Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराएं - कमिश्नर ।
कमिश्नर ने संभागीय समीक्षा बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की रीवा 09 जनवरी 2024. कमिश्नर कार्यालय में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि रीवा जिले में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य जारी हैं। इन निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कराएं। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान दें। सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की जिलेवार तथा योजनावार विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करें। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आवंटित खाद्यान्न का समय पर उठाव करके शत-प्रतिशत वितरण कराएं। एक भी पात्र गरीब खाद्यान्न से वंचित न रहे। जिला आपूर्ति नियंत्रक रीवा नोडल अधिकारी के रूप में सभी जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जनवरी एवं फरवरी माह में खाद्यान्न वितरण शत-प्रतिशत कराएं। कमिश्नर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम राइज स्कूलों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इनका निर्माण भी समय सीमा में पूरा कराएं। पुनर्घनत्वीकरण योजना से रीवा में कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य कराए गए हैं। उपायुक्त हाउसिंग बोर्ड इनके संबंध में पूरी जानकारी प्रस्तुत करें। ऊर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने के लिए अभियान चलाएं। बिजली बिलों में सुधार तथा बिजली की आपूर्ति के संबंध में मिल रही शिकायतों का तत्परता से निराकरण करें। जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि नहरों का निर्माण प्राथमिकता से कराएं। बाणसागर बांध की नहरों से पूरे संभाग में सिंचाई का प्रतिशत बढ़ा है। अधीक्षण यंत्री नहर संभाग बीपी सिंह ने बताया कि रीवा संभाग में बहुती परियोजना से 65 हजार हेक्टेयर, नईगढ़ी परियोजना से 50 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी। मध्यम सिंचाई परियोजनाओं से 312228 हेक्टेयर तथा लघु परियोजनाओं से 14185 हेक्टेयर में सिंचाई हो रही है। सोन नदी में सीधी जिले में 269 एमसीए जल क्षमता का बांध प्रस्तावित है। इससे सीधी जिले के साथ-साथ लिफ्ट इरिगेशन से मऊगंज और हनुमना क्षेत्र में भी सिंचाई की सुविधा मिलेगी। कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि समूह नलजल योजनाओं की प्रगति की संभागीय यंत्री पीएचई नियमित समीक्षा करें। जो नलजल योजनाएं संचालित हैं उनकी भी नियमित निगरानी रखें। निर्माणाधीन 514 एकल नलजल योजनाओं तथा 37 समूह नलजल योजनाओं के पूर्णता का माहवार कार्यक्रम बनाएं। इसके अनुसार योजनाओं को पूरा कराएं। कमिश्नर ने नगरीय निकाय की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रसंशा की। बैठक में कमिश्नर ने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विकसित भारत संकल्प यात्रा, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, धान के उपार्जन, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, सेतु निगम, हाउसिंग बोर्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पशुपालन विभाग, ट्राईबल तथा उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम नीलमणि अग्निहोत्री, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, एसई पीडब्ल्यूडी राजू श्रीवास्तव, संभागीय प्रबंधक पीआईयू जेएस बघेल, संभागीय प्रबंधक एनएचआई आनंद प्रसाद, एसई एमआर महोबे, एसई पीएचई एसएल धुर्वे, संयुक्त संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, उप संचालक दयाशंकर सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में 68 प्रकरणों की हुई सुनवाई ।
रीवा 09 जनवरी 2024. प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने 68 प्रकरणों की सुनवाई की। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्ट्रेट आरके सिन्हा एवं डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी आवेदनों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में सिलपरा निवासी कमलेश व संतोष ने भूमिहीन हितग्राही के तहत पट्टा दिलाये जाने का आवेदन दिया। अपर कलेक्टर विकास ने एसडीएम हुजूर को परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार टुकुरी निवासी रामलाल श्रीवास्तव के सीमांकन के आवेदन पर तथा सुरसा खुर्द निवासी केदारनाथ कुशवाहा के अवरूद्ध मार्ग को खुलवाने के आवेदन पर तहसीलदार को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। रीवा शहर के अनंतपुर वार्ड क्रमांक 10 के रज्जन यादव के रिकार्ड दुरूस्त करने, तथा पड़रा निवासी सौरभ मिश्रा के आयुष्मान योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में नाम शामिल किये जाने के आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान मनगवां अमिरती के निवासियों ने यादव बस्ती में नाली निर्माण, गोरगावं निवासी नरेन्द्र तिवारी एवं देवरी सेमरिया की निर्मला साकेत ने आवागमन बाधित करने वाले मार्ग का अवरोध हटाने, मटीमा सेमरिया निवासी राजकुमार कुशवाहा ने शासकीय हैण्डपंप को अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा कर पानी आपूर्ति रोकने के आवेदन पर संबंधित अधिकारियों को समाधानकारक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। खड्डा निवासी रीता सिंह ने अपने पुत्र के गुम होने की शिकायत की जिस पर अपर कलेक्टर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही किये जाने हेतु कहा। इसी प्रकार बांसा निवासी छकौड़ी प्रसाद प्रजापति राकेश कुमार शुक्ला के सीमांकन कराने के आवेदन पर एसडीएम को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। सहिजना वार्ड नं. 2 में आवास योजनान्तर्गत आवंटित भूमि में अन्य निर्माण कार्य कराये जाने को रोकने के आवेदन पर एसडीएम गुढ़ को स्वयं जाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश अपर कलेक्टर विकास द्वारा दिये गये। शुभम वारसे के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के भुगतान कराने के आवेदन पर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा को तथा टिकिया पैपखरा निवासी मर्री कुशवाहा ने भूमि के मुआवजे दिलाये जाने के आवेदन पर एसडीएम हुजूर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। विमल गुप्ता सुमेदा निवासी के घनिग्रस्त मकान के लिये सहायता उपलब्ध करने हेतु परीक्षण कर एसडीएम को कार्यवाही करने के लिये जनसुनवाई में निर्देश दिये गये। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रोजगार मेला 13 जनवरी को
रीवा 09 जनवरी 2024. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये जिला रोजगार कार्यालय एवं वर्क टू गेदर द्वारा संयुक्त रूप से 13 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में वर्क-टूगेदर रीवा, आईसेक्ट रीवा (एल एण्ड टी इंदौर), प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा एवं भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा युवकों का चयन किया जायेगा। रोजगार कार्यालय के उप संचालक ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती 13 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा लें। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवाओं को 10वीं एवं 12वीं कक्षा, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई एवं बीई परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। युवक का ट्रेनीज पद पर चयन होने पर 10 हजार रूपये से 30 हजार रूपये तक देय होगा। युवक अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आयें।
मुख्यमंत्री आज जारी करेंगे लाड़ली बहना योजना की राशि ।
कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देश रीवा 09 जनवरी 2024. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना की किश्त 10 जनवरी को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में योजना की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। कार्यक्रम प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं लाइव वेबकास्ट से दिखाया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संबंधित अधिकारियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम प्रत्येक नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में योजना से लाभान्वित महिलाओं, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्या दल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं एवं महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित करें। उत्सव के रूप में पूरा कार्यक्रम आयोजित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों की भी कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय स्तर पर लोकगीतों, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके वातावरण का निर्माण कराएं। इन कार्यक्रमों के अच्छी गुणवत्ता के फोटो तथा वीडियो वेबसाइट सीएम इवेंट्स डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर अपलोड कराएं। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउन हाल नगर निगम में आयोजित किया जाएगा। आयुक्त नगर निगम इसके लिए आवश्यक प्रबंधक करें।
मऊगंज में मकर संक्रांति पर 11 से 15 जनवरी तक आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम ।
रीवा 09 जनवरी 2024. मऊगंज जिले में मकर संक्रांति के अवसर पर 11 से 15 जनवरी तक सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने बताया कि 11 से 15 जनवरी तक युवाओं तथा महिला सशक्तिकरण पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मकर संक्रांति के पुण्यकाल में धार्मिक परंपराओं को विज्ञान के साथ जोड़ते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग मिलकर विज्ञान मेलों का आयोजन कराएंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 जनवरी को लाड़ली बहना योजना की राशि महिलाओं के खाते में जारी करेंगे। इस दिन सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर ने बताया कि जिले में 11 से 15 जनवरी तक परंपरागत खेलों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसके आयोजन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिले में 11 से 12 जनवरी तक रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इनके माध्यम से शिक्षित युवाओं, विशेषकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे। महाप्रबंधक उद्योग रोजगार मेले के आयोजन के लिए आवश्यक प्रबंध करें। जिले के सभी विद्यालयों में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। इसी अवधि में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें पुलिस तथा परिवहन विभाग मिलकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करेंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
- समर्थन मूल्य में 48169 किसानों से अब तक हुई 313292 टन धान की खरीद रीवा 09 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 48169 किसानों से 313292 टन धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को 683 करोड़ 92 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को उनके बैंक खाते में अब तक 299 करोड़ 59 लाख 57 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका है। खरीदी गई धान में से अब तक 240097 टन का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कराया गया है। अब तक 60622 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों की मैपिंग की गई है। शेष बची हुई धान का गोदामों में सुरक्षित भण्डारण कराया जा रहा है। दो दिनों की बारिश से कुछ खरीदी केन्द्रों में धान भीगी है। उपार्जित धान को पानी से बचाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। पंजीकृत किसानों से 19 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जाएगी।
- कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन रीवा 09 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगी। कलेक्टर की अध्यक्षता में आगामी 11 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे से महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की जायेगी तदुपरांत शाम 5 बजे से जल संसाधन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा होगी। इसी क्रम में 12 जनवरी को कलेक्टर द्वारा अपरान्ह 4 बजे से लोक निर्माण विभाग एवं लोक निर्माण नेशनल हाइवे तथा एमपी आरडीसी द्वारा संचालित निर्माण कार्यों तथा प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की जायेगी। बैठकों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को पीपीटी के माध्यम से अद्यतन जानकारी प्रस्तुतिकरण के निर्देश दिये गये हैं।
- बीएलओ पर्यवेक्षक नियुक्त रीवा 09 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार विधानसभा क्षेत्र-73 मनगवां में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने तथा उनके कामकाज का सतर्कतापूर्वक अनुवीक्षण करने हेतु मतदान केन्द्रवार बीएलओ पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा मतदान केन्द्र क्रमांक एक से 10 तक के लिये बालेन्द्र शेखर द्विवेदी प्रा.शा.बा.उ.मा.वि. लालगांव को, मतदान केन्द्र क्रमांक 41 से 50 के लिये राजबहोर रावत प्रा.शा.हा. स्कूल देवास को, मतदान केन्द्र क्रमांक 132 से 140 तक के लिये राजेश त्रिपाठी प्रा.शा.उ.मा.वि. भीर को, मतदान केन्द्र क्रमांक 221 से 231 तक के लिये राजेश श्रीवास्तव प्रा.शा. हाई स्कूल बेलवा पैकान को तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 271 से 281 तक के लिये हरिशचन्द्र पटेल प्रा.शा. हा. से. स्कूल रघुनाथगंज को बीएलओ पर्यवेक्षण नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर ने तीन स्थानीय अवकाश किए घोषित ।
च रीवा 09 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने वर्ष 2024 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। जारी आदेश के अनुसार 27 मार्च बुधवार को भाईदूज, 11 अक्टूबर शुक्रवार को महाअष्टमी तथा 30 अक्टूबर बुधवार को दीपावली के दूसरे दिन स्थानीय अवकाश रहेगा। यह सभी अवकाश जिले के शासकीय, अर्द्धशासकीय और अशासकीय कार्यालयों एवं सभी शिक्षण संस्थाओं में लागू होंगे। जिला कोषालय, उप कोषालय तथा बैंकों पर यह अवकाश लागू नहीं होंगे। ह- सशस्त्र बल वेटरन्स दिवस 14 जनवरी को मनाया जायेगा रीवा 09 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. पी. गंगा ने बताया कि 14 जनवरी को प्रात: 11.30 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में सशस्त्र बलों के भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों के सम्मान हेतु वेटरन्स डे का आयोजन किया गया है । उन्होंने सभी सशस्त्र बलों के भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं और वीर नारियों से आग्रह किया है कि प्रात: 11.30 बजे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें। ह
- कलेक्टर आज त्योंथर क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगी रीवा 09 जनवरी 2024. आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल आज 10 जनवरी को त्योंथर क्षेत्र का भ्रमण करेंगी तथा धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी। कलेक्टर त्योंथर क्षेत्र में सीएम राइज स्कूल के भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगी। भ्रमण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। ह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें