Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
अवमानना प्रकरणों में जवाबदावा न प्रस्तुत करने वालों की रूकेगी वेतन वृद्धि - कलेक्टर
रीवा 08 जनवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में शिथिलता सहन नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी विशेष प्रयास करके लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं। कलेक्ट्रेट कार्यालय में 11 जनवरी को सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा। सभी अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें। लंबित आवेदनों की विभागवार समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी 50 दिन से अधिक समय से तथा दिसम्बर माह की शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जननी सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों के संबंध में संतोषजनक उत्तर न देने पर कड़ी फटकार लगाई।
कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम तथा अन्य राजस्व अधिकारी प्रतिदिन अपने न्यायालय मं प्रकरणों की सुनवाई कर राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण कर उसे पोर्टल पर दर्ज कराएं। एसडीएम धान खरीदी केन्द्रों का भी नियमित रूप से निरीक्षण करें। धान खरीदी में अनियमितता बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करें। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए इसके प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को कर दिया गया है। इसमें एक जनवरी की अर्हता तिथि में पात्र सभी युवाओं के नाम शामिल कराएं। मतदान केन्द्र तथा विधानसभा से शिफ्टेड वोटर और मृत वोटरों के नाम मतदाता सूची से पृथक कराएं। अधिकारियों और कर्मचारियों का मुख्यालय जिस स्थान पर है उस विधानसभा क्षेत्र में अपना नाम शामिल कराएं। सभी कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम शामिल कराकर प्रमाण पत्र 15 जनवरी तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी बीएलओ को कम से कम 10 महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने का लक्ष्य दें। एसडीएम मतदाता सूची निर्माण की नियमित समीक्षा करें। संभागीय समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री, सांसदगणों तथा विधायकगणों ने जिन नवीन परियोजनाओं के संबंध में सुझाव दिए थे उनमें तत्परता से कार्यवाही करें। सिलपरा से हनुमना हाईवे निर्माण, चार नवीन गौ अभ्यारण्य निर्माण के संबंध में अधिकारी तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि न्यायालय में दर्ज सभी प्रकरणों के संबंधित अधिकारी तत्काल जवाबदावा प्रस्तुत करें। इसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। जिन विभागों में अवमानना प्रकरण लंबित हैं तथा संबंधित अधिकारी द्वारा जवाबदावा प्रस्तुत नहीं किया गया है उनकी वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम तथा सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। संकल्प शिविरों में की गई कार्यवाही संबंधित अधिकारी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्राम पंचायतों के सहयोग से नए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाएं। क्लस्टर स्तर पर कम से कम पाँच दिन लगातार शिविर लगाकर प्रत्येक पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड जारी कराएं। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सौंपी गई जिम्मेदारी के अनुसार सभी अधिकारी तैयारी कराएं। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर डॉ अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ह च
क्रमांक-58-58-तिवारी-फोटो क्रमांक 01 संलग्न है।
जिले में आन, बान और शान से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस – कलेक्टर
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का होगा आयोजन – कलेक्टर
रीवा 08 जनवरी 2024. कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक करेंमें कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने गणतंत्र दिवस के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जिले में आन, बान और शान से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह एसएएफ मैदान रीवा में प्रात: 9 बजे आरंभ होगा। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एसएएफ, जेल, स्काउट गाइड, एनसीसी आदि के द्वारा आकर्षक परेड प्रस्तुत की जाएगी। समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का टाउन हाल में आयोजन किया जाएगा। इसमें चित्र प्रदर्शनी तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में विशेष मध्यान्ह भोजन का भी आयोजन होगा। सभी तहसीलों, नगर पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय भवनों को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। रात में इनमें रोशनी की जाएगी। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल 12 जनवरी शुरू हो जाएगी। कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को की जाएगी। मुख्य समारोह में बैठक व्यवस्था, पण्डाल, साउण्ड सिस्टम, सजावट, पुरस्कार वितरण, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था तथा अन्य समस्त व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वज संहिता का पालन करते हुए ध्वजारोहण कराएं। मुख्य समारोह में तीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका चयन एसडीएम हुजूर की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।
कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली जाएंगी। संबंधित विभाग 15 जनवरी तक झांकी की विषय वस्तु की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि परेड में शामिल होने वाले बच्चों का चयन करके उनका रिहर्सल शुरू करा दें। एसएएफ मैदान में 12 जनवरी से रक्षित निरीक्षक की निगरानी में रिहर्सल की जाएगी। अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए उत्कृष्ट कार्यों के उल्लेख के साथ 22 जनवरी तक जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्ताव प्रस्तुत कर दें। निर्वाचन में श्रेष्ठ कार्य करने वाले तथा तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के नाम भी सम्मानित करने के लिए प्रस्तावित करें। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर डॉ अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-59-59-तिवारी-फोटो क्रमांक 02 संलग्न है।
नवागत कमिश्नर आज करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा
रीवा 08 जनवरी 2024. नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड 9 जनवरी को विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक कमिश्नर कार्यालय में प्रात: 11.30 बजे से आरंभ होगी। सभी संभागीय अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की अद्यतन जानकारी की दो प्रतियों के साथ बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
क्रमांक-60-60-तिवारी
सभी को फाईलेरिया की दवा बूथ में ही खिलाने के प्रयास करें - कलेक्टर
रीवा 08 जनवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि फाईलेरिया मच्छर से फैलने वाला रोग है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार जवा, त्योंथर तथा सिरमौर विकासखण्डों में इसके रोगी मिले हैं। इन्हीं तीन विकासखण्डों में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाईलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 10 से 13 फरवरी तक बूथ में फाईलेरिया नियंत्रण की तीन दवाएं दी जाएंगी। सभी को बूथ पर ही फाईलेरिया की दवा खिलाने का प्रयास करें। जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भी आंगनवाड़ी केन्द्रों में फाईलेरिया की दवा खिलाने की व्यवस्था करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी विकासखण्डों में आकस्मिक उपचार दल तैनात रखें। दवा खाने के बाद कभी-कभी उल्टी, बुखार जैसी शिकायत होती है। मेडिकल टीम तत्काल पहुंचकर इसका उपचार करे। एसडीएम सभी विकासखण्डों में बैठक लेकर अभियान की तैयारियों की समीक्षा करें।
कलेक्टर ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 3 दवाएं एल्बेंडाजोल, डीईसी तथा एक अन्य गोली दी जा रही है यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इन दवाओं को खाली पेट नहीं लेना है। इसलिए सभी व्यक्तियों को भोजन अथवा नाश्ता करके ही दवा लेने के संबंध में जागरूक करें। फाइलेरिया का कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद 20 वर्षों बाद तक असर दिखाता है। इसलिए बुखार या अन्य लक्षण न होने पर भी सभी को फाइलेरिया की दवा अवश्य लेनी है। इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। अभियान में दवा खिलाने के लिए तैनात करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान दवा बांटने के स्थान पर दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें। जिस तरह सबके सहयोग और प्रयासों से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाया गया उसी तरह यह अभियान भी सफल होगा।
बैठक में अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने बताया कि जिले के तीन विकासखण्डों में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत 2 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए तीन दवाएं खिलाई जायेगी। दवा 10 से 13 फरवरी को बूथ स्तर पर खिलाई जायेगी। जो व्यक्ति दवा खाने से वंचित रह जायेंगे उन्हें 14 फरवरी से 19 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाई जायेगी। दवा खिलाने का फालोअप 20 से 23 फरवरी तक लिया जायेगा। दवा खिलाने के लिए हर बूथ पर दो प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे। अभियान में 250 से 400 व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए एक दल तैनात रहेगा। अभियान में 2 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोग से पीड़ितों को दवा नहीं खिलाई जायेगी।
बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर डॉ अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएल नामदेव एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-61-61-तिवारी
नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने किया पद्भार ग्रहण
रीवा 08 जनवरी 2024. रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने प्रात: 10.30 बजे कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर पद्भार ग्रहण किया। श्री डाड इसके पूर्व आयुक्त चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत थे। श्री डाड 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। श्री डाड ने राजस्व अधिकारी के रूप में कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, एडीएम सहित विभिन्न पदों पर पदस्थ रहे हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद नवागत कमिश्नर ने संभाग में कानून व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन, विकसित भारत संकल्प अभियान तथा समर्थन मूल्य में धान उपार्जन की जानकारी ली।
क्रमांक-62-62-तिवारी-फोटो क्रमांक 03, 04 संलग्न है।
नवागत कमिश्नर का स्वागत तथा स्थानांतरित कमिश्नर को दी गई विदाई
रीवा के लोगों का स्नेह मुझे सदैव याद रहेगा - श्री सुचारी
रीवा 08 जनवरी 2024. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नवागत कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड का स्वागत किया। समारोह में स्थानांतरित कमिश्नर अनिल सुचारी को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री सुचारी ने कहा कि रीवा में जब मेरी पदस्थापना की गई तब कोरोना संकट शुरू हो रहा था। उस समय कार्यालय में अन्य कोई अधिकारी नहीं था। उस संकट काल में कार्यालय के कर्मचारियों ने धैर्य और लगन के साथ कार्य किया। रीवा में जब मेरी पदस्थापना हुई तब मन में कई तरह की आशंकाएं थीं। लेकिन समय के साथ सभी आशंकाएं निर्मूल सिद्ध हुईं। यहाँ के लोग बहुत तेज तथा जानकारी रखने वाले हैं। रीवा में लोगों से मिला स्नेह मुझे जीवन भर याद रहेगा। यहाँ सभी अधिकारी और कर्मचारी बहुत परिश्रमी हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन का पूरा प्रयास करते हैं। कार्यालय में पदस्थ होने वाले नए अधिकारी और कर्मचारी भी परिश्रमी और लगनशील हैं। मैंने रीवा में बहुत कुछ सीखा और अधीनस्थों को सिखाने का भी प्रयास किया। नवागत कमिश्नर भी अत्यंत परिश्रमी हैं। आपका कार्यकाल मुझसे भी अधिक अच्छा होगा।
समारोह में नवागत कमिश्नर श्री डाड ने कहा कि मेरे सेवाकाल का अधिकतम समय मालवा क्षेत्र में बीता है। रीवा मेरे लिए बिल्कुल नया है। लेकिन मुझे विश्वास है कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और जन कल्याण में हम सब बेहतर कार्य कर सकेंगे। सुचारी साहब ने जो परंपराएं कायम की हैं उसे बनाए रखा जाएगा। समारोह में अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने कहा कि सुचारी साहब बहुत सरल और सहज हैं। कठिन से कठिन परिस्थिति में भी हमेशा शांत रहकर सही निर्णय लेते हैं। आपके पास न्यायालयीन राजस्व कार्यों के संबंध में ज्ञान का भण्डार है। आपने जिस सहजता से लगभग तीन वर्ष तक पूरे संभाग का प्रशासन चलाया वैसा कर पाना सरल नहीं है। समारोह में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से स्थानांतरित कमिश्नर श्री सुचारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, प्रभारी संयुक्त संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, उप संचालक दयाशंकर सिंह, सहायक संचालक जनसम्पर्क उमेश तिवारी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवप्रसन्न शुक्ल, सतीश निगम तथा कमिश्नर कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन अवनीश शर्मा ने किया।
क्रमांक-63-63-तिवारी-फोटो क्रमांक 05, 06 संलग्न है।
रबी फसल के लिए किसानों को अब तक 44588 टन खाद का हुआ वितरण
रीवा 08 जनवरी 2024. किसानों के लिए खाद की समुचित व्यवस्था की गयी है। रीवा जिले में सहकारी समिति विपणन संघ तथा निजी विक्रेताओं के पास 8 जनवरी की स्थिति में 12457.35 टन यूरिया तथा 3584.43 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि जिले के किसान खाद की आपूर्ति के लिए चिंतित न हो। खाद की नियमित आपूर्ति जारी है। यूरिया की रैक नियमित अंतराल से प्राप्त हो रही हैं। उप संचालक ने बताया कि अब तक किसानों को रबी फसल के लिए कुल 44588.58 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। इसमें 24753.31 टन यूरिया तथा 11550.48 टन डीएपी का वितरण शामिल है। इसके साथ-साथ 6867.15 टन एनपीके का भी वितरण किया गया है। सिंगल तथा डबल लाक से प्रतिदिन खाद वितरित की जा रही है। जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में मुख्य रूप से यूरिया खाद की माँग है।
क्रमांक-64-64-तिवारी
कमिश्नर श्री सुचारी को राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने दी भावभीनी विदाई
रीवा 08 जनवरी 2024. रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी का स्थानांतरण भोपाल में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग किया गया है। स्थानांतरित श्री सुचारी को राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने सादे समारोह में भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर एडीजीपी केपी व्यंकटेश्वर राव ने कहा कि सुचारी जी बहुत सुलझे हुए अधिकारी हैं। शासन की योजनाओं तथा राजस्व कार्यों के संबंध में उनके पास असीमित ज्ञान का भण्डार है। हर छोटी-बड़ी बात पर उनकी निगाह हमेशा रहती थी। सुचारी जी के कार्यकाल में संभाग में कानून व्यवस्था को लेकर कई बार कठिन परिस्थितियाँ आईं लेकिन आपने शांत मन से उन्हें दूर करने के प्रयास किए। मुख्यमंत्री जी से लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का आप पर बहुत विश्वास है जिसके कारण रीवा संभाग में कई कठिन कार्य सरलता से हो गए। समारोह में स्थानांतरित कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि जब मेरी रीवा में पदस्थापना हुई तो मन में कई तरह के भय थे। लेकिन रीवा में लगभग तीन वर्षों तक कार्य करके मुझे बहुत अच्छा लगा। यहाँ के लोग शिक्षित, जागरूक और लगनशील हैं। यदि यहाँ अधिकारी नियमों के अनुसार अपना काम करते हैं तो कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन किसी ने जरा सा भी इधर-उधर करने का प्रयास किया तो आपको कठिनाई होगी। रीवा से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मुझे संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों से अच्छा सहयोग मिला। जिसके फलस्वरूप रीवा संभाग नामांतरण तथा सीमांकन में प्रदेश में प्रथम स्थान एवं बंटवारा प्रकरणों में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। यहाँ के अधिकारी-कर्मचारी परिश्रमी और जानकार हैं।
विदाई समारोह में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि कमिश्नर सर हर छोटी-बड़ी प्रशासनिक गतिविधि पर नजर रखते थे। न्यायालयीन प्रकरणों तथा वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त होने वाले पत्रों के संबंध में समय पर हम सबको सचेत कर देते थे। वट वृक्ष की तरह आपकी छत्रछाया में हम सब अपने आपको सुरक्षित महसूस करते थे। प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी तथा अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के दौरे, पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव, विधानसभा चुनाव तथा अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में आपका मार्गदर्शन हमें सफल बनाता था। आपने हमेशा अधिकारियों-कर्मचारियों की चिंता की। आपकी सरलता और धैर्य सदैव हम सबको प्रेरित करता रहेगा। कलेक्टर ने समारोह में स्थानांतरित अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रसंशा की। समारोह में अपर कमिश्नर छोटे सिंह ने कहा कि सुचारी जी ने जब रीवा में पद्भार ग्रहण किया तब कमिश्नर कार्यालय में अधिकारियों के लगभग सभी पद रिक्त थे। आपने कठिन परिश्रम और लगन से कोरोना संकट में संभाग का नेतृत्व किया। हम सबसे यदि कोई भूल हो जाती थी तो दण्ड देने के बजाय आपने उसे सुधारने का प्रयास किया। आपने कार्यालय के छोटे से छोटे कर्मचारी के हितों की भी सदैव चिंता की।
समारोह में अधिकारियों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर कमिश्नर श्री सुचारी को सम्मानित किया गया। समारोह में आईजी मिथिलेश शुक्ला, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा डॉ सौरभ सोनवणे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना डॉ परीक्षित राव झाणे, संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, सभी एसडीएम तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक-65-65-तिवारी-फोटो क्रमांक 07 से 10 संलग्न है।
अधिकारी-कर्मचारी पदस्थापना स्थल में मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं
रीवा 08 जनवरी 2024. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी पदस्थापना स्थल में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जो व्यक्ति एक स्थान पर तीन महीने से अधिक निवास करता है उसे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का हक है। अधिकारी-कर्मचारी अपनी पदस्थापना स्थल तथा मुख्यालय में नियमित रूप से निवास करते हैं। इसके बावजूद कई अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कराया गया है। मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इसमें अपना नाम पदस्थापना स्थल की मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। सभी कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ अधिकारियों का नाम उनकी पदस्थापना के विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कराकर 15 जनवरी 2024 तक जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
क्रमांक-66-66-तिवारी
कलेक्टर ने सिरमौर तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
उपस्थिति पंजी की जप्त, अनुपस्थितों के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश
रीवा 08 जनवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थिति पंजी को जप्त कर अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय रीडर सहित कई कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना एवं अवकाश के अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने सिरमौर तहसील में राजस्व प्रकरणों के आरसीएमएस में दर्ज किए जाने की स्थिति के बारे में पूछताछ की। उन्होंने प्रकरणों में तहसीलदार के हस्ताक्षर न होने तथा जारी होने की तिथि अंकित न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि दस्तावेज दुरूस्त होने पर आर्डर शीट की कॉपी लगाई जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सिरमौर तहसील कार्यालय में राजस्व संबंधी प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे उपस्थित रहे।
क्रमांक-67-67-शुक्ल-फोटो क्रमांक 11 संलग्न है।
कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों का किया निरीक्षण
अमित स्वसहायता समूह को लापरवाही बरतने पर खरीदी से पृथक करने के दिए निर्देश
रीवा 08 जनवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर तहसील अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र शुक्ला वेयर हाउस उमरी एवं महेश वेयर हाउस पाली बैकुंठपुर का निरीक्षण किया तथा धान खरीदी व्यवस्था को देखा। उन्होंने खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर अमित स्वसहायता समूह को खरीदी कार्य से पृथक करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केन्द्रों में उपार्जन की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रहनी चाहिए। किसानों को धान उपार्जन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो तथा खरीदी के बाद 24 घण्टे के भीतर चालान हर हाल में क्लियर हो जाने चाहिए। खरीदी केन्द्रों में प्रति दिवस की रिपोर्ट में दर्ज किसानों की संख्या एवं उपार्जित की गई धान की मात्रा के अतिरिक्त परिवहन किए गए खाद्यान्न का कलेक्टर ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को उपार्जित धान का भुगतान यथा शीघ्र मिले इसके लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित हों। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्रों में सर्वेयर के निरीक्षण करने तथा खरीदी की गई धान की गुणवत्ता के साथ ही रिजेक्ट की गई धान की मात्रा की जानकारी उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, डिप्टी कलेक्टर रामनिवास सिकरवार सहित खरीदी कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
रीवा 08 जनवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर मुख्यालय में 33 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल निर्माण की परिकल्पना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इसके निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय में दिए गए ड्राइंग डिजाइन के अनुसार भवन निर्माण का कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय भवन के निर्माण में जो राशि खर्च हो रही है उसके बाद इस भवन के बन जाने से यह भव्य भी दिखना चाहिए। उन्होंने विद्यालय भवन में क्लासरूम, प्रयोगशाला कक्ष, प्लेग्राउण्ड तथा पार्किंग के साथ ही प्रवेश एवं निकास के लिए बनाए जा रहे दो बड़े द्वार के निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे एवं विद्यालय के प्राचार्य तथा निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे। ह
कलेक्टर ने सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
ह
रीवा 08 जनवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सिरमौर मुख्यालय में 33 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे सीएम राइज स्कूल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल निर्माण की परिकल्पना शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना है। इसके निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पूरी गुणवत्ता के साथ नियत समय में दिए गए ड्राइंग डिजाइन के अनुसार भवन निर्माण का कार्य कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय भवन के निर्माण में जो राशि खर्च हो रही है उसके बाद इस भवन के बन जाने से यह भव्य भी दिखना चाहिए। उन्होंने विद्यालय भवन में क्लासरूम, प्रयोगशाला कक्ष, प्लेग्राउण्ड तथा पार्किंग के साथ ही प्रवेश एवं निकास के लिए बनाए जा रहे दो बड़े द्वार के निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे एवं विद्यालय के प्राचार्य तथा निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अधिकारी उपस्थित रहे। ह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें