Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
कलेक्टर आज करेंगी टीएल पत्रों की समीक्षा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 11 फरवरी 2024. कलेक्ट्रेट सभागार में 12 फरवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल टीएल पत्रों के निराकरण की समीक्षा करेंगी। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण तथा राजस्व महाअभियान की भी समीक्षा की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पीसी एण्ड पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक आज
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 11 फरवरी 2024. पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 12 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गयी है। सीएमएचओ डॉ. केएल नामदेव ने समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया है।
जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी गठित
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग कमेटी का हुआ गठन रीवा 11 फरवरी 2024. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान जिले में पेड न्यूज में निगरानी तथा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया में चुनाव प्रचार के विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए समिति गठित की गई है। इस जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी का अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र सिरमौर भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर राजेश सिन्हा, सहायक रिटर्निंग आफीसर त्योंथर संजय कुमार जैन, सहायक रिटर्निंग आफीसर मऊगंज राजेश मेहता, सहायक रिटर्निंग आफीसर देवतालाब ब्रिाजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को शामिल किया गया है। समिति में सदस्य के रूप में सहायक रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र मनगवां पीएस त्रिपाठी, सहायक रिटर्निंग आफीसर रीवा सुश्री वैशाली जैन, सहायक रिटर्निंग आफीसर गुढ़ अनुराग तिवारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल, कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी मनीष द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार रामबिहारी मिश्र को भी शामिल किया गया है। समिति में जनसम्पर्क अधिकारी उमेश तिवारी को सदस्य सचिव के रूप में शामिल किया गया है। समिति में जनसंपर्क अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार लोकसभा निर्वाचन के दौरान विभिन्न संचार माध्यमों में चुनाव प्रचार की निगरानी के लिए जिला स्तरीय मीडिया मॉनीटरिंग समिति भी गठित की गई है। इसका भी अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल को बनाया गया है। समिति का सदस्य सचिव जनसंपर्क अधिकारी उमेश तिवारी को बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल तथा जनसम्पर्क अधिकारी शिवप्रसन्न शुक्ल को शामिल किया गया है।
राजस्व महाअभियान की समीक्षा आज
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 11 फरवरी 2024. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल राजस्व महाअभियान की जिले में अब तक हुई प्रगति की आज समीक्षा करेंगी। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से टीएल बैठक के दौरान आयोजित समीक्षा बैठक में सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थिति के निर्देश दिये गये हैं।
अपर मुख्य सचिव आज करेंगे वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 11 फरवरी 2024. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए शासन के निर्देशों के अनुरूप संभागीय समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जेएस कंसोटिया को रीवा संभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कंसोटिया 12 फरवरी को शाम 5 बजे से आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में गत 5 जनवरी को आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को पालन प्रतिवेदन की अद्यतन जानकारी के साथ कमिश्नर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मऊगंज जिले में गेंहू पंजीयन केन्द्र निर्धारित
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 11 फरवरी 2024. रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए मऊगंज जिले में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा गेंहू पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण कर दिया गया है। किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से एक मार्च तक निर्धारित केन्द्रों में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज तहसील में सेवा सहकारी संस्था पन्नी, विपणन सहकारी समिति मऊगंज, सेवा सहकारी समिति पहाड़ी नृपतसिंह, सेवा सहकारी समिति पाड़र, नईगढ़ी तहसील में सेवा सहकारी संस्था नईगढ़ी क्रमांक एक एवं दो, सेवा सहकारी समिति बन्नई, सेवा सहकारी समिति भीर, सेवा सहकारी समिति खर्रा, गंगा विपणन सहकारी समिति नईगढ़ी एवं हनुमना तहसील में सेवा सहकारी समिति बीरादेई, विपणन सहकारी समिति हनुमना, सेवा सहकारी समिति पांती, सेवा सहकारी समिति पहाड़ी क्रमांक एक एवं दो, सेवा सहकारी संस्था हनुमना, सेवा सहकारी समिति गौरी तथा सेवा सहकारी समिति बिछरहटा को पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।
कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थों का पदस्थापना स्थल में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें - जिला निर्वाचन अधिकारी
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 11 फरवरी 2024. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी पदस्थापना स्थल में मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के निर्देश दिए थे। कलेक्टर ने कहा है कि जो व्यक्ति एक स्थान पर तीन महीने से अधिक निवास करता है उसे मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का हक है। अधिकारी-कर्मचारी अपनी पदस्थापना स्थल तथा मुख्यालय में नियमित रूप से निवास करते हैं। इसके बावजूद कई अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं कराया गया है। सभी कार्यालय प्रमुख अधीनस्थ अधिकारियों का नाम उनकी पदस्थापना के विधानसभा क्षेत्र में दर्ज कराकर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें