Rewa spot news विंध्यप्रदेश का दर्पण
- विंध्यप्रदेश, मध्यभारत, उत्तरभारत सहित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समाचार का कोश
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा में चल रहे पुनर्घनत्वीकरण योजना के कार्यों की समीक्षा की
नवीन निर्माण कार्यों को प्रस्ताव में शामिल करने के दिए निर्देश
रीवा 08 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारउप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने वल्लभ भवन मंत्रालय में स्थित सभाकक्ष में रीवा ज़िले में सिरमौर चौराहा, बोदा रोड स्थित लोक निर्माण विभाग की 1.22 हेक्टेयर भूमि पर पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत नवीन निर्माण कार्यों की वृहद् समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने निवर्तन और शासकीय निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने योजनांतर्गत प्रस्तावित 26 करोड़ 69 लाख रुपये लागत के शासकीय निर्माण कार्यों के साथ 54 करोड़ 28 लाख रुपये लागत के नवीन कार्यों को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिये। नवीन प्रस्तावित कार्यों में शासकीय संजय गाँधी अस्पताल में 41 करोड़ लागत से नवीन ओपीडी निर्माण सहित सिविल लाइंस स्थित पार्क में विभिन्न सुविधाओं का विकास और सिरमौर चौराहा के फ़्लाइओवर के आरओडब्ल्यू के लिये नगर निगम की दुकानों का विस्थापन कार्य शामिल है। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास और आवास श्री नीरज मंडलोई, आयुक्त म.प्र.गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल श्री चन्द्रमौली शुक्ला उपस्थित थे।
कलेक्टर ने दो बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
रीवा 08 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दो परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। कलेक्टर ने सबसे पहले शासकीय मार्तण्ड विद्यालय क्रमांक दो के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। कक्षा 12वीं की अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र की परीक्षा में 501 विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र में शामिल थे। परीक्षा 14 कक्षों में संचालित पाई गई। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित केन्द्राध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन लेकर परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। जिन शिक्षकों द्वारा स्टाफ रूम के बाक्स में मोबाइल फोन जमा कराए गए हैं उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं, पेयजल तथा शौचालय व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती पाल ने इसके बाद निराला नगर सरस्वती स्कूल में बनाए गए परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस परीक्षा केन्द्र में 436 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल थे। परीक्षा कक्ष में तैनात कई वीक्षकों के पास परिचय पत्र न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि केन्द्राध्यक्ष बिना परिचय पत्र किसी को भी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश न दें। परीक्षा कार्य में तैनात सभी कर्मचारी और शिक्षक अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखें। कलेक्टर ने प्रश्नपत्र को स्ट्रांगरूम से परीक्षा कक्ष तक लेकर आने की प्रक्रिया के संबंध में भी केन्द्राध्यक्ष से जानकारी ली। निरीक्षण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे उनके साथ रहे।
राजस्व महाअभियान में अब तक 12015 प्रकरणों का हुआ निराकरण
रीवा 08 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक जिले भर में तहसील न्यायलयों में सुनवाई करके 10859 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अवधि में नामांतरण के 3676, सीमांकन के 1465, बंटवारा के 1420 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई करके 1156 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। अब तक फौती नामांतरण के 4492 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान अविवादित बंटवारे के 874 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। अभियान के दौरान इनके निराकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है।
उप मुख्यमंत्री रेल परियोजनाओं की 10 फरवरी को करेंगे समीक्षा
रीवा 08 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार संभाग के चार जिलों में ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का निर्माण कार्य जारी है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 10 फरवरी को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में रेल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक दोपहर बाद 3 बजे आरंभ होगी। रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने संबंधित जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा रेलवे परियोजना के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
अपर मुख्य सचिव 12 फरवरी को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से करेंगे समीक्षा
रीवा 08 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए शासन के निर्देशों के अनुरूप संभागीय समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जेएस कंसोटिया को रीवा संभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री कंसोटिया 12 फरवरी को शाम 5 बजे से आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में 5 जनवरी को आयोजित बैठक के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को पालन प्रतिवेदन की अद्यतन जानकारी के साथ कमिश्नर कार्यालय के एनआईसी कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को
रीवा 08 फरवरी 2024.आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर में कक्षा नवीं और ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित की जा रही है। इस संबंध में प्राचार्य मनीष तिवारी ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से नवोदय विद्यालय सिरमौर में आरंभ होगी। सभी उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र, आधार कार्ड तथा एक नीला रंग, काला बाल प्वाइंट पेन तथा रायटिंग पैड के साथ परीक्षा में शामिल हों। परीक्षा का प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट सीबीएसई आईटीईएमएस डॉट एनआईसी डॉट इन से डाउनलोड किया जा सकता है।
उद्यम क्रांति योजना से हर पंचायत में तीन आवेदन पत्र दर्ज कराएं
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 08 फरवरी 2024. शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार का अवसर देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अच्छा अवसर देती है। इस योजना के माध्यम से 50 हजार रुपए से दो करोड़ रुपए तक की ऋण राशि बैंकों के माध्यम से दी जाती है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस योजना के पात्र कम से कम तीन युवाओं के आवेदन पत्र तीन दिवस में दर्ज कराएं। इस योजना में आठवीं उत्तीर्ण या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता तथा 45 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति का आवेदन पत्र तैयार कराया जा सकता है। जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र से योजना के संबंध में पूरी जानकारी लेकर पात्र युवाओं के आवेदन पत्र दर्ज कराएं। आवेदन पत्र दर्ज करने की प्रगति की प्रत्येक सोमवार को टीएल बैठक में समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से सामूहिक विवाह समारोह की तिथियाँ तय
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार जिले में 23 फरवरी से 7 मार्च तक होंगे सामूहिक विवाह समारोह रीवा 08 फरवरी 2024. मुख्यमंत्री कन्यादान तथा निकाह योजना से पात्र कन्या को विवाह के लिए 51 हजार रुपए की राशि दी जाती है। कन्या का विवाह परंपरा के अनुसार विधि विधान से सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न कराया जाता है। जिले भर में नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सामरोह 23 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। जनपद पंचायत रीवा, नगर निगम रीवा तथा नगर परिषद गोविंदगढ़ में 23 मार्च को एवं जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान तथा नगर परिषद गुढ़ में 24 फरवरी को सामूहिक विवाह होंगे। जनपद पंचायत गंगेव तथा नगर परिषद मनगवां में 27 फरवरी एवं जनपद पंचायत नईगढ़ी तथा नगर परिषद नईगढ़ी में 29 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने बताया कि जनपद पंचायत तथा नगर परिषद मऊगंज में एक मार्च को एवं जनपद पंचायत तथा नगर परिषद हनुमना में तीन मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद पंचायत त्योंथर तथा सिरमौर एवं नगर परिषद त्योंथर, चाकघाट, सिरमौर, बैकुण्ठपुर तथा सेमरिया में पाँच मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद पंचायत जवा तथा नगर परिषद डभौरा में सात मार्च को सामूहिक विवाह समारोह होंगे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में निर्धारित तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। पात्र कन्याओं को पंजीयन करके अधिक से अधिक कन्याओं को इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें। सामूहिक विवाह समारोह के लिए भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए सामग्री क्रय तथा अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
मतदाता सूची का अंतिम रूप से किया गया प्रकाशन
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 08 फरवरी 2024. लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का 8 फरवरी को अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 68 सिरमौर, 69 सेमरिया, 70 त्योंथर, 71 मऊगंज, 72 देवतालाब, 73 मनगवां, 74 रीवा तथा 75 गुढ़ की मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन निर्धारित मतदान केन्द्रों में कर दिया गया है। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची की प्रतियाँ प्रदान की।
मतदान दल गठन तथा चुनाव प्रशिक्षण के लिए प्रभारी तथा नोडल अधिकारी तैनात
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 08 फरवरी 2024. आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचन कार्य से जुड़े विभिन्न कार्य संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार मतदान दल तथा मतगणना दल गठन एवं चुनाव प्रशिक्षण के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मतदान दल गठन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष पटेल तथा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत संजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए सहायक नोडल अधिकारी के रूप में प्राध्यापक डॉ एसपी शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय, डीपीसी देवकरण मिश्रा तथा संजय सिंह परिहार वन क्षेत्र पाल को तैनात किया गया है। इनके द्वारा मतदान दल गठन के आदेशों की तामीली, सेक्टर आफीसर, जोनल आफीसर तथा माईक्रो आब्जर्वर की सूची प्रभारी अधिकारी को देना, मतदान तथा मतगणना दलों के रेण्डमाईजेशन, विशेष पुलिस अधिकारियों की तैनाती तथा अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृति की कार्यवाही की जाएगी। निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य प्रशिक्षण होता है। चुनाव प्रशिक्षण के लिए डॉ अमरजीत सिंह प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिए जिला प्रबंधक एसआरएलएम, मोहम्मद इरशाद मंसूरी तथा जिला प्रबंधक एनआरएलएम मृगेन्द्र सिंह गहरवार को तैनात किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा मतदान दल, मतगणना दल, माईक्रो आब्जर्वर तथा निर्वाचन कार्य में तैनात अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने मतदान सामग्री वितरण तथा जमा करने तथा जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लोकसभा निर्वाचन कार्यों के लिए नोडल अधिकारी तैनात
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 08 फरवरी 2024. आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्वाचन से जुड़े कार्य संपन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी तथा नोडल अधिकारी तैनात किए हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाँ सौरभ सोनवणे को मतदाता जागरूकता अभियान, कम्युनिकेशन प्लान मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं तथा डाक मतपत्र प्रबंधन का प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनके अधीन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए सहायक कलेक्टर सोनाली देव को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी तथा सहायक संचालक अनिल कुमार जैन को तैनात किया गया है। इनके द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। जारी आदेश के अनुसार वन मण्डलाधिकारी अनुपम शर्मा को कम्युनिकेशन प्लान का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस दल में सहायक नोडल अधिकारी के रूप में जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे को तैनात किया गया है। इस दल के द्वारा कम्युनिकेशन प्लान तैयार करना, मतदान केन्द्रों तथा शैडो एरिया में संचार की व्यवस्था सुनिश्चित करना, मतदान दिवस में सभी मतदान केन्द्रों से मतदान से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर उसे वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराना एवं अन्य कार्य किए जाएंगे। मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं के लिए अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्हें सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहयोग देंगे। इस दल के द्वारा मतदान केन्द्रों में मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, साफ-सफाई, पेयजल, रैम्प निर्माण, शौचालय की व्यवस्था तथा मतदान केन्द्र में प्रकाश एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री आज आएंगे रीवा
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार रीवा 08 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल 9 फरवरी को रीवा आएंगे। उप मुख्यमंत्री 8 फरवरी को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 9 फरवरी को प्रात: 8.05 बजे रीवा पहुंचेंगे। उप मुख्यमंत्री प्रात: 11 बजे गांव चलो अभियान में ग्राम लौआ, लक्ष्मणपुर तथा सगरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री का दोपहर दो से तीन बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। उप मुख्यमंत्री दोपहर बाद तीन बजे से विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा रात्रि विश्राम रीवा में करेंगे। उप मुख्यमंत्री 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे से मेडिकल कालेज सभाकक्ष में आयोजित मेडिकल कालेज की साधारण सभा की बैठक में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे से कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में रेल परियोजना के भू अर्जन प्रकरणों की समीक्षा करेंगे।
सफलता की कहानी
----------------------------
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचार गुलाब की खेती से अमरेश की आर्थिक स्थिति में हुआ सुधार उद्यानिकी फसलों से किसान हो रहे हैं मालामाल रीवा 08 फरवरी 2024. जिले के किसान परंपरागत खेती के साथ ही अत्याधुनिक ढंग से कृषि व उद्यानिकी की फसलें लेकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर रहे हैं। रीठी गांव के युवा किसान अमरेश कुमार पटेल गुलाब की खेती से प्रतिमाह 60 हजार रुपए से अधिक कमा रहे हैं। अमरेश ने रीठी गांव में 2016 वर्गमीटर में उद्यान विभाग के सहयोग से पाली हाउस का निर्माण कराया और उसमें गुलाब की खेती शुरू की। अमरेश प्रतिमाह 60 हजार रुपए से अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। उनके यहाँ के उत्पादित गुलाब रीवा के अतिरिक्त दिल्ली, बनारस व लखनऊ जाते हैं। अमरेश कहते हैं कि आधुनिक खेती मुनाफे का धंधा है। इसे अपनाकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकते हैं।
सफलता की कहानी
----------------------------
आ
आचार्य आशीष मिश्र //ब्यूरो प्रमुख//फतवा समाचारजीविका फ्रेस (सब्जी की दुकान) ने निशा साहू की किस्मत बदली निशा के जीवनशैली में आया परिवर्तन रीवा 08 फरवरी 2024. जिले के रायपुर कर्चुलियान की रहने वाली निशा साहू की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह अपने पति के साथ मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। इसी बीच निशा को स्वसहायता समूह से जुड़ने का अवसर मिला और अब वह आजीविका फ्रेस (सब्जी की दुकान) से प्रतिमाह 13 से 15 हजार रुपए कमा रही है। मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर निशा समूह से अभी तक आठ हजार रुपए की उधारी ले चुकी है जिसे वह जमा भी कर रही है। इन्हीं पैसों से निशा ने सब्जी की दुकान खोली जो चल निकली और अब वह इससे प्रतिमाह 13 से 15 हजार रुपए की आमदनी कर रही हैं। निशा के पति भी अलग व्यवसाय करने लगे। निशा की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में आमूल चूल परिवर्तन हुआ। उसके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ने लगे और उसकी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन आया। निशा कहती है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हम गरीबों की चिंता की। इसलिए हम समूह से जुड़कर लाभ कमा रहे हैं। वह अन्य महिलाओं से भी समूह से जुड़ने की अपील करते हुए कहती हैं कि परिवर्तन लाना है तो समूह से अच्छा कोई माध्यम नहीं है। निशा का मोबाइल नम्बर 7898579711 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें