंचायत नईगढ़ी तथा नगर परिषद नईगढ़ी में 29 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत तथा नगर परिषद मऊगंज में एक मार्च को एवं जनपद पंचायत तथा नगर परिषद हनुमना में तीन मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद पंचायत त्योंथर तथा सिरमौर एवं नगर परिषद त्योंथर, चाकघाट, सिरमौर, बैकुण्ठपुर तथा सेमरिया में पाँच मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद पंचायत जवा तथा नगर परिषद डभौरा में सात मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में निर्धारित तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। पात्र कन्याओं को पंजीयन करके अधिक से अधिक कन्याओं को इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। सामूहिक विवाह समारोह के लिए भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए सामग्री क्रय तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन एक मार्च तक
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती है। शासन द्वारा वर्तमान वर्ष के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति Ïक्वटल निर्धारित किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए किसानों का पंजीयन एक मार्च तक होगा। किसान एमपी किसान एप, ई-उपार्जन पोर्टल तथा ई-उपार्जन मोबाइल एप पर अपना पंजीयन करा सकते हैं। इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि रीवा जिले में गेंहू उपार्जन के लिए 85 खरीदी केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। किसान इन खरीदी केन्द्रों में गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। सभी किसान निर्धारित खरीदी केन्द्रों में अपना आनलाइन पंजीयन अवश्य करायें। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की जायेगी। स्वयं के मोबाइल, कम्प्यूटर, खरीदी केन्द्र तथा ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र में पंजीयन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। किसान 50 रुपए का शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र तथा साइबर कैफे में पंजीयन करा सकते हैं। जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि पंजीयन के समय किसान आधार संख्या से लिंक बैंक खाते दर्ज करें जिससे ऑनलाइन भुगतान किया जा सके। पंजीयन कराने के लिए किसान को बोये गये खेत के खसरा नंबर की ऋण पुस्तिका, आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी देकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। बटाईदार एवं सिकमी किसानों के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गयी है। केवल पंजीकृत किसानों को ही गेंहू उपार्जन का लाभ दिया जायेगा।
सफलता की कहानी
-----------------------------
विकास रजक की आजीविका में सहारा बनी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाज के अंतिम छोर तक के व्यक्ति के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही है। इन्ही योजनाओं में एक योजना स्वनिधि योजना विकास रजक की आजीविका में मददगार साबित हुई। विकास रजक रीवा शहर में अपनी छोटी सी किराने की दूकान से अपने घर परिवार का बमुश्किल भरण पोषण कर पाते थे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से उन्होंने 50 हजार रूपये का ऋण लेकर अपनी दूकान को बढ़ाया जिससे उनकी आमदनी बढ़ गई। विकास कहते हैं कि यह योजना हम जैसे छोटे मोटे व्यापार करने वालों के लिये वरदान है। प्रधानमंत्री जी का ह्मदय से आभार जिन्होंने हम गरीबों के बारे में सोचा और हम भी अपना जीवन स्तर सुधार सके।
सफलता की कहानी
-----------------------------
आयुष्मान योजना मुकेश के इलाज में हुई मददगार
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. आयुष्मान योजना स्वस्थ्य भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक सिद्ध हो रही है। रीवा निवासी मुकेश कुमार रजक के पैर के इलाज में यह योजना मददगार साबित हुई। मुकेश बताते हैं कि मेरे पैर का फ्रैक्चर हो गया था और इसका ऑपरेशन कराना पड़ा। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे मगर प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित आयुष्मान योजना मेरे लिये वरदान बनीं और मेरा इलाज इस योजना से नि:शुल्क हुआ। मुकेश प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहते हैं कि गरीबों के लिये 5 लाख रूपये तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा का लाभ करोड़ों लोग ले चुके हैं और सभी श्री मोदी जी को ह्मदय से धन्यवाद देते हैं।
आयुष्मान
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कॉर्टिनेटर तथा आयुष्मान मित्र कलेक्टर में रहेंगे तैनात रीवा 14 फरवरी 2024. जिले भर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में आशा कार्यकर्ता एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। अभियान की मॉनीटरिंग तथा रिर्पोटिंग के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने आयुष्मान कॉर्टिनेटर देवेन्द्र शर्मा तथा आयुष्मान मित्र ऋषि सिंह को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबद्ध करने के आदेश दिये हैं। उन्हें आदेश का पालन सुनिश्चित करने तथा सौंपे गये उत्तरदायित्व के अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने की बिन्दुवार मॉनीटरिंग कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये हैं।
अच्छी वर्षा से फसलों को होगा लाभ - जिले 13.5 मि.मी. वर्षा दर्ज
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. जिले में पिछले 48 घण्टों से लगातार बादल छाये हुए हैं जिले में 13 फरवरी को कई स्थानों पर अच्छी वर्षा हुई। जिले शाम तथा रात में वर्षा का जोर रहा। वर्षा के साथ कुछ स्थानों में हल्की ओला वृष्टि भी हुई। सेमरिया तहसील में ग्राम पटना, बरहा, अमरकछ, मोरवार, कधेली तथा रनेही में ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। इसका सर्वे किया जा रहा है। जिले में 13 और 14 फरवरी को कुल 13.5 मि.मी औसत वर्षा दर्ज की गयी। जिले में तहसील हुजूर में 16.5 मि.मी., रायपुर कर्चुलियान में 3 मि.मी., गुढ़ में 24 मि.मी., सिरमौर में 5 मि.मी., त्योंथर में 8 मि.मी., सेमरिया में 7 मि.मी., मनगवां में 12 मि.मी., जवा में 10 मि.मी., मऊगंज में 36.8 मि.मी., हनुमना 18 मि.मी. तथा तहसील नईगढ़ी में 8 मि.मी., वर्षा दर्ज की गयी। इस वर्षा से फसलों को अच्छा लाभ होगा। गेंहू की फसल के लिए वर्षा बहुत लाभ दायक है। उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि चना, मसूर और अल्सी की फसलों में वर्षा से कुछ नुकसान हो सकता है। चने की फसल में ईली का प्रकोप हो सकता है। किसान भाई फसलों की उचित देखभाल करें। किसी भी तरह कीट व्याधि का प्रकोप होने पर निकटतम कृषि अधिकारी से संपर्क कर उनकी सलाह के अनुसार फसलों में कीट प्रबंधन करें।
कलेक्टर ने राइस मिलों की जांच के लिए पांच दल किये तैनात
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. जिले में 67 राइस मिलों द्वारा सर्वाजनिक वितरण प्रणाली में चावल की आपूर्ति के लिए धान की मिलिंग की जाती हैं। धान की मिलिंग के बाद प्राप्त चावल की मात्रा के सत्यान के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने पांच दल तैनात किये हैं। इस दल ने संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारी तथा खाद्य विभाग मध्यप्रदेश वेयर हाउस कार्पोरेशन के अधिकारी शामिल किये गये हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को सात दिवस में राइस मिलों की जांच कर तथा चावल की मात्रा का सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। जारी आदेश के अनुसार 15 राइस मिलों के सत्यापन के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी, जिला प्रबंधक वेयर हाउस कमलभान बागरी को तैनात किया गया है। इसी तरह 11 राइस मिलों की जांच के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनीत मिश्रा एवं वेयर हाउस प्रभारी अरूण मिश्रा को तैनात किया गया है। गुढ़ और रायपुर कर्चुलियान में 16 राइस मिलों की जांच के लिए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वंदना जैन एवं गोदाम प्रभारी एनपी चतुर्वेदी तथा मऊगंज एवं हनुमना की 12 राइस मिलों की जांच के लिए प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनिल गुप्ता एवं शाखा प्रबंधक वेयर हाउस श्रीकांत दुबे को तैनात किया गया है।
कमिश्नर ने की कैंसर शिविर से लाभ उठाने की अपील
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. कैंसर रोग की जांच तथा उपचार के लिए 24 एवं 25 फरवरी को रीवा में तथा 26 फरवरी को शहडोल में शिविर लगाया जा रहा है। इन शिविरों का आयोजन इंदौर के कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने आमजनता से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपील की है। कमिश्नर ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जी की विशेष पहल पर कैंसर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में मुख्य रूप से स्तन कैंसर तथा मुख कैंसर की जांच एवं उपचार नि:शुल्क किया जायेगा। इंदौर के कैंसर फाउंडेशन के डॉ. दिगपाल धारकर एवं उनके सहयोगी डॉक्टरों की टीम रोगियों की जांच करेगी। सभी जिलों में शासकीय अस्पतलों में कैंसर रोगियों को चिन्हित करने के लिए 17 फरवरी तक शिविर लगाये जा रहे हैं। यदि किसी में भी कैंसर के लक्षण दिखायी दे रहे हैं तो वह बिना किसी भय के इन शिविरों में अपनी जांच अवश्य करायें। समय पर कैंसर की पहचान हो जाने पर इसका पूरी तरह से इलाज संभव है। कैंसर की पहचान में देरी होने पर इसका पूरी तरह से उपचार होना कठिन होता है। इस लिए यदि किसी को मुख कैंसर अथवा स्तन कैंसर की आशंका है तो वह इन शिविरों में अपनी जांच अवश्य करायें।
कैंसर संकेत एप से कर सकते हैं कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. जिले भर में 17 फरवरी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख कैंसर एवं स्तन कैंसर की जांच के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। इन शिविरों में चिन्हित रोगियों को 24 तथा 25 फरवरी को रीवा में आयोजित विशाल शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच और उपचार की सुविधा दी जायेगी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया है कि कैंसर रोग के प्रारंभिक लक्षणों की जांच के लिए इंदौर कैंसर फाउंडेशन द्वारा कैंसर संकेत एप बनाया गया है। इसे एनरोएड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से सरलता से स्टाल किया जा सकता है। इसमें पांच तरह के कैंसरों की पहचान की सुविधा है। इन कैंसरों के प्रारंभिक लक्षणों से जुड़े सवाल एप द्वारा पूछें जाते हैं इन सवाल में उत्तर यदि हाँ में आ रहे हैं तो कैंसर की जांच अवश्य करायें। कैंसर संकेत एप के माध्यम से मुहं एवं गले के कैंसर, स्तन कैंसर, फेफड़े के कैंसर, बड़ी आंत अथवा कोलन कैंसर एवं बच्चेदानी के कैंसर की जांच की सकती है।
सफलता की कहानी
-----------------------------
बड़ागांव में भू-अधिकार पत्र मिलने पर हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिले
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे भू अधिकार योजना के अंतर्गत गुढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव में 11 फरवरी को 80 भूमिहीन हितग्राहियों को भूमिहित अधिकार प्रदान किये गये। उन्हें सरपंच भारत कोरी एवं बड़ागांव हल्का पटवारी देंवेंद्र पांडेय द्वारा भू स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टे का वितरण किया गया। भू-अधिकार पत्र मिलने के बाद हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल गये। हितग्राहियों ने कहा कि अब हमको खुद के जमीन में पक्का मकान बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। हम मध्यप्रदेश सरकार तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं। अब हम लोग बैंकों से भी ऋण लेकर अपना पक्का मकान बना सकते हैं। हितग्राहियों ने बताया कि हम लोगों को हमेशा डर बना रहता था कि कब यहां से हटा दिया जाएगा लेकिन मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना से हम सभी हितग्राही खुशी है साथ ही मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।
कमिश्नर ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण को किया निलंबित
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा एवं मऊगंज देवेन्द्र सिंह परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्यवाही की गयी है। श्री परिहार को छात्रावासों में सामग्रियों की आपूर्ति में लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना, बिना सूचना बैठक से अनुपस्थित रहने पर निलंबन की कार्यवाही की गयी है। यह कार्यवाही मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गयी है। निलंबन अवधि में श्री परिहार का मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर रीवा निर्धारित किया गया है। श्री परिहार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जायेगा। कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा को आगामी आदेश तक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रीवा एवं मऊगंज के प्रभार के आदेश दिये हैं।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओला पीड़ितों को 148 करोड़ रुपये की राहत राशि स्वीकृत - राजस्व मंत्री श्री वर्मा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार समय- समय पर राहत राशि में यथोचित वृद्धि कर किसानों को प्रदान किया जा रहा है संबल रीवा 14 फरवरी 2024. राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने विधानसभा में ओला पाला से किसानों को हुई क्षति के आंकलन और सरकार द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी।राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि विगत मार्च -अप्रैल 2023 में हुई ओलावृष्टि को शामिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओला पीडितों को 148 करोड़ रुपये की राहत राशि स्वीकृत कर वितरित की गयी है। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पाला से फसल क्षति में जिला ग्वालियर, रतलाम, रीवा, मैहर, शहडोल, सीधी में राशि रूपये 15 लाख 16 हजार वितरित की गई है। इसके अतिरिक्त जिला राजगढ़ में रू. 45 लाख वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश में माह जनवरी 2024 में मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील के 12 ग्रामों में ओलावृष्टि से फसल क्षति हुई थी। जिला प्रशासन द्वारा तत्समय तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए अंतर्विभागीय सर्वे दल का गठन कर जिसमें राजस्व, कृषि, उद्यानिकी एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा सर्वे कार्य कराया गया। कुल 892 हेक्टेयर रकबा प्रभावित हुआ था। राजस्व मंत्री ने बताया कि कुल 3900 पात्र किसानों को 2 करोड़ 72 लाख राहत राशि स्वीकृत की गयी है। अभी तक एक हज़ार 205 किसानों को राहत राशि रूपये 1 करोड़ 3 लाख 11 हजार वितरित की जा चुकी है। शेष 2695 किसानों को राहत राशि रूपये 1 करोड़ 69 लाख का वितरण किया जाना प्रक्रियाधीन है। राहत राशि वितरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर शीघ्र शेष राशि वितरित की जावेगी। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि ओलावृष्टि के मामलों में सर्वे दल का गठन कर जाँच के आधार पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में 11 फरवरी 2024 से पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों में असामयिक वर्षा/ ओलावृष्टि हुई है। जिला बालाघाट, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, डिण्डौरी, मण्डला, सतना, सिंगरौली, पन्ना, अनूपपुर एवं छतरपुर में ओलावृष्टि उपरांत जिला प्रशासन द्वारा अंतर्विभागीय दल गठन कर सर्वे कार्य कराया जा रहा है। राजस्व विभाग द्वारा भी 12 फरवरी 2024 को जिलों को पत्र जारी कर तत्काल सर्वेक्षण हेतु निर्देश दिये है। प्रारंभिक आंकलन अनुसार 34 तहसीलों में 343 ग्राम प्रभावित है। लगभग 3701 किसानों की फसल प्रभावित हुई है। जिलों द्वारा विस्तृत सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे उपरांत नियमानुसार पात्र किसानों को राहत राशि का वितरण किया जायेगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदा होने पर पात्र किसानों को राहत राशि भुगतान की कार्यवाही तत्काल की जाती है। समय- समय पर राहत राशि में यथोचित वृद्धि कर प्रभावित किसानों को संबल प्रदान किया जाता है। उल्लेखनीय है कि 50 प्रतिशत से अधिक फसलक्षति होने पर राहत राशि 30 हजार प्रति हेक्टेयर से बढ़ाकर 32 हजार प्रति हेक्टेयर की गयी है। जिन मदों में 30 हजार प्रति हेक्टेयर से कम राशि प्रावधानित थी, उन मदों में भी अनुपातिक रूप से वृद्धि की गयी है। केला फसल उत्पादकों/ कृषकों में आर्थिक सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने हेतु केला फसल हेतु मानदंडों में संशोधन कर राहत राशि में दुगुनी वृद्धि की गयी है। विगत 03 वर्षों में विभिन्न योजना शीर्षो में राशि रूपये 1 हजार 8 सौ 20 करोड़ का वितरण शासन द्वारा किसानों को किया गया है। राजस्व मंत्री ने कहा कि विगत वर्षों में ओलावृष्टि राहत राशि वितरण में भिण्ड जिले में कुछ अनियमित भुगतान की स्थिति पाई गई थी। कुल 05 पटवारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। इसके अतिरिक्त 19 पटवारियों की विभागीय जांच संस्थित की गई थी। मुरैना जिले में अनियमित भुगतान संबंधी कोई मामला प्रकाश में नहीं है।
राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले की तहसीलों में राजस्व अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल को प्रभारी तहसीलदार जवा, सुश्री आंचल अग्रहरी को प्रभारी तहसीलदार सेमरिया, श्रीमती साधना सिंह को नायब तहसीलदार वृत गढ़ तहसील मनगवां एवं वीरेन्द्र द्विवेदी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रभारी नायब तहसीलदार वृत चाकघाट तहसील त्योंथर के लिए तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है।
कैंसर शिविर के तैयारियों की कलेक्टर करेंगी समीक्षा
कलेक्टर 16 फरवरी को करेंगी कैंसर शिविर आयोजन की समीक्षा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. रीवा में 24 एवं 25 फरवरी को दो दिवसीय नि:शुल्क विशाल कैंसर रोग जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर रोगियों की जांच एवं उपचार विशेषज्ञों डॉक्टरों द्वारा किया जायेगा। कैंसर शिविर के लिए रोगियों को जिले भर में शिविर लगाकर चिन्हित किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल 16 फरवरी को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कैंसर शिविर के तैयारियों की समीक्षा करेंगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने शिविर से जुड़े अधिकारियों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, विभिन्न एसोसियशनों तथा धर्मगुरूओं से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
अब तक 3 लाख 24 हजार 816 व्यक्तियों को खिलाई गयी फाइलेरिया की दवा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 14 फरवरी 2024. जिले के तीन विकासखण्डों, सिरमौर, जवा तथा त्योंथर में फाइलेरिया रोग के नियंत्रण के लिए दवा खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत दो साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को तीन दवाएं खिलाई जा रही हैं। इन तीन विकासखण्डों में 10 फरवरी से शुरू अभियान में अब तक 3 लाख 24 हजार 816 व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा चुकी है। इस संबंध में जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवक, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में जाकर दवा खिला रहे हैं। अभियान के दौरान ग्राम हिनौता, शाहपुर, झलवार, करमई, हरदुआ, पल्हान, खैरहन और जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में अभियान का जायजा लिया गया। दवा खिलाने के अभियान की जिला स्तर तथा विकासखण्ड स्तर से लगातार मानीटरिंग की जा रही है। अभियान 23 फरवरी तक जारी रहेगा। अब घर-घर जाकर दवा खिलाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें