Rewa spot news 04.01.24 मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा - जन आभार यात्रा में शामिल हो करेंगे जनसंवाद - Query-mug

Query-mug

Query-mug game idea, play tricks, poems,attraction,spell,Elevation,Hypnosis

test banner

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Rewa spot news 04.01.24 मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा - जन आभार यात्रा में शामिल हो करेंगे जनसंवाद

Share This

Rewa Spot News. Editor; Acharya Asheesh Mishra Bureau Chief rewa-fatwa samachar, head office Bhopal.  रीवा स्पाट न्यूज, आचार्य आशीष मिश्र, ब्यूरो चीफ रीवा- फतवा समाचार प्रकाशन प्रधान कार्यालय भोपाल।      For better results click on website version button given below.  बेहतर परिणाम के लिए नीचे दिए गए बेवसाइट संस्करण बटन पर क्लिक करें।      Special Information:-For franchise membership for news publishing and journalism, contact through our social media channels given below.  विशेष सूचना:-समाचार प्रकाशन एवं पत्रकारिता के लिए फ्रेंचाइजी सदस्यता हेतु नीचे दिए हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से सम्पर्क करें।      Follow, share and subscribe us.  हमें फॉलो करेंं, शेयर करें और सब्सक्राइब करे।      contact us through our social media channels to get your proprietary website design for free.  अपने स्वामित्व की नि:शुल्क बेवसाइट डिजाइन के लिये हमारे सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से हमसे संपर्क करें।      For all types of application writing, document writing, news writing, information, notification writing, complaint writing, address writing, people building, all types of e-invitations, invitation cards, contact us through our social media channels. सभी प्रकार के आवेदन लेखन, दस्तावेज़ लेखन, समाचार लेखन, सूचना, अधिसूचना लेखन, शिकायत लेखन, पता लेखन, लोगों के निर्माण, सभी प्रकार के ई-आमंत्रण, निमंत्रण कार्ड के लिए, हमारे सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से हमसे संपर्क करें। Follow, share and subscribe us. हमें फॉलो करेंं, शेयर करें और सब्सक्राइब करे।  have a nice day.   आपका दिन मंगलमय हो।



         Rewa spot news     
         विंध्यप्रदेश का दर्पण 

  • विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश


मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा - जन आभार यात्रा में शामिल हो करेंगे जनसंवाद।


मुख्यमंत्री आभार यात्रा के बाद आमसभा को करेंगे संबोधित मुख्यमंत्री संभाग के विकास कार्यों और कल्याणकारी कार्यक्रमों की आज करेंगे समीक्षा रीवा 04 जनवरी 2024. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री भोपाल से प्रात: 11 बजे वायुयान से प्रस्थान कर प्रात: 11.35 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहाँ से हेलीकाप्टर से प्रात: 11.40 बजे प्रस्थान कर दोपहर 12.35 बजे हेलीपैड सैनिक स्कूल रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपैड से विवेकानंद पार्क पहुंचकर दोपहर 12.40 बजे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। जन आभार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कालेज चौराहा, इंदौर सेव भंडार के सामने, जॉन टावर के सामने, यूनियन बैंक के सामने, पवन टेंट हाउस के पास, मानस भवन के सामने, साक्षी ज्वेलर्स के सामने, पीली कोठी के पास, दीप काम्पलेक्स के सामने, वेंकट बाजार के सामने, स्वागत भवन के पास तथा मृगनयनी एम्पोरियम के पास बनाए गए मंचों में हितग्राहियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.05 बजे जन आभार यात्रा के समापन के बाद आमसभा स्थल एनसीसी मैदान के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा स्थल पर जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे। आमसभा में मुख्यमंत्री डॉ यादव आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री 43 स्कूटी, 5 मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल एवं 16 तिपहिया साइकिलों का वितरण करेंगे। सभा के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव विभिन्न जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा सर्किट हाउस राजनिवास के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार पहुंचकर संभागीय समीक्षा बैठक में कानून और व्यवस्था तथा विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर से प्रस्थान कर सैनिक स्कूल हेलीपैड पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचेंगे। जबलपुर से शाम 6.10 बजे मुख्यमंत्री वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। 
एनसीसी ग्राउण्ड में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये जायेंगे स्टाल।

रीवा 04 जनवरी 2024. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 5 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री जी रीवा में जन आभार यात्रा में शामिल होने के उपरांत एनसीसी ग्राउण्ड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। एनसीसी मैदान में स्वास्थ्य, आयुष, वन, एसआरएलएम, महिला एवं बाल विकास, कृषि, खाद्य, उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, मत्स्य पालन, भू-अभिलेख एवं बैंक के स्टाल लगाये जायेंगे। स्टाल के माध्यम से विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को दी जायेगी तथा उन्हें शासन की योजनाओं से लाभ लेने के लिये जागरूक भी किया जायेगा। 
मुख्यमंत्री आज करेंगे 337 करोड़ के निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

रीवा 04 जनवरी 2024. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आ रहे हैं। मुख्यमंत्री जन आभार यात्रा में शामिल होने के बाद एनसीसी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। आमसभा में मुख्यमंत्री 337 करोड़ 90 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री 326 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत के 40 शिलान्यास करेंगे। इसमें 40 सड़कों के निर्माण कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री 11 करोड़ 36 लाख 40 हजार रुपए के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इनमें दो स्कूल भवन, केन्द्रीय जेल रीवा की आठ बैरकें तथा नगर निगम रीवा में सड़कों के सुधार एवं नाला निर्माण के 6 कार्य शामिल हैं। 
शासन की योजनाओं से लाखों हितग्राही हुए लाभान्वित।

रीवा 04 जनवरी 2024. रीवा जिले में शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इन योजनाओं से लाखों हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनी लाड़ली लक्ष्मी योजना से एक लाख 38 हजार 176 बेटियों को लाभान्वित किया गया है। लाड़ली बहना योजना से चार लाख 10 हजार 996 महिलाओं को 3287 करोड़ 96 लाख 8 हजार रुपए अब तक दिए जा चुके हैं। इस योजना से हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में राशि जारी की जाती है। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 12 हजार रुपए की राशि हर साल दी जा रही है। इन दोनों योजनाओं का लाभ जिले के दो लाख 7 हजार 77 किसानों को मिल रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाखों परिवारों को पक्के मकान की सौगात दी गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से एक लाख 49 हजार 688 तथा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से 18 हजार 675 गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले हैं। गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रुपए तक के उपचार की सुविधा देने के लिए जिले में 11 लाख 459 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। अब तक एक लाख 5 हजार 83 हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड का उपयोग करके 146 करोड़ 83 लाख रुपए की उपचार सहायता प्राप्त की है। इससे उन्हें हृदय रोग, किडनी, मानसिक रोग तथा अन्य गंभीर रोगों के उपचार की सहायता मिली। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में की गई 2022 एन्जियोप्लास्टी में से 1500 आयुष्मान कार्डधारी रोगियों की थी। रीवा जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दो लाख 78 हजार 92 परिवारों को खाद्यान्न पर्ची जारी की गई है। इनके 12 लाख 25 हजार 428 सदस्यों को हर माह 5 किलो नि:शुल्क खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। वर्ष 2023 में आयोजित रोजगार मेलों से 12 हजार 325 युवाओं को रोजगार का अवसर मिला। किसानों के लंबित ऋणों की ब्याजमाफी योजना के तहत 16221 किसानों को 22 करोड़ 76 लाख रुपए की ब्याज की राशि माफ कर उन्हें लाभान्वित किया गया। 
थाना एवं चौकियों की सीमाओं के निर्धारण हेतु समिति गठित

रीवा 04 जनवरी 2024. मऊगंज जिले के कलेक्टर श्री अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिले के भीतर थानों एवं चौकियों की सीमाओं के निर्धारण के लिये समिति का गठन किया गया है। समिति में पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन व जिला अभियोजन अधिकारी एसपी पाण्डेय सदस्य रहेंगे। 
मुख्यमंत्री जन आभार यात्रा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद।

रीवा 04 जनवरी 2024. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 5 जनवरी को रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.40 बजे रीवा पहुंचने के बाद स्वामी विवेकानंद पार्क में विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसी पार्क से मुख्यमंत्री जी जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। कालेज चौराहे पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा मेधावी विद्यार्थी योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से भेंट करेंगे। इसी स्थान पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री छात्र संगठन तथा खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। जन आभार यात्रा में इंदौर सेव भण्डार के सामने मुख्यमंत्री डॉ यादव जन अभियान परिषद के जन सेवा मित्रों से भेंट करेंगे। जन आभार यात्रा में जान टावर के सामने मुख्यमंत्री जी का पटेल समाज द्वारा सम्मान किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जी सरपंच संघ, सचिव संघ तथा कोल समाज के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। जन आभार यात्रा में मुख्यमंत्री यूनियन बैंक आफ इंडिया के सामने बौद्ध समाज तथा कबीर संघ के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसके बाद स्वयंबर मैरिज गार्डेन मोड़ पर मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना तथा किसान सम्मान निधि से हितग्राही संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री संबल योजना के हितग्राहियों तथा विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं से लाभान्वितों एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों से भेट करेंगे। जन आभार यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ यादव दुग्ध विक्रय संघ, पूर्व सैनिकों, रोटरी क्लब, लायंस क्लब एवं रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे। मानस भवन के सामने मुख्यमंत्री स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आभार यात्रा में अधिवक्ता संघ, रीवा व्यापारी महासंघ, केशरवानी वैश्य समाज, युवा व्यापारी संघ एवं नागरिक मंच के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। पुराने बीएसएनएल कार्यालय के पास दवा विक्रेता संघ तथा अनाज व्यापारी संगठन मुख्यमंत्री का सम्मान करेंगे। पीली कोठी गेट पर फल एवं सब्जी व्यापारी संघ, अग्रवाल समाज, वैश्य समाज तथा जैन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान किया जाएगा। जन आभार यात्रा में दीप काम्पलेक्स पहुंचने पर सराफा व्यापारी संगठन तथा दीप काम्पलेक्स व्यापारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों, सिंधी तथा सिख समाज के प्रतिनिधियों एवं विन्ध्य व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। जन आभार यात्रा के अंतिम चरण में स्वागत भवन मोड़ पर स्वसहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ, महिला उद्यमी तथा महिला संगठनों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री का सम्मान करेंगे। यात्रा के अंत में विभिन्न धार्मिक संगठनों, गायत्री परिवार, युवा उद्यमियों तथा स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान किया जाएगा। जन आभार यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। 
समर्थन->समर्थन मूल्य में 40303 किसानों से अब तक हुई 257645 टन धान की खरीद

रीवा 04 जनवरी 2024. किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 40303 किसानों से 257645 टन धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 562 करोड़ 44 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को शीघ्र ही उनके बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा। खरीदी गई धान में से अब तक 162580 टन का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया गया है। अब तक 56977 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों की मैपिंग की गई है। शेष बची हुई धान का गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है। पंजीकृत किसानों से 19 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जाएगी। 
जिले को इस साल मिलेगी एयरपोर्ट सहित कई बड़े निर्माण कार्यों की सौगात।

रीवा 04 जनवरी 2024. रीवा जिला तेजी से विकसित हो रहा है। जिले में कृषि, सड़क, रेलवे, नवीन उद्योगों की स्थापना, स्वरोजगार सहित विकास के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इस वर्ष जिले को कई बड़े निर्माण कार्यों की सौगातें मिलेंगी। चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार कार्य प्रगति पर है। रीवा एयरपोर्ट निर्माण के लिए 230 एकड़ निजी जमीन का भूअर्जन करके निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। रनवे की लंबाई तथा चौड़ाई में वृद्धि का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब 30 मीटर चौड़ा और 1800 मीटर लंबाई का रनवे विमानों की उड़ान के लिए तैयार है। एयरपोर्ट में टर्मिनल भवन और एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर का निर्माण किया जा रहा है। फरवरी माह के अंत तक इनका निर्माण पूरा होने तथा अन्य सुविधाओं के उपलब्ध होने पर वायुसेवा शुरू हो जाएगी। रीवा में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत कई बड़े निर्माण कार्य कराए गए हैं। इस योजना के तहत जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय की 5716 वर्गमीटर भूमि पर पुर्नघनत्वीकरण किया जाएगा। इस भूमि से लगभग 30 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त होगी। जिससे मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग का नवीन कार्यालय भवन, नवीन विश्राम गृह का निर्माण कराया जाएगा। पुर्नघनत्वीकरण योजना से ही केन्द्रीय पुस्तकालय परिसर में नवीन भवन के निर्माण एवं पुराने भवन के जीर्णोद्धार का कार्य, लोक निर्माण विभाग के सयुंक्त कार्यालय भवन का निर्माण, नवीन सर्किट हाउस भवन निर्माण तथा कलेक्ट्रेट परिसर रीवा में आधुनिक रिकार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है। इनका निर्माण कार्य इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। जल संसाधन विभाग की समान कालोनी की आवासीय परिसर की 15 एकड़ भूमि पर पुर्नघनत्वीकरण योजना से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 165 शासकीय आवास, शासकीय मार्तण्ड विद्यालय क्रमांक एक परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक का निर्माण तथा जिला होमगार्ड कार्यालय में बैरकों का निर्माण प्रस्तावित है। इस योजना से जिला अस्पताल परिसर में नवीन और आधुनिक ओपीडी भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है। रीवा के विकास को और अधिक गति प्रदान करने के लिए बेला-सिलपरा रिंग रोड फेज-2 का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इससे रीवा शहर तथा बाईपास में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इस रिंग रोड में 198 करोड़ रुपए की लागत से 13 किलोमीटर लंबाई की 6 लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसके समीप ही रीवा एयरपोर्ट का प्रवेश द्वार है। पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत रीवा में बीहर नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण किया जा रहा है। अब तक नदी के बाबा घाट, पचमठा आश्रम परिसर तथा अन्य स्थानों पर सौन्दर्यीकरण के कार्य, वृक्षारोपण, मंदिरों के जीर्णोद्धार, पाथवे, नाली निर्माण आदि कार्य कराए जा चुके हैं। रिवर फ्रंट का निर्माण पूरा होने से बाढ़ एवं जल भराव से मुक्ति मिलेगी तथा पर्यटन की संभावनाओं को बल मिलेगा। यह निर्माण कार्य भी इस वर्ष पूरा होगा। गोविंदगढ़ के रघुराजसागर तालाब की भी साफ-सफाई तथा सुधार के लिए 6 करोड़ रुपए की कार्ययोजना बनाई गई है। यह कार्य भी इस वर्ष पूरा होगा। इसके साथ-साथ तीन औद्योगिक विकास केन्द्रों के निर्माण का भी कार्य इस वर्ष पूरा होने की संभावना है। इन सब कार्यों से रीवा जिले के विकास को गति मिलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here