Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
उप मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन सगरा का किया लोकार्पण
प्राथमिक व सामुदापिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सभी चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जायेगी - उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सभी चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे में ही मरीजों का उपचार हो सके और उन्हें जिला चिकित्सालय जाने की जरूरत न पड़े। श्री शुक्ल ने सगरा में 184.71 लाख रूपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण अवसर पर सगरा ग्राम में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों को भी जिला अस्पताल की तरह सुविधायुक्त बनाया जायेगा। यहां पर्याप्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ होगा साथ ही सभी प्रकार की जांच भी हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों के लिये 13 हजार से अधिक स्टाफ की आवश्यकता होगी जिसकी पूर्ति की जायेगी ताकि गांव व कस्बे में ही मरीज को चिकित्सा सुविधा मिल सके और उसे जिला अस्पताल तक जाना न पड़े। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वस्थ्य भारत के संकल्प को पूरा कराते हुए गांव-गांव में स्वास्थ्य केन्द्र के भवन तथा स्टाफ के लिये मकान बन रहे हैं। सभी केन्द्रों में पर्याप्त स्टाफ रहे ऐसी प्रदेश सरकार की मंशा है उसी दिशा में कार्य करते हुए चिकित्सक व स्टाफ की पूर्ति की जायेगी ताकि हमारा प्रदेश सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाला प्रदेश बन सके। श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में निजी पूजी निवेश से कई वर्ष पूर्व सीटी एमआरआई जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी उसी का अनुसरण अन्य बड़े शहरों में हुआ और अब रीवा स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में आगे निकल चुका है। शीघ्र ही यह मेडिकल हब भी बनेगा और लोगों को इलाज के लिये बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि सिचाई की नहरों का जाल जिले में बिछ रहा है। रीवा की तकदीर व तस्वीर बदली है। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों से जिले में 3 हजार करोड़ रूपये से जल जीवन मिशन के तहत फिल्टर प्लांट, टंकियाँ बनाकर घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हमारी आस्था व भावना के अनुरूप भव्य राम मंदिर का निर्माण होकर श्री रामलला की मूर्ति की स्थापना हो चुकी है। श्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत बिना किसी अन्र्तष्टीय दबाव के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश विश्वगुरू का स्थान प्राप्त कर लेगा। लोकार्पण अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, सरपंच सावित्री पाल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विभा पटेल, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय सहित बड़ी संध्या में ग्रामीणजन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
उप मुख्यमंत्री आज करेंगे रेल परियोजनाओं की समीक्षा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. संभाग के चार जिलों में ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जारी है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 10 फरवरी को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक दोपहर बाद 3 बजे आरंभ होगी। रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने संबंधित जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा रेलवे परियोजना के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री ने फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल अपने भ्रमण के दौरान सगरा ग्राम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुए उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए क्रिकेट किट प्रदान किये। उप मुख्यमंत्री ने खेल मैदान में बल्लेबाजी भी की। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री शुक्ल ने कहा कि इस क्षेत्र में अच्छे खेल मैदान की कमी थी। इस ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल कर खेल का मैदान बनाया गया जहां नवागांव, सगरा, लौआ आदि आसपास के गांव के बच्चे खेल रहे हैं यह देखकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि जीवन में खेल का बड़ा महत्व है। खेलने, पढ़ने व अच्छा खाने से व्यक्ति का समग्र विकास होता है। अत: बच्चों को खेलना व पढ़ना चाहिए जिससे खाली समय में गलत दिशा में न जा सकें। उन्होंने सगरा में स्टेडियम निर्माण के लिये भी ग्रामवासियों व खिलाड़ियों को आश्वस्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, राजेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों से की मुलाकात
शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढ़ाढ़स
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने ग्राम सगरा में विनायक प्रसाद तिवारी के पिता स्वर्गीय रामभुवन तिवारी के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने सगरा में ही विश्वनाथ पाण्डेय के दुखद निधन पर शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की तथा शोकाकुल परिजनों को ढ़ाढ़स बंधाया। ह
उप मुख्यमंत्री ने आमजनों की समस्यायें सुनीं
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपने रीवा प्रवास के दौरान राजनिवास सर्किट हाउस में आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्यायें सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समाधानकारक निराकरण के निर्देश दिये। उप मुख्यमंत्री ने रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 8 चेलवा टोला में निर्माणाधीन लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का स्थल निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उप मुख्यमंत्री आज मेडिकल कालेज की साधारण सभा की बैठक लेंगे
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे से मेडिकल कालेज सभाकक्ष में आयोजित मेडिकल कालेज की साधारण सभा की बैठक में शामिल होंगे।
जिले के तीन विकासखण्डों में फाईलेरिया नियंत्रण अभियान आज से
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर ने विशेष अभियान में फाईलेरिया की दवा खिलाने की अपील की रीवा 09 फरवरी 2024. जिले के तीन विकासखण्डों जवा, त्योंथर एवं सिरमौर में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाईलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने फाईलेरिया उन्मूलन अभियान में संबंधित विकासखण्डों में फाईलेरिया की दवा खिलाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी को बूथ पर ही फाईलेरिया की दवा खिलाने का प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि फाईलेरिया मच्छर से फैलने वाला रोग है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार जवा, त्योंथर तथा सिरमौर विकासखण्डों में इसके रोगी मिले हैं। इन्हीं तीन विकासखण्डों में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाईलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 10 से 13 फरवरी तक बूथ में फाईलेरिया नियंत्रण की तीन दवाएं दी जाएंगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी केन्द्रों में फाईलेरिया की दवा खिलाने की व्यवस्था करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी विकासखण्डों में आकस्मिक उपचार दल तैनात रखें। दवा खाने के बाद कभी-कभी उल्टी, बुखार जैसी शिकायत होती है। मेडिकल टीम तत्काल पहुंचकर इसका उपचार करे। कलेक्टर ने कहा है कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 3 दवाएं एल्बेंडाजोल, डीईसी तथा एक अन्य गोली दी जा रही है यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इन दवाओं को खाली पेट नहीं लेना है। इसलिए सभी व्यक्तियों को भोजन अथवा नाश्ता करके ही दवा लेने के संबंध में जागरूक करें। फाइलेरिया का कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद 20 वर्षों बाद तक असर दिखाता है। इसलिए बुखार या अन्य लक्षण न होने पर भी सभी को फाइलेरिया की दवा अवश्य लेनी है। अभियान में दवा खिलाने के लिए तैनात करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान दवा बांटने के स्थान पर दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें। जिस तरह सबके सहयोग और प्रयासों से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाया गया उसी तरह यह अभियान भी सफल होगा। इस अभियान के तहत 2 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए तीन दवाएं खिलाई जायेगी। दवा 10 से 13 फरवरी को बूथ स्तर पर खिलाई जायेगी। जो व्यक्ति दवा खाने से वंचित रह जायेंगे उन्हें 14 फरवरी से 19 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाई जायेगी। दवा खिलाने का फालोअप 20 से 23 फरवरी तक लिया जायेगा। दवा खिलाने के लिए हर बूथ पर दो प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे। अभियान में 250 से 400 व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए एक दल तैनात रहेगा। अभियान में 2 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोग से पीड़ितों को दवा नहीं खिलाई जायेगी।
नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आज
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में कक्षा नवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित की जायेगी। इस संबंध में प्राचार्य मनीष तिवारी ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से नवोदय विद्यालय सिरमौर में आरंभ होगी। सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र, आधार कार्ड तथा एक नीला रंग, काला बाल प्वाइंट पेन तथा रायटिंग पैड के साथ परीक्षा में शामिल हों। परीक्षा का प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट सीबीएसई आईटीईएमएस डॉट एनआईसी डॉट इन से डाउनलोड किया जा सकता है।
रीवा 09 फरवरी 2024.
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारजिले के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित त्योंथर के लिए वनपाल रामसुजान मिश्रा, संतरविदास मछुआ सहकारी समिति मर्यादित, पलिया त्रिवेणी सिंह के लिए सहकारी निरीक्षक, एमएल साकेत को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी संचालक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारियों एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन का दायित्व निभायेंगे। इसी प्रकार कामधेनु दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित बिछरहटा के संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु सदस्यता सूची को अंतिम रूप देने के लिए सहकारी निरीक्षक व्ही.पी. दुबे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
मुख्यमंत्री आज जारी करेंगे लाड़ली बहना योजना की राशि
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली बहना योजना की किश्त 10 फरवरी को जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मण्डला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में योजना की राशि सिंगल क्लिक से जारी करेंगे। कार्यक्रम प्रात: 11.30 बजे से आयोजित किया गया है। जिले के सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं लाइव वेबकास्ट से दिखाया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संबंधित अधिकारियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम प्रत्येक नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत में आयोजित करें। इन कार्यक्रमों में योजना से लाभान्वित महिलाओं, लाड़ली बहना सेना तथा शौर्या दल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित बालिकाओं एवं महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों को विशेष रूप से आमंत्रित करें। उत्सव के रूप में पूरा कार्यक्रम आयोजित करें। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा समाजसेवियों की भी कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व स्थानीय स्तर पर लोकगीतों, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके वातावरण का निर्माण कराएं। इन कार्यक्रमों के अच्छी गुणवत्ता के फोटो तथा वीडियो वेबसाइट सीएम इवेंट्स डॉट एमपी डॉट जीओभी डॉट इन पर अपलोड कराएं।
अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण समय सीमा में निराकृत करें - अपर कलेक्टर
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने अनुकंपा नियुक्ति तथा पेंशन प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर के सभी अधिकारी अपने कार्यालय में लंबित अनुकंपा नियुक्ति तथा पेंशन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। अनुकंपा नियुक्ति के सभी प्रकरणों में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। दिवंगत शासकीय सेवक के परिजन यदि पात्र हैं तो उन्हें अनुकंपा नियुक्ति समय सीमा में दें। इसमें किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल अवगत कराएं। अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में रिक्त पदों तथा अनापत्ति प्रमाण पत्र तत्काल प्रस्तुत करें। पेंशन प्रकरणों में आवश्यक अभिलेखों को संलग्न कर प्रकरण स्वीकृति के लिए पेंशन कार्यालय को प्रस्तुत करें। पेंशन प्रकरणों तथा अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण की साप्ताहिक टीएल बैठक में समीक्षा की जाएगी। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी आरडी चौधरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री आज करेंगे फाईलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. रीवा जिले के तीन विकासखण्डों सिरमौर, जवा तथा त्योंथर में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाईलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत दो साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को फाईलेरिया नियंत्रण की तीन दवाएं खिलाई जाएंगी। उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 10 फरवरी को अभियान का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय बिछिया रीवा में सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएल नामदेव ने बताया कि अभियान के तहत तीनों विकासखण्डों में दवा खिलाने के लिए निर्धारित बूथों पर प्रशिक्षित दल तैनात कर दिए गए हैं।
स्वामित्व योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा 11 फरवरी को
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 09 फरवरी 2024. स्वामित्व योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों को भू अधिकार पत्र प्रदान किए जाते हैं। इस योजना का राज्य स्तरीय कार्यक्रम झाबुआ जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र का वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन तथा विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में इसके सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। आमजनता से इस कार्यक्रम से लाभ उठाने की अपील की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें