Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सभी आवेदनों का निराकरण करें - कलेक्टर
रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करें। जनवरी माह में दर्ज तथा 50 दिन से अधिक समय से लंबित प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें। प्रकरणों के निराकरण में विभाग यदि डी श्रेणी में रहेंगे तो उत्तरदायी अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जननी सुरक्षा योजना के लंबित भुगतान कराकर सीएम हेल्पलाइन प्रकरण निराकृत करें। यदि विभागीय मद में राशि उपलब्ध नहीं है तो रोगी कल्याण समिति से जननी सुरक्षा योजना का भुगतान कराएं। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक से तीन फरवरी तक जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद शिविर लगाए जा रहे हैं। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इन शिविरों के लिए आवश्यक प्रबंध करें। शिविर की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिविर के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के ड्यूटी आदेश आज ही जारी करा दें। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण नगरीय निकायों द्वारा प्रतिदिन निराकृत सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करें। संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय पेंशन से संबंधित सभी प्रकरण सात दिवस में अनिवार्य रूप से निराकृत करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े सभी अधिकारी बैंकों में लंबित प्रकरणों को स्वीकृत कराएं। इनके हितग्राहियों को एक फरवरी को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में ऋण राशि का वितरण कराएं। अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रकरणों की स्वीकृति के संबंध में बैंकवार रिपोर्ट प्रस्तुत करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा समाप्त हो गई है। इसमें बड़ी संख्या में आमजनता से आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। संबंधित अधिकारी आवेदन पत्रों का समुचित निराकरण करके जानकारी पोर्टल में दर्ज कराएं। सभी कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का नाम उनकी पदस्थापना के विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कराकर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। न्यायालय में दायर याचिकाओं के संबंध में जवाब दावा दर्ज कराकर उसकी प्रति कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इस वर्ष विभागीय कार्यों में नवाचार के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। संयुक्त संचालक पशुपालन बसामनमामा गौ अभ्यारण्य में किए गए नवाचारों का प्रस्ताव पुरस्कार के लिए भेजें। कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन समाप्त हो गया है। उपार्जित धान तथा भण्डारित मात्रा का मिलान कराएं। शेष बचे किसानों को दो दिवस में भुगतान कराएं। महाप्रबंधक सहकारी बैंक किसानों तथा सहकारी समितियों को लंबित राशि का तीन दिवस में अनिवार्य रूप से भुगतान कराएं। बैठक में महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि धान उपार्जन से बैंक को 31 करोड़ के ऋणों की वसूली हुई है। जिन समितियों ने किसानों से ऋण की राशि नहीं काटी है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में पंजीयन, खाद्यान्न के वितरण, खाद्यान्न पर्ची जारी करने, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी तथा भूअर्जन के प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, सभी एसडीएम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
राजस्व महाअभियान की एसडीएम नियमित समीक्षा करें - कलेक्टर
राजस्व महाअभियान में एक साल तक के सभी राजस्व प्रकरण निराकृत करें - कलेक्टर रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित एसडीएम राजस्व महाअभियान की पटवारी हल्कावार नियमित समीक्षा करें। बी-1 वाचन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। नक्शा तरमीम और खसरे में सुधार के प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारियों की ड्यूटी लगाएं। अब तक जितने प्रकरण निराकृत हुए हैं उन सभी को आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। अभियान के दौरान तीन माह से एक साल की अवधि के सभी राजस्व प्रकरण अनिवार्य रूप से निराकृत करें। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी नियमित रूप से राजस्व न्यायालय में प्रकरणों की सुनवाई करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लगभग 14 हजार किसानों की ई केवाईसी अपडेशन शेष है। सभी तहसीलदार पटवारियों के माध्यम से सात दिवस में शत-प्रतिशत अपडेशन कराएं। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान में परिमार्जन से संबंधित सभी प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निराकरण करें। अविवादित बंटवारा तथा अविवादित नामांतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें। दर्ज प्रकरणों की तुलना में अधिक निराकरण करने पर ही प्रगति दिखाई देगी। अभियान के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने मनिकवार वृत्त के प्रभारी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस देने तथा नायब तहसीलदार अतरैला के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व न्यायालयों को कम्प्यूटर आपरेटर की तत्काल व्यवस्था करें। सभी तहसील न्यायालयों का रोस्टर के अनुसार नियमित निरीक्षण करें। एसडीएम अपने अनुभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण पर भी विशेष ध्यान दें। बैठक में कलेक्टर ने कानून व्यवस्था की निगरानी लोक सेवा गारण्टी योजना में प्रकरणों के निराकरण, लोक सेवा केन्द्रों के निरीक्षण के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, सभी एसडीएम तथा तहसीलदार उपस्थित रहे।
राजस्व महाअभियान में अब तक 5525 प्रकरणों का हुआ निराकरण
रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक जिले भर में तहसील न्यायलयों में सुनवाई करके 5525 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अवधि में नामांतरण के 1962, सीमांकन के 556, बंटवारा के 513 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई करके 587 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पटवारी बी-1 का वाचन करके फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज कर रहे हैं। अब तक फौती नामांतरण के 2364 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान अविवादित बंटवारे के 458 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। इनके निराकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है।
राजस्व महाअभियान में अब तक 1680 गांवों में हुआ बी-1 वाचन
रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले की सभी तहसीलों में 15 जनवरी से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने के लिए ग्रामवार शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में तैनात पटवारी गांव के प्रमुख सार्वजनिक स्थल तथा ग्राम पंचायत में बी-1 का वाचन कर रहे हैं। अभियान में अब तक 1680 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने बताया कि जिले के कुल 1747 राजस्व ग्रामों में बी-1 का वाचन करने के लिए 31 जनवरी तक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिले में अब तक 96 प्रतिशत गांवों में बी-1 का वाचन हो चुका है। अब तक तहसील जवा के 265, त्योंथर के 309, गुढ़ के 135, मनगवां के 254 तथा सेमरिया तहसील के 191 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। इसी तरह तहसील सिरमौर के 192, रायुपर कर्चुलियान के 116, तहसील हुजूर के 143 तथा हुजूर नगर तहसील के 75 गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है। बी-1 के वाचन के बाद मृतक भू स्वामियों की जानकारी प्राप्त होने पर फौती नामांतरण के प्रकरण मौके पर दर्ज कर निराकृत किए जा रहे हैं। जिले की 6 तहसीलों में शत-प्रतिशत गांवों में बी-1 का वाचन किया जा चुका है।
बोर्ड परीक्षओं में गोपनीयता भंग होने पर दर्ज होगी एफआईआर - कलेक्टर
बोर्ड के निर्देशों का कठोरता से पालन करते हुए परीक्षा संचालित करें - कलेक्टर रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आरंभ हो रही हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बोर्ड परीक्षाओं के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी केन्द्राध्यक्ष बोर्ड के निर्देशों का कठोरता से पालन करते हुए परीक्षा संचालित करें। परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी। केन्द्राध्यक्ष भी मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न करें। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कई कठोर उपाय किए गए हैं। प्रश्नपत्र के थाने से परीक्षा कक्ष तक लेकर आने के प्रोटोकाल का कठोरता से पालन करें। बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता भंग होने पर एफआईआर दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि प्रश्नपत्र थाने से बंद बॉक्स में प्राप्त होंगे। केन्द्राध्यक्ष अथवा अन्य व्यक्ति इसे खोलने का प्रयास न करें। प्रश्नपत्र परीक्षा कक्ष के अंदर पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के सामने खोला जाएगा। प्रश्नपत्र एबीसीडी की सीरीज में होंगे। इन्हें वितरण की तालिका निर्देशों में दी गई है। प्रत्येक कक्ष में तालिका प्रदर्शित कर दें। उसी के अनुसार प्रश्नपत्रों का वितरण कराएं। निर्धारित क्रम के अनुसार प्रश्नपत्र का वितरण न होने पर भी कार्यवाही की जाएगी। सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र के परिसर में किसी भी आवंछित व्यक्ति का प्रवेश न होने दें। परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। किसी भी परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल अथवा अन्य गंभीर शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। सभी केन्द्राध्यक्ष परीक्षा केन्द्र में अनुशासन बनाए रखते हुए बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराएं। परीक्षा केन्द्र में विद्यार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय, आदि की समुचित व्यवस्था करें। परीक्षा केन्द्र के बाहर मोबाइल फोन सुरक्षित रखने के लिए भी उचित प्रबंध करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय तथा सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।
किसानों से ई केवाईसी अपडेशन की अपील
किसान थोड़े से प्रयास से हर साल प्राप्त कर सकते हैं 12 हजार रुपए - कलेक्टर
रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार किसानों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लागू की गई है। इन दोनों योजनाओं से पात्र किसानों को हर साल 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त होती है। इसके लिए पात्र किसान का बैंक खाता डीबीटी होना और ई केवाईसी अपडेट होना आवश्यक है। जिले में राजस्व महाअभियान में सभी पात्र किसानों के ईकेवाईसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से छोटे किसानों की कई जरूरतें पूरी हो जाती हैं। पात्र किसान थोड़े से प्रयास से हर साल 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं। उन्हें केवल अपना बैंक खाता डीबीटी कराना है तथा आधार संख्या बैंक खाते में दर्ज करानी है। बैंक शाखा जाकर अथवा पटवारी से संपर्क कर किसान छोटी सी कमी को दूर कराकर 12 हजार रुपए का लाभ प्राप्त करें।
मद्य निषेध संकल्प दिवस आज
रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर आज 30 जनवरी को मद्य निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया जायेगा। समाज में बढ़ते हुए मद्यपान तथा नशीली दवा, मादक पदार्थ/ द्रव्यों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराने, नशा छोड़ने के लिऐ प्रेरित कर उन्हें मादक द्रव्य पान, गुटका, तम्बाकू सिगरेट, मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प दिलाने तथा संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य इस दिवस पर किया जायेगा। नशा प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु जनजागृति एवं जन चेतना का निर्माण किया जाना इसका मुख्य उद्देश्य है। भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नशामुक्त भारत अभियान प्रारंभ किया गया है जिसमें नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है। इसके तहत उपचार व परामर्श तथा जनजागृति संबंधी कार्य किये जायेंगे ताकि लोग नशामुक्ति की ओर प्रेरित हो सके। इसी क्रम में विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, स्थानीय निकाय तथा स्वैच्छिक संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। मद्य निषेध संकल्प दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी जी की जयंती पर व्याख्यान, वेवीनार, आदि कार्यक्रम आयोजित कराने, नशामुक्ति के लिये जनजागृति हेतु रैली, नुक्कड़ नाटकों का मंचन कराने, स्थानीय विद्यालयों में नशामुक्ति विषयंक प्रतियोगिताएं, प्रश्न मंच का आयोजन कराने तथा ग्राम सभाओं में नशामुक्त ग्राम बनाने संबंधी प्रस्ताव पारित कराया जायेगा। इसी प्रकार ग्राम स्तर, नगरीय स्तर पर स्थानीय व्हाटसएप ग्रुप तैयार किये जाकर, व्हाटसएप ग्रुपों में नशामुक्ति के संदेशों एवं लघु फिल्मों को भेजने, ग्राम स्तर, शहरी स्तर पर नशामुक्ति अभियान हेतु स्थानीय वालेंटियर तैयार करने, नशा पीड़ितों के उपचार हेतु स्वास्थ्य विभाग के सहायोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्पों का आयोजन किये जाने के साथ ही नशामुक्ति भारत अभियान अन्तर्गत गतिविधियों को एनएमबीए पोर्टल पर दर्ज किये जाने का कार्य नशामुक्ति अभियान के तहत होगा।
मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला 31 जनवरी को
रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले के तीन विकासखण्डों जवा, त्योंथर व सिरमौर में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाइलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन अभियान का संचालन किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन व आमजन में प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने के उद्देश्य से मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का आयोजन 31 जनवरी को जिला चिकित्सालय सभाकक्ष में किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केएल नामदेव ने पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों से कार्यशाला में दोपहर एक बजे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
रोजगार दिवस का कार्यक्रम अब एक फरवरी को होगा
रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन 31 जनवरी को किया जाना था। अपरिहार्य कारणों से इसमें परिवर्तन किया गया है। अब यह रोजगार मेला एक फरवरी को आयोजित होगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुरैना में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में लाभांवित हितग्राहियों को स्वीकृति एवं वितरण पत्र प्रदान किये जायेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि स्वरोजगार योजनाओं के अधिक से अधिक प्रकरणों की स्वीकृति कराकर संबंधित हितग्राहियों को इनका वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
शहीद दिवस आज
शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जायेगा
रीवा 29 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को शहीद दिवस आयोजित किया जायेगा। 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे सारे देश में 2 मिनट का मौन रखा जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि उन शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है 2 मिनट का मौन रखा जाता है। अत: पूर्वान्ह 11 बजे सभी काम तथा गतिविधियां रोककर मौन रखा जाना चाहिए। शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन की अवधि शुरू होने पर सायरन बजाकर सूचना दी जायेगी और 2 मिनट के बाद 11.03 बजे क्लियर सायरन बजाया जाय। सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े हो जाय और 2 मिनट का मौन रखें। आमजन भी इसे गंभीरता से लेते हुए अपना काम रोककर 2 मिनट का मौन रखें। शहीद दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया जाय। सभी शैक्षणिक संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों में पूर्वान्ह 11 बजे 2 मिनट का मौन रखें। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता के बारे में वार्ताएं और भाषा हाईब्रिाड मोड में आयोजित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें