Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आज आयोजित होगा एसएएफ ग्राउंड में
मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल प्रात: 9 बजे करेंगे ध्वजारोहण रीवा 25 जनवरी 2024. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को एसएएफ परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल प्रात: 8.58 बजे कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे। वे प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उसके पश्चात राष्ट्रगान होगा और मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि पूर्वान्ह 9.02 बजे से 9.08 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पूर्वान्ह 9.08 बजे से 9.38 बजे तक मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे। तदुपरांत पूर्वान्ह 9.38 बजे से 9.41 बजे तक हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगाये जायेंगे। उसके पश्चात 9.41 बजे से 9.51 बजे तक परेड द्वारा मार्च पास्ट आयोजित की जायेगी। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल पूर्वान्ह 9.51 बजे से 9.53 बजे तक समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़ेंगे तथा 9.53 बजे से 9.55 बजे तक परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे। उसके पश्चात 9.55 बजे से 10.15 बजे तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद एवं लोकतंत्र सेनानी एवं उनके परिजनों से भेंटकर सम्मानित करेंगे। इस दौरान पूर्वान्ह 10.15 बजे से 10.45 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उसके पश्चात 10.45 बजे से 11.30 बजे तक मध्यप्रदेश गान एवं चलित झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से 12.10 बजे तक आभार प्रदर्शन किया जायेगा।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
भारत पर्व में प्रस्तुत किए जाएंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रीवा 25 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारगणतंत्र दिवस की संध्या में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 26 जनवरी की शाम 6 बजे नगर निगम रीवा के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि भारत पर्व में संस्कृति विभाग द्वारा कलाकारों के दो दलों को अधिकृत किया गया है। भारत पर्व में सिंगरौली के लोक कलाकार श्री रामगोविंद रंगीला भोजपुरी लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में जबलपुर के देविंदर सिंह ग्रोवर और उनके साथी मोहक लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे। कलेक्टर ने आमजनता से भारत पर्व कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अनुरोध किया है।
आज रहेगा शुष्क दिवस
रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा रीवा जिले के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को संपूर्ण दिवस के लिए रीवा जिले की सभी कम्पोजिट मदिरा दुकानें, भांग एवं वाइन आउटलेट, देशी-विदेशी मदिरा बॉटलिंग प्लांट तथा मद्य भण्डारण को बंद रखे जाने एवं मदिरा के क्रय-विक्रय व परिवहन को प्रतिबंधित किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
गणतंत्र दिवस पर जिला, विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायत में होंगे समारोह
रीवा 25 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय में एसएएफ मैदान में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह में आकर्षक परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियाँ निकाली जाएंगी। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर 21 जनवरी से ही सभी शासकीय भवनों में रोशनी कर दी गई है। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह नगर निगम के टाउनहाल में शाम 6 बजे से आरंभ होगा जिसमें जबलपुर और सिंगरौली के लोक कलाकारों के दल आकर्षक प्रस्तुति देंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ऐसी नगर परिषदें जो विकासखण्ड मुख्यालय में स्थित नहीं हैं वहाँ नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इन समारोहों में ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन होगा। कलेक्टर ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी ध्वज संहिता का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम स्थल में प्राथमिक उपचार की सुविधा सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस समारोह में सांसदगण, विधायकगण, महापौर, पार्षदगणों, गणमान्य नागरिकों, सैन्य व असैनिक अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वयोवृद्ध हैं अथवा अस्वस्थ हैं उन्हें उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस में झांकियों के माध्यम से होगा विभागीय और गतिविधियों का प्रदर्शन
रीवा 25 जनवरी 2024. जिले में 26आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जनवरी को गणंतत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एसएएफ मैदान में आयोजित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों के माध्यम से विभागीय नवाचारों और गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा। समारोह में नवाचार और गतिविधियों को प्रदर्शित करने वाली झांकिया प्रस्तुत की जायेंगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, जल संसाधन, नगर पालिक निगम, हाउसिंग बोर्ड तथा ऊर्जा विभाग को विभागीय नवाचार एवं गतिविधियों तथा योजनाओं को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा। इसके साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, स्वास्थ्य, वन, सामाजिक न्याय, उद्योग, आदिम जाति कल्याण, जेल तथा महिला विकास विभाग भी नवाचार आधारित झांकियां प्रस्तुत करेंगे।
शासकीय भवनों में 26 जनवरी तक की जाएगी रोशनी
रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले के सभी ऐतिहासिक स्थलों तथा शासकीय भवनों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 21 जनवरी से 26 जनवरी तक रोशनी की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप शासकीय भवनों में 26 जनवरी तक सजावट और रोशनी निरंतर कराएं।
मऊगंज में कलेक्टर गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण
रीवा 25 जनवरी 2024. मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अजय श्रीवास्तव प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह में जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी तथा अन्य दलों द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगे। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6 बजे से आयोजित किए होंगे। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश की उपलब्धियों तथा नए कानूनों के संबंध में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। जिले के सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों तथा सभी शिक्षण संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
गणतंत्र दिवस में सम्मानित होंगे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा वीर नारियाँ
रीवा 25 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारगणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह एसएएफ परेड मैदान में 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की वीर नारियों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का सम्मान किया जाएगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की वीर नारियों, सैन्य अधिकारियों तथा लोकतंत्र के प्रहरियों को सभी एसडीएम गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें एवं अधिक आयु अथवा स्वास्थ्य कारणों से जो समारोह में शामिल न हो सकें उन्हें घर पर जाकर शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित करें।
मऊगंज में भारत पर्व में होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार नवगठित मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। भारत पर्व में शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने बताया कि भारत पर्व में बघेली लोक गायिका मणिमाला सिंह बघेली लोकगीत प्रस्तुत करेंगी। समारोह में कटनी की कत्थक नृत्यांगना डॉ मिली वर्मा अपने दल के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत करेंगी। कार्यक्रम स्थल में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों तथा नवीन कानूनों के संबंध में प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। उन्होंने आमजनता से भारत पर्व के विभिन्न आयोजनों का लाभ उठाने की अपील की है।
आज होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजनह
रीवा 25 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारगणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी को ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं में राष्ट्रीय फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के तीन विकासखण्डों जवा, त्योंथर व सिरमौर में फाईलेरिया रोधी सामूहिक दवा सेवन अभियान 10 से 23 फरवरी के संचालन के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे ने जवा, त्योंथर व सिरमौर के सीईओ को निर्देश दिए हैं कि विशेष ग्राम सभाओं की बैठकों में लोगों को इस संबंध में जागरूक करें।
लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार मतदाता है - जिला निर्वाचन अधिकारी
मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं तथा मतदान करें - जिला निर्वाचन अधिकारी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय सभागार में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा निर्वाचन प्रक्रिया में उम्मीदवार और मतदाता सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। मतदाता लोकतांत्रिक व्यवस्था का आधार है। जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है वह मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर मत देने का अधिकार प्राप्त करे। इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है। अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क करके फार्म 6 में आवेदन देकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने तथा एप के माध्यम से भी आवेदन करने की सुविधा है। हर पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर अनिवार्य रूप से मतदान करे। हर मतदाता के मत से ही जनप्रतिनिधियों का चुनाव होता है और सरकारों का निर्माण होता है। कलेक्टर ने कहा कि समारोह में बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हैं। लगभग सबके हाथ में मोबाइल फोन है। इसका उपयोग अपने ज्ञान के संवर्धन, रोजगार के नए अवसरों की जानकारी के लिए करें। अपनी प्रतिभा के अनुरूप तथा अपने जीवन के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप सफलताएं प्राप्त करें। सभी विद्यार्थियों को मतदाता दिवस और आगामी परीक्षाओं के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। समारोह में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे। आप जहाँ तीन महीने से अधिक अवधि से रह रहे हैं वहाँ की मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं। ऑनलाइन आवेदन करके मतदाता सूची में नाम शामिल कराने अथवा ईपिक कार्ड में सुधार का कार्य किया जा सकता है। समारोह में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप तथा सहायक संचालक आशीष द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतंत्र का उत्सव है। जिले में लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 50 से 60 के मध्य रहता है। इसमें वृद्धि करने के लिए जिले भर में शिक्षण संस्थाओं, सार्वजनिक स्थलों, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान से हर आयु वर्ग के मतदाताओं को जोड़कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। समारोह में नृत्य नाटिका तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए। समारोह में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में रचित मिश्रा मॉडल साइंस कालेज रीवा को प्रथम, सोनम मिश्रा शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज को तथा प्रतीक्षा द्विवेदी शासकीय महाविद्यालय गुढ़ को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। समारोह में मतदाता सूची के पुनरीक्षण में श्रेष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ नरेन्द्र सिंह, अमित राडिया, विशाल शुक्ला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुष्पांजलि त्रिपाठी, नीता कुशवाहा, कविता साकेत तथा डाटा एंट्री आपरेटर नवीन कुशवाहा को सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने पर प्राचार्य कन्या महाविद्यालय श्रीमती विभा श्रीवास्तव, मास्टर ट्रेनर डॉ अमरजीत सिंह को सम्मानित किया गया। समारोह में नव मतदाताओं आस्था वर्मा, प्रेम कुशवाहा, अभिषेक गहरवार, अंकित तिवारी तथा संदीप सेन को जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईपिक कार्ड प्रदान किए। समारोह का समापन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले के आभार प्रदर्शन से हुआ। समारोह में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, डिप्टी कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, विभिन्न मतदान केन्द्रों के बीएलओ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री अगडाल माध्यमिक शाला में विशेष मध्यान्ह भोजन में होंगे शामिल
रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन रीवा विकासखण्ड की माध्यमिक शाला अगडाल में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जा रहा है। इसमें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे भी इस विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे।
उप मुख्यमंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश की व्यवस्थाओं का आधार हमारा संविधान है। गणतंत्र दिवस पर देश का संविधान लागू हुआ था। इस संविधान के अनुसार देश में लोकतांत्रिक परंपराओं तथा संघीय व्यवस्था का सृजन हुआ है। देश की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाते हुए हम सब संविधान की भावना के अनुरूप देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयास करें। हर व्यक्ति देश के विकास में योगदान दे। समृद्ध और विकसित देश के निर्माण के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आई.व्ही.यू.एस. मशीन का किया लोकार्पण
एजिंयोप्लास्टी का कोई भी मरीज अब बाहर नहीं भेजा जायेगा - उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग में भी एक करोड़ रूपये की आई.व्ही.यू.एस. मशीन का लोकार्पण किया। यह मशीन ह्मदय रोगियों के एजिंयोप्लास्टी इलाज में कारगर होगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि इस मशीन के आ जाने से अब जटिल एजिंयोप्लास्टी किये जाने वाला कोई भी मरीज रीवा से बाहर इलाज हेतु नहीं भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य अंचल के लिये वरदान है इसे और अधिक सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सभी विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती होगी ताकि सभी पदों की पूर्ति हो जाय और यह अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से संचालित हो तथा किसी भी मरीज को इलाज के लिये बाहर न भेजना पड़े। इस दौरान कार्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. व्ही.डी. त्रिपाठी ने उप मुख्यमंत्री जी को मशीन की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मरीज के आर्टरी में अवरोधों को बेहतर ढंग से देखा जाकर सुगमता से स्टंट को इम्प्लांट किया जा सकेगा। कार्यक्रम में प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर, अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव, अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा, डॉ. आलोक प्रताप सिंह, डॉ. अविजित सिंह, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. रंजीत झा, डॉ. सुभाष अग्रवाल, डॉ. राजीव द्विवेदी, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. प्रीतम सिंह एवं राजेश पाण्डेय सहित चिकित्सक उपस्थित रहे।
कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण प्रभारी कमिश्नर करेंगी
रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल प्रात: 8.30 बजे कमिश्नर कार्यालय में ध्वजारोहण करेंगी।
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर करेंगी ध्वजारोहण
रीवा 25 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल कलेक्ट्रेट परिसर में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करेंगी। संबंधितजनों को नियत समय पर उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें