Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
निर्माण कार्यों के लिए हाउसिंग बोर्ड को तत्काल भूमि उपलब्ध कराएं - कलेक्टर ।
रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत जल संसाधन विभाग के जर्जर आवासीय भवनों की 60728 वर्ग मीटर जमीन तथा जल संसाधन विभाग के ही मुख्य अभियंता कार्यालय की 5716 वर्ग मीटर जमीन पर निर्माण कार्य प्रस्तावित है। पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत इस परियोजना में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के 165 शासकीय आवास तथा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता का कार्यालय एवं नवीन रेस्ट हाउस का निर्माण प्रस्तावित है। स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए हाउसिंग बोर्ड को तत्काल भूमि उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जल संसाधन विभाग के पुर्वा डिवीजन तथा अन्य कार्यालयों की सामग्री एवं भू अर्जन के रिकार्ड शिल्पी प्लाजा में रिक्त भवन में 7 दिवस में भण्डारित कराएं। एसडीएम हुजूर जल संसाधन विभाग को आवश्यक शासकीय भवन उपलब्ध कराएं। हाउसिंग बोर्ड जमीन प्राप्त होते ही निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराए। कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड रतहरा तालाब का शीघ्र लोकार्पण कराएं। इसके फूड जोन में निर्मित दुकानों को अनुबंध के आधार पर संचालन के लिए नगर निगम को सौंपे। आयुक्त नगर निगम सक्षम संस्था या व्यक्ति को अनुबंध के आधार पर दुकानें प्रदान करें। बीहर रिवर फ्रंट के भी शेष बचे कार्यों को तेजी से पूरा कराएं। नवीन सर्किट हाउस भवन का निर्माण कार्य 15 मई तक पूरा कराएं। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि सिविल लाइन पार्क में बनाए जा रहे फूड जोन तथा रतहरा तालाब के फूड जोन को अनुबंध के आधार पर आवंटित किया जाएगा। इसके द्वारा प्राप्त राशि से पार्क और रतहरा तालाब की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस में प्लास्टर का कार्य किया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य 31 मई तक पूरा किया जाएगा। जल संसाधन विभाग द्वारा जमीन उपलब्ध कराते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पीके द्विवेदी, जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
हुजूर तहसील में लगाए जा रहे राजस्व शिविर
रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार राजस्व महाअभियान में हुजूर तहसील में लगातार राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि 19 जनवरी को ग्राम कंजी, मझगवां, सिरखिनी, केमार, टेकुआ तथा अमरैया एवं 20 जनवरी को ग्राम मझबोगा, खैरा, गोड़हर, उमरी, करहिया नम्बर 2 नीगा तथा चोरहटा में शिविर लगाए जाएंगे। इसी तरह 22 जनवरी को निपनिया, रीवा, समान, रतहरा, जोरी, लोही एवं चिरहुला में शिविर लगेंगे। इसी क्रम में 23 जनवरी को बाबूपुर, दुबहाई, कपुरी, दोही, चोरहटी, खुटेही 135 तथा 24 जनवरी को रतहरी, गड़रिया, लक्ष्मणपुर, कोठी, खौर एवं भटलो में शिविर लगाए जाएंगे। हुजूर तहसील में ही 25 जनवरी को सिलपरा, रौसर, मगुरिहाई, रमकुई, बरा तथा महाजन टोला में शिविर लगेंगे। इन सभी शिविरों के लिए पटवारी एवं नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। शिविर में पटवारियों द्वारा बी-1 का वाचन किया जाएगा। शिविर में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम, खसरे में सुधार तथा किसान सम्मान निधि के प्रकरण दर्ज कर निराकरण किया जाएगा।
उपार्जित धान का तीन दिवस में शत-प्रतिशत भण्डारण कराएं - कलेक्टर
जिन खरीदी केन्द्रों में स्लॉट बुक नहीं हो रहे उन्हें बंद कराएं - कलेक्टर रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में धान उपार्जन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन के लिए अब केवल एक दिन बचा है। सभी खरीदी केन्द्रों में धान उपार्जन की कड़ी निगरानी रखें। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम अतिरिक्त ट्रक लगाकर उपार्जन केन्द्रों में उपलब्ध धान का सुरक्षित भण्डारण कराएं। गोदाम स्तरीय खरीदी केन्द्रों में दो दिवस में उपार्जित धान का भण्डारण कराएं। शेष खरीदी केन्द्रों में तीन दिवस में उपार्जित धान का परिवहन कराकर शत-प्रतिशत भण्डारण कराएं। उपार्जन में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक स्वीकृति पत्रक जारी कर किसानों को उनके बैंक खाते में राशि का भुगतान कराएं। जिन खरीदी केन्द्रों में पिछले चार दिनों में धान खरीदी के लिए किसानों ने स्लॉट बुक नहीं किए हैं उनमें धान खरीदी का समापन कराएं। जिस केन्द्र में शत-प्रतिशत पंजीकृत किसानों से धान का उपार्जन हो चुका है उन्हें भी बंद कराएं। स्वीकृति पत्र तत्काल जारी कर किसानों को उपार्जित धान का भुगतान कराएं। बैठक में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि लगभग आठ करोड़ रुपए के असफल भुगतान में से 6 करोड़ 32 लाख रुपए का भुगतान करा दिया गया है। शेष राशि का भुगतान दो दिवस में हो जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम राजेन्द्र तिवारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्व महाअभियान में तीन दिनों में 675 गांवों में हुआ बी-1 वाचन ।
रीवा 18 जनवरी 2024. जिले की सभी तहसीलों में 15 जनवरी से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने के लिए ग्रामवार शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में तैनात पटवारी गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थल तथा ग्राम पंचायत में बी-1 का वाचन कर रहे हैं। अभियान के आरंभिक तीन दिनों में 675 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने बताया कि जिले के कुल 1747 राजस्व ग्रामों में बी-1 का वाचन करने के लिए 29 फरवरी तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अब तक तहसील जवा के 143, त्योंथर के 122, गुढ़ के 88, मनगवां के 80 तथा सेमरिया तहसील के 75 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इसी तरह तहसील सिरमौर के 68, रायुपर कर्चुलियान के 46 तहसील हुजूर के 31 तथा हुजूर नगर तहसील के 22 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। बी-1 के वाचन के बाद मृतक भू स्वामियों की जानकारी प्राप्त होने पर फौती नामांतरण के प्रकरण मौके पर दर्ज कर निराकृत किए जा रहे हैं।
रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त ।
रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति मर्यादित रामपुर के संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। निर्वाचन के लिये नामांकन 15 फरवरी तक जमा किये जा सकेंगे तथा मतदान 22 फरवरी को होगा जबकि प्रतिनिधियों का निर्वाचन 26 फरवरी को किया जायेगा।
राजस्व महाअभियान में हर शुक्रवार और शनिवार लगेंगे चलित न्यायालय शिविर ।
रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा नक्शा तरमीम एवं खसरे में सुधार के लिए चलाए जा रहे राजस्व अभियान के तहत विशेष शिविर लगाए जाएंगे। महाअभियान की अवधि में प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को चलित न्यायालय शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि सभी तहसीलदार अपनी तहसील में शुक्रवार और शनिवार को प्रमुख स्थानों पर चलित राजस्व न्यायालय लगाएं। इसके स्थान और तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। शिविर स्थल में आमजनता के छाया-पानी आदि का उचित प्रबंध करें। प्रत्येक शिविर में कम से कम सौ राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान के दौरान किसान सम्मान निधि के सभी प्रकरणों में शत-प्रतिशत ई केवाईसी अपडेशन किया जाना है। विशेष न्यायालयों में ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों के माध्यम से ई केवाईसी के सभी प्रकरण निराकृत कराएं। शिविर में पटवारी नक्शा तरमीम, खसरे में सुधार तथा अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करें। सभी शिविर में कम्प्यूटर आपरेटर अनिवार्य रूप से तैनात रहें। शुक्रवार और शनिवार के विशेष चलित न्यायालयों में भू राजस्व संहिता के प्रावधानों के अनुरूप राजस्व प्रकरणों में अंतिम आदेश राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराकर आदेश की प्रति पक्षकार को उपलब्ध कराएं। इन शिविरों के माध्यम से लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने का प्रयास करें। शिविरों में की गई कार्यवाही का निर्धारित प्रपत्र में प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
आबकारी विभाग को गत माह 73.64 करोड़ की आय हुई ।
रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार आबकारी विभाग को रीवा संभाग के जिलों से माह दिसंबर 2023 में 73.64 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो दिसंबर माह अंत तक 683.17 करोड़ रूपये रहा। उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत माह विभाग द्वारा 11079.550 मीटर देशी मदिरा, 1545.155 प्रूफलीटर विदेशी मदिरा स्प्रिट, 354.060 बल्क लीटर विदेशी मदिरा वियर तथा 300385 किलोग्राम महुआ लाइन जप्त किया गया।
बीएलओ का प्रशिक्षण आज ।
रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार विधानसभा क्षेत्र रीवा के सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर का प्रशिक्षण 19 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शासकीय शिक्षा महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ जितेन्द्र कुमार आर्य एवं डॉ हुलास पेन्ड्रो मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में मार्गदर्शन देंगे। एसडीएम हुजूर वैशाली जैन ने सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
टाउन हाल में आंकाक्षी जनों के लिये वृहद स्वास्थ्य शिविर आज ।
रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार श्रीराम मंदिर अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा टाउन हाल नगर निगम में आज 19 जनवरी को प्रात: 10 बजे से आंकाक्षी जनों के लिये वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएल नामदेव ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य का परीक्षण किया जायेगा। शिविर में मेडिसिन, ह्मदय रोग, नेत्र रोग, सर्जरी, गायनी सहित बच्चों के रोग से संबंधित इलाज किया जायेगा। शिविर में निःशुल्क बी.पी. और मधुमेह की जांच के साथ-साथ ईसीजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जय श्रीराम के जयकारों से गूॅज उठा रीवा शहर।
जन अभियान परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग ने निकाली प्रभातफेरी रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व जिलें में आध्यात्म और आस्था के उत्सव का वातावरण दिख रहा है। शासन के निर्देशानुसार रीवा जिले में जन अभियान परिषद एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रभातफेरी एवं कलश यात्राओ का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में शासकीय मार्तण्ड विद्यालय क्रमांक तीन के मैदान में नगर निगम आयुक्त श्रीमती संस्कृति जैन ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयस गोखले, जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. उपाध्याय एवं बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह प्रभातफेरी मार्तण्ड स्कूल मैदान से कालेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा, साई मंदिर से होकर वापस विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। इस संबंध में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि जन अभियान परिषद द्वारा जिले के सभी विकासखंडों में प्रभातफेरी व कलश यात्राओं को आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों शंख, झॉझ बजाकर व भगवान श्रीराम के जयकारों के साथ गली-गली मोहल्लोें में जाकर उत्साह व आध्यात्म का वातावरण निर्मित कर रहे हैं। इस तरह के कार्यक्रमों का लगातार 22 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे।
कलेक्टर मऊगंज ने किया हायर सेकंडरी स्कूल एवं ग्राम पंचायत का निरीक्षण ।
शिक्षक एवं पंचायत सचिव के निलंबन तथा प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस के निर्देश रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने हनुमना जनपद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रतापगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान प्रायोगिक कक्षाएं संचालित नहीं पाई गर्इं। निरीक्षण दौरान पाया गया कि प्रायोगिक कार्य कराए ही नहीं जाते। जिसके कारण केमिस्ट्री के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण अतिथि शिक्षक को हटाए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में साफ-सफाई सहित बच्चों को सही तरीके से पठन-पाठन न कराए जाने के कारण विद्यालय की प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय परिसर स्थित ग्राम पंचायत प्रतापगंज का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पंचायत भवन में पंचायत संबंधी रिकॉर्ड नहीं रखा गया है। देखरेख के अभाव में पंचायत भवन की स्थिति जर्जर हालत में है। साथ ही पंचायत से संबंधित पंचायत भवन में रिकॉर्ड नहीं पाए गए। पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि लगातार निरीक्षण जारी रहेगा। यदि किसी भी कर्मचारी द्वारा नियमानुसार कार्य नहीं किया जाता है और कार्य के प्रति लापरवाही बरती जाती है तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम हनुमना राजेश मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हनुमना अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
धान खरीदी का अंतिम दिन आज ।
- अब तक हुई 384050 टन धान की खरीद रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। धान खरीदी की अंतिम तिथि 19 जनवरी निर्धारित है। जिले में अब तक 58543 किसानों से 384050 टन धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 838 करोड़ 38 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को उनके बैंक खाते में अब तक 600 करोड़ 23 लाख 90 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है। खरीदी गई धान में से अब तक 351906 टन का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया गया है। अब तक 63566 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों की मैपिंग की गई है। शेष बची हुई धान का गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है।
मउगंज सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की शुरूआत ।
रीवा 18 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य एवं परिवाार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के निर्देशों के अनुसार नवीन जिले मउगंज में सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने की शुरूआत प्रारंभ कर दी गई है। प्रदेश के समस्त जिला चिकित्सालयों की तरह मउगंज में भी वेट लीज रिजेंट रंेटल के माध्यम से पैथालाजी लैब शुरू हो रहा है। लैब में खून, पेशाब सहित 132 प्रकार की जॉचें होगीं। जॉच हेतु अतिआधुनिक कम्प्यूटरीकृत 6 मशीनें आएंगी। इन मशीनांे में सीबीसी, एनालाईजर, बायोकेमेस्ट्रय्ी, ग्लूकोमीटर, इलेक्ट्रय्ेालाईट, इलेक्ट्रय्ेाजो रेसिर, इम्यूनोएनीलाईजर प्रमुख हैं। वर्तमान में मउगंज 50 बिस्तरों का सिविल अस्पताल है जिसे 100 बिस्तर के रूप में शीघ्र किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉं.बीएल मिश्रा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री जी के प्रयास से मउंगज को यह उपलब्धि मिली है। शीघ्र ही रीवा स्वास्थ्य के क्षेत्र मंे हब बनेगा। इससे विंध्य के लोगो को इलाज के लिए नागपुर व अन्य महानगरांे मेें नहीं जाना पड़ेगा। मऊगंज जिला अस्पताल बनने से स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढेंगी। स्वास्थ्य जाँच बढने से मउगंज के अतिरिक्त हनुमना व नईगढी विकासखण्ड के लोगों का इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पैथालाजी लैब की शीघ्र शुरूआत करने के निर्देश दिए गए हैं। नवीन जिला मैहर में भी 132 तरह की जॉच के लिए मशीनें शासन द्वारा स्वीकृत की गयी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें