Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
कम्पोजिट मदिरा समूह त्योंथर की ई टेण्डर के माध्यम से होगी नीलामी
आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 18 फरवरी 2024. जिले के कम्पोजिट मदिरा समूह त्योंथर का वर्ष 2023-24 की शेष अवधि (21 फरवरी से 31 मार्च) हेतु ई टेण्डर के माध्यम से निष्पादन किया जाना है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि त्योंथर, चन्द्रपुर व चिल्ला की कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ई टेण्डर 20 फरवरी को दोपहर दो बजे तक सबमिट किए जा सकते हैं। ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र 20 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे खोले जाएंगे। जिला समिति द्वारा ई टेण्डर के माध्यम से निराकरण प्रक्रिया पूर्ण होने तक किया जाएगा। ई टेण्डर में भाग लेने के लिए एनआईसी के पोर्टल पर ऑफर दिया जा सकता है। ई टेण्डर निष्पादन की कार्यवाही कलेक्ट्रेट रीवा में संपन्न होगी।
कैंसर स्क्रीनिंग शिविर जिला चिकित्सालय में आज
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 18 फरवरी 2024. जिला चिकित्सालय में आज 19 फरवरी को कैंसर स्क्रीनिंग जाँच शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में रीवा शहर के कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। उल्लेखनीय है कि आगामी 24 व 25 फरवरी को रीवा में विशाल नि:शुल्क कैंसर जाँच एवं उपचार शिविर आयोजित किया जाएगा। इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के सहयोग से आयोजित शिविर में मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर रोगियों की जाँच की जाएंगी तथा उनका नि:शुल्क उपचार भी किया जाएगा।
कलेक्टर आज करेंगी टीएल पत्रों की समीक्षा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 18 फरवरी 2024. कलेक्ट्रेट सभागार में 19 फरवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल टीएल पत्रों के निराकरण की समीक्षा करेंगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण तथा राजस्व महाअभियान की भी समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें