Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को सहारा और आत्मविश्वास दिया है - उप मुख्यमंत्री
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 10 फरवरी 2024. महिलाओं को खुशियाँ देने वाली 10 तारीख लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को 1250 रुपए का उपहार लेकर आई। मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि का अंतरण किया। रीवा में कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल इस कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय तथा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुर्इं। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सहारा देने वाली योजना है। इस योजना ने महिलाओं को आत्मविश्वास दिया है। हर महीने मिलने वाली 1250 रुपए की राशि से महिलाएं स्वयं के तथा घर परिवार की छोटी-छोटी जरूरतें पूरी कर लेती हैं। इसके लिए उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। बच्चों की पढ़ाई-दवाई तथा घर गृहस्थी के छोटे-छोटे काम इस राशि से हो जाते हैं। लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए बहुत बड़ा सहारा है। जिले की चार लाख 9 हजार 491 बहनों के खातों में 50 करोड़ 46 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई है। लाड़ली बहना राशि अंतरण के नौवें कार्यक्रम तक जिले की लाड़ली बहनों को 4 अरब 19 करोड़ 96 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं। श्री शुक्ला ने कहा कि महिलाओं के समग्र विकास के लिए यह योजना वरदान बनी है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जन हितैषी विभिन्न योजनाओं का संचालन हो रहा है जिसका लाभ सभी पात्र लोगों को लेना चाहिए। हमारा देश धार्मिक, सामाजिक के साथ-साथ जन कल्याण के क्षेत्र में समग्र रूप से आगे बढ़ रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना विमला वर्मा व प्रमिला तिवारी ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाली राशि से वह आत्मनिर्भर तो हुई ही हैं। मुझमें आत्मविश्वास भी बढ़ा है। इस अवसर उप मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों को सम्मानित किया। इस दौरान परियोजना अधिकारी जीवेन्द्र सिंह, डॉ शेष नारायण मिश्र सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना हितग्राही तथा विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक आशीष द्विवेदी ने किया।
स्वामित्व योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आज
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 10 फरवरी 2024. स्वामित्व योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों को भू अधिकार पत्र प्रदान किए जाते हैं। इस योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम झाबुआ जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन तथा विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। रीवा एवं मऊगंज के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। आमजनता से इस कार्यक्रम से लाभ उठाने की अपील की गई है।
संजय गांधी व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के सभी कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं - उप मुख्यमंत्रीह
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार इमर्जेंसी मेडिसिन यूनिट प्रारंभ की जाएगी - उप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र तत्काल प्रारंभ करें - उप मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें - उप मुख्यमंत्री श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा की सामान्य परिषद की बैठक संपन्न रीवा 10 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि संजय गांधी अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के सभी कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं। विभिन्न विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों की पूर्ति के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के विस्तार के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करें। संजय गांधी अस्पताल में आवश्यक अधोसंरचना निर्माण के कार्यों को प्रारंभ करें। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र तत्काल प्रारंभ करें। श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि संजय गांधी अस्पताल में इमर्जेंसी मेडिसिन यूनिट तत्काल प्रारंभ कराएं। वहाँ चिकित्सकों की उपलब्धता रहे ताकि इमर्जेंसी के मरीजों की सही ढंग से जाँच कर संबंधित विभाग को भेजा जा सके। श्री शुक्ल ने कहा कि 41 करोड़ की लागत से नया ओपीडी भवन तथा डॉक्टर्स क्वार्टर्स का निर्माण होगा। इसके साथ ही 55 आउटसोर्स कर्मचारियों की भी भर्ती होगी। बैठक में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरूण पिथोड़े, कमिश्नर रीवा संभाग गोपालचन्द्र डॉड, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित सामान्य परिषद के सदस्य उपस्थित रहे। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित सामान्य परिषद की बैठक में उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पैरा मेडिकल के लिए नियमित 36 पदों की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसकी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। उन्होंने कहा कि एमडी एनस्थीसिया के 6 माह के प्रशिक्षण के लिए दो चिकित्सकों को भेजा जाएगा ताकि कार्डियक एनस्थीसिया में वह मदद कर सके। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम व एमसीएच के पाठ¬क्रम प्रारंभ होंगे जिससे यहाँ से निकलने वाले चिक्तिसक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं दे सकें। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र व मध्यप्रदेश जन औषधि के माध्यम से दवाईयों का क्रय हो जिससे वह सस्ती मिले। उन्होंने औषधियों की आपूर्ति मध्यप्रदेश हेल्थ कार्पोरेशन से किए जाने की बात कही। उन्होंने चिकित्सकों को समय पर इन्सेंटिव मिलने की भी बात कही। श्री शुक्ल ने नर्सिंग कालेज भवन निर्माण के कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। सामान्य परिषद की बैठक में संजय गांधी अस्पताल में दो बड़ी व दो छोटी लिफ्ट स्थापना के साथ ही सिंगल ब्लड सेपरेशन मशीन लगाने का अनुमोदन किया गया। समिति के सदस्यों के सुझाव पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने अस्पताल के प्रत्येक फ्लोर में हेल्पडेस्क की स्थापना करने तथा अस्पताल के भर्ती काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य अधोसंरचना विकास की आगामी 25 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुसार मास्टर प्लान बनाकर शासन स्तर को प्रेषित किया जाए ताकि सभी जरूरतों की प्राथमिकता से पूर्ति कराई जा सके। उन्होंने कैंसर यूनिट व मदर चाइल्ड यूनिट स्थापना के लिए भी प्राथमिकता से स्थापना की बात कही। श्री शुक्ल ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में रीवा में सभी कार्य प्राथमिकता से होंगे और रीवा मेडिकल हब बनेगा तथा सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिससे मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैठक में गत कार्यकारिणी समिति की बैठक के प्रस्तावों व अंकेक्षण प्रतिवेदन पर आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। इस दौरान सीटी मशीन के क्रय करने, विभिन्न आवश्यक संसाधनों एवं उपकरणों की पूर्ति हेतु प्रस्ताव शासन स्तर को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए। नाक, कान, गला विभाग में जाँच उपकरण क्रय करने सहित मानसिक रोग विभाग में नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना हेतु राशि की स्वीकृति व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियालॉजी विभाग में डीएचयू यूनिट प्रांरभ करने हेतु स्वीकृति का प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मानसिक रोग विभाग का उन्नयन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर किए जाने हेतु दो सौ करोड़ रुपए का प्रस्ताव शासन स्तर को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए। चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त तरूण पिथोड़े ने निर्देश दिए कि सभी प्रस्तावों को तत्काल शासन स्तर को प्रेषित करें ताकि उन पर स्वीकृति के संबंध में कार्यवाही की जा सके। आयुक्त रीवा संभाग गोपालचन्द्र डाड ने कहा कि कार्यकारिणी समिति द्वारा उसके अधिकार क्षेत्र के सभी कार्यों को स्वीकृति देकर प्रारंभ कराया जाएगा तथा आवश्यक संसाधनों की पूर्ति की जाएगी। डीन मेडिकल कालेज डॉ मनोज इंदुलकर ने बैठक में एजेण्डा विषय का प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ अरूण श्रीवास्तव सहित अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉ अक्षय श्रीवास्तव, पूर्व चिकित्सक डॉ एचपी सिंह एवं विभागीय अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने स्वयं दवा खाकर किया फाईलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ
फाईलेरिया प्रभावित क्षेत्र में सभी को दवा अवश्य खिलाएं - उप मुख्यमंत्री
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 10 फरवरी 2024. रीवा जिले के तीन विकासखण्डों सिरमौर, जवा और त्योंथर में फाईलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से 23 फरवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अभियान का शुभारंभ किया। फाईलेरिया की दवा खाने में लोगों की हिचकिचाहट दूर करने के लिए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सबसे पहले स्वयं दवा खाई। उन्होंने कई लोगों को दवा खिलाकर अभियान में सहभागी बनाया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि फाईलेरिया का प्रकोप जिले के तीन विकासखण्डों में है। यह मच्छर जनित रोग है जिसके कीटाणु रात में सक्रिय होते हैं। फाईलेरिया के कीटाणु एक बार शरीर में आने के बाद लंबे समय तक शरीर में बने रहते हैं। शरीर के कमजोर होने पर उनका प्रकोप होता है। वर्ष में एक बार तीन दवाएं खाकर फाईलेरिया पर पूरा नियंत्रण पाया जा सकता है। अभियान क्षेत्र के दो साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को फाईलेरिया की दवा अवश्य खिलाएं। आमजनता बूथ पर जाकर फाईलेरिया की दवा अवश्य खाए। एक बार दवा खाने से इसके प्रकोप से बचा जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अभियान की सघन मॉनीटरिंग करें जिससे इस अभियान के बाद जिले से फाईलेरिया का पूरी तरह से उन्मूलन हो जाए। श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में हम पीछे हैं इसमें सुधार के सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने चिकित्सकों से अपेक्षा की कि वह अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर निर्वहन करें जिससे हमारा प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बन सके। इससे पूर्व क्षेत्रीय संचालक डॉ संजीव शुक्ला ने जिले में फाईलेरिया उन्मूलन अभियान के संचालन के बारे में जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ के स्टेट क्वार्डिनेटर देवेन्द्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम के विषय में बताया। कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, क्षेत्रीय संचालक डॉ संजीव शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएल नामदेव, डॉ बीएल मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके अग्निहोत्री, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती स्मृता नामदेव तथा अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन विन्ध्य की जीवन रेखा है - उप मुख्यमंत्री
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रेलवे लाइन के लिए 15 मई तक भू अर्जन अनिवार्य रूप से पूरा करें - उप मुख्यमंत्री रेलवे लाइन के सभी बड़े निर्माण कार्यों का टेण्डर तीन माह में जारी कराएं - उप मुख्यमंत्री रीवा 10 फरवरी 2024. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा यह रेलवे लाइन विन्ध्य के विकास की जीवन रेखा है। विन्ध्य नैसर्गिक संसाधनों से भरपूर है। ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के निर्माण, रीवा एयरपोर्ट के निर्माण तथा विन्ध्य में नर्मदा नदी का पानी पहुंचने से पूरे क्षेत्र के विकास को पंख लग जाएंगे। इस क्षेत्र में इतना तेजी से विकास होगा कि कोई क्षेत्र इसकी बराबरी नहीं कर पाएगा। कलेक्टर सीधी और सिंगरौली रेलवे लाइन के लिए आवश्यक जमीनों का 15 मई तक अनिवार्य रूप से भू अर्जन करें। भू अर्जन के संबंध में राजस्व अधिकारी तथा रेलवे के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे करके भू स्वामियों की आपत्तियों का निराकरण करें। शासन के मापदण्डों के अनुसार जो व्यक्ति पात्र हैं उन्हें मुआवजा राशि का तत्काल भुगतान करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे लाइन के निर्माण में देरी के कारण सभी को नुकसान हो रहा है। परियोजना की लागत लगातार बढ़ रही है। रेलवे लाइन का निर्माण समय पर पूरा हो जाता तो इस पूरे क्षेत्र में उद्योग, पर्यटन, चिकित्सा तथा सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास होता। भू अर्जन की कार्यवाही पूरा होने तक रेलवे के अधिकारी निर्माण कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही पूरी कर लें। रेलवे लाइन में बनने वाली टनल, बड़ी पुल, रेलवे स्टेशन तथा अन्य बड़े निर्माण कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही तीन माह में पूरा कर लें जिससे जमीन का अधिग्रहण होते ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो जाए। भू अर्जन में किसी भी तरह की बाधा आने पर संबंधित जिले के कलेक्टर को सूचना दें। यदि कोई भी व्यक्ति अवैध तरीके से निर्माण कार्यों में बाधा पहुंचाने का प्रयास करता है तो कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने कहा कि रेलवे के अधिकारी गोविंदगढ़ से सीधी तक का निर्माण कार्य तेजी से कराएं। कलेक्टर सिंगरौली चार गांव के छूटे हुए किसानों के भू अर्जन की कार्यवाही 31 मार्च तक पूरी कर दें। कलेक्टर सिंगरौली धारा 11 की कार्यवाही की तिथि को आधार मानते हुए रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर शेष 6 गांवों में जमीनों का सत्यापन करा लें। इन गांवों में 15 मई तक भू अर्जन की कार्यवाही अनिवार्य रूप से पूरी कर लें। बैठक में कलेक्टर सीधी साकेत मालवीय ने बताया कि जिले में रेलवे के लिए कुल 258 हेक्टेयर जमीन का भू अर्जन किया जाना है। इनमें से केवल 24 हेक्टेयर का भू अर्जन शेष है। इसे मई माह तक पूरा कर लिया जाएगा। कलेक्टर सिंगरौली ने बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से शामिल होकर बताया कि भू अर्जन की जाने वाली जमीनों में धारा 11 की स्थिति में जो परिसम्पत्तियां हैं उनका मुआवजा देते हुए भू अर्जन के प्रकरण तैयार किए जा रहे हैं। भू अर्जन की कार्यवाही 15 मई तक पूरी हो जाएगी। बैठक में रेलवे के मुख्य अभियंता जीएस मीणा ने कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन के निर्माण के लिए प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। सतना और रीवा जिले में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सीधी जिले में निर्माण कार्य तेजी से जारी है। पन्ना से सतना के बीच भी निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस परियोजना का कार्य वर्ष 2026-27 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भू अर्जन अधिकारी द्वारा जिन व्यक्तियों को पात्र माना जाएगा उन सभी को निर्धारित मुआवजा राशि प्रदान की जा रही है। बड़े निर्माण कार्यों के टेण्डर की कार्यवाही अगस्त माह तक पूरी कर ली जाएगी। परियोजना में 15 सितम्बर से पूरी तेजी के साथ कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा रेलवे के अधिकारी आरके स्वाई, सुनील कुमार, जोन सिंह मीणा उपस्थित रहे।
लोक अदालत की तैयारी बैठक संपन्न
ह
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 10 फरवरी 2024. आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। गत दिवस बीमा कंपनियों, एनआई एक्ट तथा विद्युत, श्रम, औद्योगिक न्यायालय एवं बैंक से संबंधित प्रकरणों के न्यायाधीश व अधिवक्ता सहित विभागीय अधिकारी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। बैठक में सभी से नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण कराने की अपेक्षा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें