Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन आज
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक में प्रदान की जायेंगी प्रतियाँ
रीवा 07 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार नामावली का अंतिम प्रकाशन आज 8 फरवरी को किया जायेगा। अंतिम प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली की प्रतियाँ राजनैतिक दलों को 8 फरवरी को प्रदान की जायेंगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष से स्वयं अथवा प्रतिनिधि को 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे बाणसागर सभाकक्ष में उपस्थिति का अनुरोध किया है।
समाधान आपके द्वार शिविर एवं लोक अदालत आयोजन 24 फरवरी को
रीवा 07 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 24 फरवरी को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत लोक अदालत तथा शिविर का आयोजन किया जावेगा। जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री अहमद रजा ने सर्वसाधारण से आव्हान किया है कि समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयोजित शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय विभाग के शमनीय आपराधिक मामलो तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण करायें। यदि कोई मामला उपरोक्त किसी श्रेणी में आता है और राजीनामे द्वारा प्रकरण का निपटारा किया जायेगा। राजस्व विभाग के प्रकरण- जैसे फसल हानि के लिये आर्थिक सहायता, कुएँ या नलकूप के नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता, वटवारा आदेश के पश्चात नक्शों में बटांकन/ तरमीम तथा तरमीम पश्चात अक्स नक्शा, भूमि का सीमांकन करना, सीमांकन विवादों का निपटारा, नामातरण के मामलों के विवाद की स्थिति में सुलह/समझाईस में विवाद समाप्त करना बटवारा/उत्तराधिकार/अतिक्रमण प्रकरण रास्ते/जल निकासी व जल स्वोत के उपयोग से सबंधित प्रकरण शामिल है। पुलिस विभाग के प्रकरण:- दण्ड प्रकिया सहिता (1860 का 45) की धाराओं के अधीन राजीनामा योग्य दण्डनीय अपराधों का शमन धारा 320 (2) द.प्र.स. से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरण अन्य दाण्डिक अधिनियमों यथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 मोटरयान अधिनियम 1988, परकाम्य लिखित अधिनियम 1915 लोकशांति भग के मामले, साधारण मारपीट आदि से संबंधित राजीनामा योग्य प्रकरण। वन विभाग के प्रकरण के मामले जिनका शमन भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 68 के अन्तर्गत आते है निराकरण होगा। विद्युत विभाग:- विद्युत विभाग की सेवाओं में कनेक्शन मीटर बंद या तेज चलने की शिकायत, बिल राशि की वसूली व किस्त सुविधा आदि से संबंधित मामले, विद्युत चोरी या अनधिकृत उपयोग के प्रकरणों से संबंधित मामले तथा नगरीय निकाय विभाग में जलकर, संपत्तिकर, उपभोक्ता प्रभार एवं अन्य करों से सबंधित बकाया वसूली के प्रकरण। अन्य प्रकरण-दीवानी प्रकरण कुटुम्ब न्यायालय से संबंधित प्रकरण, प्रीलिटिगेशन के माध्यम से ऐसे शमनीय प्रकरण जो अभी न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुये है। आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, गैस कनेक्शन, सीएम हेल्पलाईन, समग्र आईडी आदि के प्रकरण, विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 22-वी में उलेखित जन उपयोगी सेवाओं के प्रकरण निपटाये जा सकते है।
जिले के तीन विकासखण्डों में फाईलेरिया नियंत्रण अभियान 10 फरवरी से
कलेक्टर ने विशेष अभियान में फाईलेरिया की दवा खिलाने की अपील की रीवा 07 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले के तीन विकासखण्डों जवा, त्योंथर एवं सिरमौर में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाईलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने फाईलेरिया उन्मूलन अभियान में संबंधित विकासखण्डों में फाईलेरिया की दवा खिलाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी को बूथ पर ही फाईलेरिया की दवा खिलाने का प्रयास करें। उल्लेखनीय है कि फाईलेरिया मच्छर से फैलने वाला रोग है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार जवा, त्योंथर तथा सिरमौर विकासखण्डों में इसके रोगी मिले हैं। इन्हीं तीन विकासखण्डों में 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाईलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 10 से 13 फरवरी तक बूथ में फाईलेरिया नियंत्रण की तीन दवाएं दी जाएंगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी सभी स्कूलों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी केन्द्रों में फाईलेरिया की दवा खिलाने की व्यवस्था करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी विकासखण्डों में आकस्मिक उपचार दल तैनात रखें। दवा खाने के बाद कभी-कभी उल्टी, बुखार जैसी शिकायत होती है। मेडिकल टीम तत्काल पहुंचकर इसका उपचार करे। कलेक्टर ने कहा है कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 3 दवाएं एल्बेंडाजोल, डीईसी तथा एक अन्य गोली दी जा रही है यह पूरी तरह से सुरक्षित है। इन दवाओं को खाली पेट नहीं लेना है। इसलिए सभी व्यक्तियों को भोजन अथवा नाश्ता करके ही दवा लेने के संबंध में जागरूक करें। फाइलेरिया का कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद 20 वर्षों बाद तक असर दिखाता है। इसलिए बुखार या अन्य लक्षण न होने पर भी सभी को फाइलेरिया की दवा अवश्य लेनी है। अभियान में दवा खिलाने के लिए तैनात करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान दवा बांटने के स्थान पर दवा खिलाने के लिए प्रेरित करें। जिस तरह सबके सहयोग और प्रयासों से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाया गया उसी तरह यह अभियान भी सफल होगा। इस अभियान के तहत 2 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए तीन दवाएं खिलाई जायेगी। दवा 10 से 13 फरवरी को बूथ स्तर पर खिलाई जायेगी। जो व्यक्ति दवा खाने से वंचित रह जायेंगे उन्हें 14 फरवरी से 19 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा खिलाई जायेगी। दवा खिलाने का फालोअप 20 से 23 फरवरी तक लिया जायेगा। दवा खिलाने के लिए हर बूथ पर दो प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे। अभियान में 250 से 400 व्यक्तियों को दवा खिलाने के लिए एक दल तैनात रहेगा। अभियान में 2 साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रोग से पीड़ितों को दवा नहीं खिलाई जायेगी।
कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम स्थापित
रीवा 07 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन एवं गतदिवस हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुये विस्फोट की घटना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का मोबाइल नंबर 07662-255142 है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि कंट्रोल रूम में नोडल अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा (मोबाइल नंबर 9753012049) एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र श्रीवास्तव (मोबाइल नंबर 9179867605) को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रहेगा जिसमें चार पालियों में अधिकारियों, कर्मचारियों की ड¬ूटी लगायी गयी है। कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में अवैध रूप से भण्डारित पटाखों तथा विस्फोटकों की जानकारी कंट्रोल रूम को दे सकता है।
पीसी एण्ड पीएनडीटी सलाहकार समिति की बैठक 12 फरवरी को
रीवा 07 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार पीसी एण्ड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिले स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक 12 फरवरी को अपरान्ह 3 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय स्थित सभाकक्ष में आहूत की गयी है। सीएमएचओ डॉ. केएल नामदेव ने समिति के सदस्यों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया है।
सफलता की कहानी
--------------------------
स्वसहायता समूह से जुड़कर पार्वती कुशवाहा की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में हुआ सुधार
रीवा 07 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार स्वसहायता समूह से जुड़कर ग्रामीण गरीब महिलाएं जहां एक ओर आत्मनिर्भर हो रही हैं वहीं दूसरी ओर उनकी आर्थिक व सामाजिक स्थिति भी सुधार रही है। जिले के किटवरिया गांव की रहने वाली पार्वती कुशवाहा के पास मात्र 2 एकड़ जमीन थी और वह अपने पति के साथ खेती किसानी में अपने पति का हाँथ बटाती थी जिससे उसका एवं पति सहित बच्चों का मुश्किल से 4 हजार रूपये प्रतिमाह की आय से गुजारा हो पाता था। इसी बीच पार्वती के पति बीमार हो गए और उसके ऊपर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसे में आशा की किरण बनी ग्रामीण आजीविका मिशन योजना जिससे जुड़कर पार्वती की स्थिति सुधर सकी। पार्वती बताती हैं कि कनक स्वसहायता समूह से जुड़कर मैंने बचत की राशि से पति का इलाज कराया और कृषि सखी का सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र लोही में प्रशिक्षण लेकर सब्जी उत्पादन का कार्य प्रारंभ किया। प्रशिक्षण के बाद मेरे कृषि कार्य में मेरा परिवार हाँथ बंटाने लगा। अब मैं प्रतिमाह 15 हजार रूपये तक कमा लेती हूं जिससे मेरी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ और मेरी सामाजिक स्थिति भी सुधरी। मैं धन्यवाद देती हूं प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी को जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं की तरक्की के लिये सोचा और योजनाएं आरंभ की। पार्वती का मोबाइल नंबर 9131283258 है।
सफलता की कहानी
--------------------------
आजीविका मिशन एवं वाटरशेड के समन्वय से डेयरी व्यवसाय तथा दुग्ध शीत केन्द्र का हो रहा संचालन
हनुमना क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय को मिल रहा है बढ़ावा रीवा 07 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं वाटरशेड के समन्वय से हनुमना विकासखण्ड के वाटरशेड ग्राम तेंदुआ बैलान में अटल स्वसहायता समूह द्वारा डेयरी व्यवसाय एवं दुग्ध शीत केन्द्र की स्थापना की गई है। इस दुग्ध शीत केन्द्र में प्रति दिवस 500 लीटर दुग्ध का संग्रह किया जा रहा है। केन्द्र में 1000 लीटर की बीएससी, खोवा निर्माण मशीन, क्रीम सेपरेटर नापने की मशीन तथा ड्रीप फ्रीजर के साथ-साथ अन्य उपकरण स्थापित किये गये हैं। स्वसहायता समूह द्वारा उत्पादित दूध 7.50 प्रति फैट की दर से किसानों से क्रय किया जाता है जिसे हनुमना में बेचा जा रहा है। अटल स्वसहायता समूह के वाटरशेड के समन्वय से तेंदुआ, बैलान, धौसड़, ढ़ावा तिवरियान, ढावा गौतमान ग्रामों में स्थापित अन्य स्वसहायता समूह भी डेयरी का व्यवसाय कर रहे हैं जिनसे प्रति डेयरी 60 से 70 लीटर दूध खरीदा जा रहा है। दूध संग्रहण करने वाले को एक रूपये प्रति लीटर की दर से भुगतान किया जाता है। शीत केन्द्र में खोवा, पनीर, घी बनाकर बेचा जा रहा है जिससे प्रति दिवस 2 हजार से 3 हजार रूपये की आय हो रही है। दुग्ध शीत केन्द्र के स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है और लोगों की आमदनी भी बढ़ रही है।
पटाखा एवं विस्फोटक दुकानों में की गयी जांच
रीवा 07 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिले में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा आतिशबाजी, पटाखा व विस्फोटक व्यापारियों के दुकानों एवं भण्डारों का निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों के पालन किये जाने की जांच की गयी। अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ द्वारा पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी जवा द्वारा डभौरा में पटाखा व्यापारी के यहां पटाखा स्टॉक का निरीक्षण किया गया। जबकि एसडीएम सिरमौर द्वारा बैकुण्ठपुर में लायसेंसधारी दुकान का निरीक्षण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें